राहुल गाँधी और कॉन्ग्रेस राफ़ेल के प्रेम में तो पहले से ही डूबे थे। लेकिन इको-सिस्टम की मजबूरी के कारण मीडिया कैसे पीछे रहती! सब-के-सब कूदी मार दिए। तर्क-पे-तर्क का दौर चला। सैकड़ों छपे, हजारों दिखे।
ऐसे में द हिन्दू के एन राम भी अपनी बेचैनी कब तक छिपाते? लिख मारे। वो भी लंबा लिखे। लेकिन कर गए फ़र्ज़ीवाड़ा। ऐसे में रिवाल्डो भैया कहाँ किसी को छोड़ने वाले! वीडियो बना के सबको खजूर वाली Data-कृत छड़ी से सोंट के सूजा दिए हैं।
रिवाल्डो के और वीडियो देखने के लिए आप उनसे जुड़ सकते हैं इन जगहों पर:
ट्वीटर : https://twitter.com/Nitin_Rivaldo
फ़ेसबुक : https://www.facebook.com/Nitin.Rivaldo
इंस्टाग्राम : https://www.instagram.com/nitin.rivaldo