Wednesday, October 16, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयपिता सबसे क्रूर, सबसे निर्दयी... दुनिया के सबसे अमीर आदमी की ट्रांसजेंडर बेटी का...

पिता सबसे क्रूर, सबसे निर्दयी… दुनिया के सबसे अमीर आदमी की ट्रांसजेंडर बेटी का पहला इंटरव्यू, बताया- एलन मस्क नहीं बनने दे रहे थे लड़की इसलिए उनसे नफरत है

विवियन का कहना है कि उन्होंने मस्क को कोई धोखा नहीं दिया। मस्क को मालूम था कि विवियन अपना जेंडर बदलवा रही हैं। विवियन के अनुसार इंटरव्यू में ये बात कहकर हद पार कर दी गई है ट्रीटमेंट के लिए मस्क को बरगलाया गया।

दुनिया के सबसे अमीर उद्योगपति एलन मस्क ने पिछले दिनों ‘वोक माइंड वायरस’ पर अपनी बात रखी थी। इसमें उन्होंने अपनी ट्रांसजेंडर बेटी विवियन विलियम्स का जिक्र भी किया था। इस इंटरव्यू को मीडिया में हर जगह जगह मिली जिसके बाद 20 साल की विवियन विलियम्स मीडिया के सामने आईं और उन्होंने अपने पिता के इंटरव्यू पर प्रतिक्रिया दी।

अमेरिकी मीडिया NBC न्यूज से बात करते हुए 20 साल की विवियन जेन्ना विलियम्स ने अपने पिता को निर्दयी और क्रूर कहा। साथ ही बताया कि मस्क कभी मानते नहीं थे कि वो विवियन में लड़की वाले गुण हैं। उन्होंने बतायास “मस्क ने कहा था कि मैं एक लड़की नहीं हूँ। मैं उनके लिए मर चुकी हूँ। यह कहकर उन्होंने हद पार कर दी। अगर वे लाखों लोगों के सामने झूठ बोलेंगे तो मैं इसे बर्दाश्त नहीं करूँगी।”

विवियन का कहना है कि उन्होंने मस्क को कोई धोखा नहीं दिया। मस्क को मालूम था कि विवियन अपना जेंडर बदलवा रही हैं। विवियन के अनुसार इंटरव्यू में ये बात कहकर हद पार कर दी गई है ट्रीटमेंट के लिए मस्क को बरगलाया गया। अपने बचपन को याद करते हुए विवियन ने कहा, “मस्क कभी भी एक अच्छे पिता नहीं रहे। उन्होंने कभी हमारा साथ नहीं दिया। मुझे और मेरे भाई-बहनों को मां के पास छोड़ दिया था। वे जब भी मिलते थे तो हमसे बुरा व्यवहार करते थे। हमेशा चिल्लाते रहते थे। वे लापरवाह थे। उनका ध्यान सिर्फ खुद पर रहता था।”

विवियन ने इंटरव्यू में कहा कि वह बचपन से ही एक लड़की जैसा महसूस करती थीं। इस पर मस्क ने उन्हें कई बार प्रताड़ित भी किया था। मस्क उसे बार-बार लड़कों की तरह रहने का दबाव डालते थे। आगे विवियन ने कहा,  वे अपने पिता से कोई संपर्क नहीं रखना चाहती हैं। वे 20 साल की हैं और अपने फैसले खुद ले सकती हैं। 

उन्होंने कहा कि 2020 में जब वो 16 साल की थी जब वो अपना इलाज कराना चाहती थीं लेकिन माता-पिता दोनों की अनुमति इसके लिए जरूरी थी। माँ सपोर्टिव थीं, मगर मस्क कभी साथ देने को तैयार नहीं थे। महामारी के वक्त उन्हें मौका मिला कि वो मस्क की क्रूरता से पीछा छुड़ा लें। बाद में उन्होंने किया भी ऐसा ही।

मालूम हो कि 2022 में विवियन ने अपना जेंडर बदलवाया था। इसके बाद भी उन्होंने यही बयान दिया था कि वे अपने पिता एलन मस्क से कोई रिश्ता नहीं रखना चाहती हैं। विवियन ने अपने नाम से मस्क हटाकर माँ का सरनेम लगाया और कहा था कि वो अपनी माँ से प्यार करती हैं। पिता क्रूर और निर्दयी हैं।

बता दें कि पिछले दिनों मस्क ने एक इंटरव्यू में बेटे के लिंग परिवर्तन को लेकर कहा था कि उन्हें पूरी तरह सूचित नहीं किया गया था कि ट्रीटमेंट के क्या दुष्परिणाम हो सकते हैं। ‘लिंग की पुष्टि’ किए जाने की अवधारणा को उन्होंने एक ‘भयानक प्रथा’ करार दिया। उनका मानना है कि वो अपने बेटा खो चुके हैं, उनके बेटे को मार डाला जा चुका है। उन्होंने इसे ‘Woke Mind Virus’ का दुष्प्रभाव बताते हुए कहा कि वो इसे खत्म कर देंगे। इसी के बाद उनकी बेटी का यह इंटरव्यू सामने आया है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

बच्चे के सामने सेक्स करना POCSO का अपराध, नंगा होना माना जाएगा यौन उत्पीड़न के बराबर: केरल हाई कोर्ट का फैसला, जानिए क्या है...

केरल हाई कोर्ट ने कहा है कि किसी नाबालिग के सामने नग्न होकर सेक्स करना POCSO के तहत अपराध की श्रेणी में आता है।

कार में बैठ गरबा सुन रहे थे RSS कार्यकर्ता, इस्लामी कट्टरपंथियों की भीड़ ने घेर कर किया हमला: पीड़ित ने ऑपइंडिया को सुनाई आपबीती

गुजरात के द्वारका जिले में आरएसएस स्वयंसेवक पर हमला हुआ, जिसकी गलती सिर्फ इतनी थी कि वह अपनी कार में गरबा सुन रहा था।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -