Thursday, June 19, 2025
Homeफ़ैक्ट चेकसोशल मीडिया फ़ैक्ट चेक'अमेरिका की उप-राष्ट्रपति ने राहुल गाँधी से फोन पर की बात, दुनिया मानती है...

‘अमेरिका की उप-राष्ट्रपति ने राहुल गाँधी से फोन पर की बात, दुनिया मानती है अगला PM’: कॉन्ग्रेस इकोसिस्टम के साथ-साथ मीडिया ने चलाई खबर, जानें क्या है सच

मोदी विरोधी ट्वीट्स करने वाले गरुराज अनजान ने इसे एक बदलाव करार दिया। कॉन्ग्रेस के एक अन्य कट्टर समर्थक प्रह्लाद दलवाड़ी ने तो राहुल गाँधी को 'भारत का शैडो प्रधानमंत्री' तक करार दिया।

कॉन्ग्रेस का इकोसिस्टम कह रहा है कि अमेरिका की उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस ने कॉन्ग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी से मुलाकात की है। कॉन्ग्रेस से जुड़े हैंडलों के अलावा पार्टी समर्थक पत्रकार भी ऐसा ही दावा कर रहे हैं। यहाँ तक कि कई मीडिया संस्थानों ने भी इस रिपोर्ट को जम कर चलाया। द इकोनॉमिक टाइम्स’, ‘टाइम्स नाउ’, NDTV ‘द फ़ेडरल न्यूज़’, ‘डेक्कन हेराल्ड’, Outlook, ‘ABP न्यूज़’ और ‘टेलीग्राफ इंडिया’ ने इस खबर को शेयर किया।

कई मीडिया संस्थानों ने चलाई कमला हैरिस के राहुल गाँधी से बात करने की खबर

इतना ही नहीं, कॉन्ग्रेस के कई नेताओं ने भी इस खबर को शेयर किया। खुद को लेखक बताने वाले हर्ष तिवारी ने दावा किया कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद राहुल गाँधी का कद काफी बढ़ गया है, दुनिया उन्हें अगले प्रधानमंत्री के रूप में देख रही है। इंदिरा गाँधी के कट्टर समर्थक रविंदर कपूर ने भी इस रिपोर्ट को शेयर किया। कॉन्ग्रेस के सबसे वफादार पत्रकार आदेश रावल ने भी यही दावा किया। ‘कॉन्ग्रेस टास्कफोर्स’ से जुड़े अंकित मयंक ने लिखा कि LoP बनने के बाद राहुल गाँधी के लिए किसी देश के बड़े नेता से ये पहली बातचीत है।

नागालैंड की कॉन्ग्रेस नेता वेनिशा G कीबा ने भी इस दावे को दोहराया। मोदी विरोधी ट्वीट्स करने वाले गरुराज अनजान ने इसे एक बदलाव करार दिया। कॉन्ग्रेस के एक अन्य कट्टर समर्थक प्रह्लाद दलवाड़ी ने तो राहुल गाँधी को ‘भारत का शैडो प्रधानमंत्री’ तक करार दिया। ‘ABP न्यूज़’ के आशीष सिंह भी ये दावा करने वालों में शामिल रहे। ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ के राजनीतिक संपादक विनोद शर्मा ने तो ये तक लिख दिया कि ‘चंपू मीडिया’ इस पर कुछ नहीं कह रहा है, केवल आपातकाल की रट लगा रहा है।

अब हम आपको इस दावे की सच्चाई बताते हैं। असल में राहुल गाँधी से कमरा हैरिस ने कोई बातचीत नहीं की है। अमेरिका की उप-राष्ट्रपति की वेबसाइट पर भी इस संबंध में कुछ उपलब्ध नहीं है, न ही अमेरिकी मीडिया ने ऐसा कुछ चलाया है। अमेरिका में समाचार एजेंसी PTI के चीफ कॉरेस्पोंडेंट ललित K झा ने अमेरिकी उप-राष्ट्रपति कार्यालय से बात की। अमेरिकी वाईस प्रेसिडेंट ऑफिस ने कहा है कि ये खबर गलत है। इधर कॉन्ग्रेस समर्थक फर्जी खबर पर लहालोट हुए जा रहे थे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

ऐसी कौन सी डॉक्टरी पढ़ाता है ईरान जो शिया मुल्क की दौड़ लगाते हैं कश्मीरी, 100+ छात्रों को आर्मेनिया के रास्ते निकाला: इजरायली हमलों...

भारत ने अपने नागरिकों को युद्धग्रस्त ईरान से निकालने के लिए 'ऑपरेशन सिन्धु' लॉन्च किया है। भारत ने अपने 100+ नागरिकों को निकाल भी लिया है।

प्रेस की छीनी आजादी, न्यायालय को कर दिया पंगु, लाखों जेल में डाले: जिस कॉन्ग्रेस ने लगाई इमरजेंसी, वो अब लोकतंत्र के लिए लड़ने...

आपातकाल के समय नरेंद्र मोदी ने लोकतंत्र की रक्षा में अहम भूमिका निभाई, वहीं कॉन्ग्रेस आज उन्हें फासीवादी कहकर इतिहास को उल्टा दिखा रही है।
- विज्ञापन -