Wednesday, September 18, 2024
Homeविविध विषयधर्म और संस्कृतिझेलम से रेत निकाल रहे थे मजदूर, सिंहासन पर विराजमान-हाथ में कमल लिए देवी...

झेलम से रेत निकाल रहे थे मजदूर, सिंहासन पर विराजमान-हाथ में कमल लिए देवी दुर्गा की 1300 साल पुरानी मूर्ति मिली

यह पहली बार नहीं है जब बडगाम इलाके में दुर्गा की मूर्ति मिली है। इससे पहले सितंबर में भी काले पत्थर से बनी देवी दुर्गा की एक मूर्ति मिली थी।

जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में मंगलवार (30 नवंबर 2021) को सातवीं सदी की देवी दुर्गा की एक मूर्ति मिली। यह मूर्ति काले पत्थर से निर्मित है। पुलिस के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। यह मूर्ति खग इलाके से बरामद हुई है। बताया जा रहा है कि माँ दुर्गा की यह मूर्ति 1300 साल पुरानी है। श्रीनगर के पांडथरेथन इलाके में झेलम नदी से रेत निकालते समय मजदूरों को यह मूर्ति मिली।

अधिकारियों ने कहा कि मूर्ति परीक्षण के लिए अभिलेखागार, पुरातत्व और संग्रहालय विभाग के अधिकारियों को बुलाया गया था। परिक्षण के बाद उन्होंने बताया कि यह मूर्ति देवी दुर्गा की है और लगभग 7वीं शताब्दी की है। सिंह सिंहासन पर विराजमान माँ दुर्गा की यह मूर्ति थोड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है। मूर्ति में माँ दुर्गा की बाईं भुजा गायब है। इस मूर्ति पर गांधार कला विद्यालय का प्रभाव लग रहा है और इसके दाहिने हाथ में कमल है। बरामद मूर्ति को अभिलेखागार, पुरातत्व और संग्रहालय विभाग के उप निदेशक मुश्ताक अहमद बेग को सौंप दिया गया।

पुलिस ने कहा, “परीक्षण के दौरान पता चला कि बरामद की गई मूर्तिकला लगभग 7वीं-8वीं ई. (लगभग 1300 वर्ष) की है। मूर्ति12″x8″ आकार की है, जिसे काले पत्थर में उकेरा गया है, जिसमें देवी दुर्गा सिंह सिंहासन पर विराजमान हैं।” गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब बडगाम इलाके में दुर्गा की मूर्ति मिली है। इससे पहले सितंबर में भी काले पत्थर से बनी देवी दुर्गा की एक मूर्ति मिली थी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

हिरोइन को अगवा कर कार में 2 घंटे दरिंदगी, ब्लैकमेल करने को बनाई Video… यौन शोषण के जिस केस के बाद बनी हेमा कमिटी,...

यौन शोषण के जिस मामले के बाद जस्टिस हेमा कमेटी का गठन किया गया था, उस घटना के मुख्य आरोपित एक्टर सुनील एनएस उर्फ पल्सर सुनी को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी है।

पेजर ब्लास्ट से 500+ की गई आँख, फिर भी क्यों इस्तेमाल करता है हिजबुल्लाह, हमास के आतंकी ऐसे हमलों से कितने महफूज: जानिए सब...

हिजबुल्लाह द्वारा पेजर का इस्तेमाल किए जाने के पीछे कारण है कि इसमें भेजे जाने वाले संदेश और उसे भेजने वाले को ट्रैक नहीं किया जा सकता।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -