कोर्ट ने ड्रग्स केस में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत 8 आरोपितों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं आर्यन खान की जमानत याचिका पर सुनवाई शुक्रवार (8 अक्टूबर, 2021) की सुबह 11 बजे की जाएगी। इसके पहले एनसीबी ने अदालत से आर्यन खान और 7 आरोपितों की रिमांड 11 अक्टूबर तक बढ़ाने की माँग की थी। उनका कहना था कि इस मामले में NCB अभी भी कई जगहों पर छापे मार रही है और इसलिए इन आरोपितों का उनकी कस्टडी में होना जरूरी है। हालाँकि कोर्ट ने आर्यन खान को 14 दिन के न्यायिक हिरासत में भेजने का निर्णय लिया है। वहीं कोर्ट ने एनसीबी से अपना जवाब दाखिल करने के लिए भी कहा है।
#UPDATE | Mumbai court sends Aryan Khan, Arbaz Merchant and 6 others to judicial custody for 14 days in drugs seizure at cruise ship
— ANI (@ANI) October 7, 2021
Court says the case will now be heard by special NDPS court https://t.co/8rqko8epsc
साथ ही कोर्ट ने कहा है कि इस मामले की सुनवाई अब स्पेशल NDPS कोर्ट द्वारा की जाएगी। कोर्ट में सतीश मानेशिंदे ने आर्यन खान का पक्ष रखा था। उन्होंने न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के कोर्ट के फैसले के बाद जमानत की अर्जी दाखिल की है। जमानत याचिका पर कोर्ट ने कहा कि वो इसपर कल यानी शुक्रवार को सुबह 11 बजे सुनवाई करेंगे। न्यायिक हिरासत के बाद आज गुरुवार (7 अक्टूबर, 2021) की रात भी आर्यन खान समेत सभी 8 आरोपितों की रात एनसीबी के दफ्तर में कटेगी क्योंकि रात में जेल में नए आरोपितों को नहीं लिया जाता हैl
#WATCH | NCB takes actor Shah Rukh Khan’s son Aryan to its office in Mumbai after producing him before Esplanade Magistrate court, which sent him & 7 others to judicial custody for 14-day in a drugs case
— ANI (@ANI) October 7, 2021
Aryan Khan will file a bail petition before the court tomorrow pic.twitter.com/1lG3QcL1U8
इस मामले में NCB के वकील अनिल सिंह ने कहा कि NCB द्वारा गिरफ़्तार किए गए अर्चित कुमार ने पूछताछ में आर्यन खान और अरबाज मर्चेंट का नाम लिया है। ऐसे में सभी को साथ बैठाकर पूछताछ करना ज़रूरी है। एनसीबी की माँग पर आर्यन खान के वकील सतीश मानशिंदे ने सवाल किया कि आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और अर्चित कुमार को साथ में बैठाकर बुधवार को पूछताछ क्यों नहीं किया गया? अर्चित कुमार की गिरफ़्तारी तो हो चुकी थी। उन्होंने कहा, “पाँच दिनों की कस्टडी में रहने और पूछताछ के दौरान कोई बात सामने नहीं आई तब NCB को फिर से आर्यन की कस्टडी क्यों चाहिए? आगे अगर NCB को कुछ जाँच में मिलता है तो आर्यन को फिर बुला सकती है।”
#UPDATE | Party on cruise ship case: The accused will be kept in NCB office in judicial custody till tomorrow because jail would not accept new inmates at this hour
— ANI (@ANI) October 7, 2021
वहीं एनसीबी के वकील विशेष लोक अभियोजक (एसपीपी) अद्वैत सेठना ने ड्रग्स केस से जुड़े एक अन्य मामले की सुनवाई के दौरान भी दावा किया कि पवई में पकड़े गए आरोपित अर्चित कुमार से आर्यन के नेक्सेस मिले हैं। आमने सामने पूछताछ करनी है इसलिए आर्यन की कस्टडी दी जाए। बात दें कि अर्चित कुमार को 9 अक्टूबर तक अदालत ने हिरासत में भेज दिया है। अद्वैत सेठना ने कहा कि अर्चित कुमार के घर से 2.6 ग्राम गाँजा जप्त किया गया है। वहीं अर्चित के वकील ने कहा कि NCB का दावा झूठा है। अर्चित की गिरफ्तारी अवैध है। मेरे पास सीसीटीवी फुटेज है और मैं इसे रिकॉर्ड पर रखने जा रहा हूँ।
गौरतलब है कि बीते दिनों NCB ने आर्यन सहित 11 लोगों को ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया था। इनमें उनके दोस्त अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा का भी नाम शामिल है। खुफिया जानकारी के आधार पर एनसीबी की एक टीम ने अपने क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े के नेतृत्व में 2 अक्टूबर की शाम को गोवा जाने वाले ‘कॉर्डेलिया क्रूज़’ पर छापा मारा था। इस छापेमारी में कुछ लोगों के पास से नशीले पदार्थ बरामद किए थे। एनसीबी का कहना है कि छापेमारी में 13 ग्राम कोकीन, पाँच ग्राम एमडी (मेफोड्रोन), 21 ग्राम चरस और एक्स्टेसी की 22 गोलियाँ एवं 1.33 लाख रुपए नकद जब्त किए गए थे।