Thursday, April 25, 2024
Homeविविध विषयमनोरंजनशाहरुख खान के बेटे आर्यन समेत 8 आरोपितों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत...

शाहरुख खान के बेटे आर्यन समेत 8 आरोपितों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया, आमने-सामने बैठाकर होगी पूछताछ

एनसीबी ने अदालत से आर्यन खान और 7 आरोपितों की रिमांड 11 अक्टूबर तक बढ़ाने की माँग की थी। उनका कहना था कि इस मामले में NCB अभी भी कई जगहों पर छापे मार रही है और इसलिए इन आरोपितों का उनकी कस्टडी में होना जरूरी है।

कोर्ट ने ड्रग्स केस में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत 8 आरोपितों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं आर्यन खान की जमानत याचिका पर सुनवाई शुक्रवार (8 अक्टूबर, 2021) की सुबह 11 बजे की जाएगी। इसके पहले एनसीबी ने अदालत से आर्यन खान और 7 आरोपितों की रिमांड 11 अक्टूबर तक बढ़ाने की माँग की थी। उनका कहना था कि इस मामले में NCB अभी भी कई जगहों पर छापे मार रही है और इसलिए इन आरोपितों का उनकी कस्टडी में होना जरूरी है। हालाँकि कोर्ट ने आर्यन खान को 14 दिन के न्यायिक हिरासत में भेजने का निर्णय लिया है। वहीं कोर्ट ने एनसीबी से अपना जवाब दाखिल करने के लिए भी कहा है।

साथ ही कोर्ट ने कहा है कि इस मामले की सुनवाई अब स्पेशल NDPS कोर्ट द्वारा की जाएगी। कोर्ट में सतीश मानेशिंदे ने आर्यन खान का पक्ष रखा था। उन्होंने न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के कोर्ट के फैसले के बाद जमानत की अर्जी दाखिल की है। जमानत याचिका पर कोर्ट ने कहा कि वो इसपर कल यानी शुक्रवार को सुबह 11 बजे सुनवाई करेंगे। न्यायिक हिरासत के बाद आज गुरुवार (7 अक्टूबर, 2021) की रात भी आर्यन खान समेत सभी 8 आरोपितों की रात एनसीबी के दफ्तर में कटेगी क्योंकि रात में जेल में नए आरोपितों को नहीं लिया जाता हैl

इस मामले में NCB के वकील अनिल सिंह ने कहा कि NCB द्वारा गिरफ़्तार किए गए अर्चित कुमार ने पूछताछ में आर्यन खान और अरबाज मर्चेंट का नाम लिया है। ऐसे में सभी को साथ बैठाकर पूछताछ करना ज़रूरी है। एनसीबी की माँग पर आर्यन खान के वकील सतीश मानशिंदे ने सवाल किया कि आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और अर्चित कुमार को साथ में बैठाकर बुधवार को पूछताछ क्यों नहीं किया गया? अर्चित कुमार की गिरफ़्तारी तो हो चुकी थी। उन्होंने कहा, “पाँच दिनों की कस्टडी में रहने और पूछताछ के दौरान कोई बात सामने नहीं आई तब NCB को फिर से आर्यन की कस्टडी क्यों चाहिए? आगे अगर NCB को कुछ जाँच में मिलता है तो आर्यन को फिर बुला सकती है।”

वहीं एनसीबी के वकील विशेष लोक अभियोजक (एसपीपी) अद्वैत सेठना ने ड्रग्स केस से जुड़े एक अन्य मामले की सुनवाई के दौरान भी दावा किया कि पवई में पकड़े गए आरोपित अर्चित कुमार से आर्यन के नेक्सेस मिले हैं। आमने सामने पूछताछ करनी है इसलिए आर्यन की कस्टडी दी जाए। बात दें कि अर्चित कुमार को 9 अक्टूबर तक अदालत ने हिरासत में भेज दिया है। अद्वैत सेठना ने कहा कि अर्चित कुमार के घर से 2.6 ग्राम गाँजा जप्त किया गया है। वहीं अर्चित के वकील ने कहा कि NCB का दावा झूठा है। अर्चित की गिरफ्तारी अवैध है। मेरे पास सीसीटीवी फुटेज है और मैं इसे रिकॉर्ड पर रखने जा रहा हूँ।

गौरतलब है कि बीते दिनों NCB ने आर्यन सहित 11 लोगों को ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया था। इनमें उनके दोस्त अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा का भी नाम शामिल है। खुफिया जानकारी के आधार पर एनसीबी की एक टीम ने अपने क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े के नेतृत्व में 2 अक्टूबर की शाम को गोवा जाने वाले ‘कॉर्डेलिया क्रूज़’ पर छापा मारा था। इस छापेमारी में कुछ लोगों के पास से नशीले पदार्थ बरामद किए थे। एनसीबी का कहना है कि छापेमारी में 13 ग्राम कोकीन, पाँच ग्राम एमडी (मेफोड्रोन), 21 ग्राम चरस और एक्स्टेसी की 22 गोलियाँ एवं 1.33 लाख रुपए नकद जब्त किए गए थे।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

माली और नाई के बेटे जीत रहे पदक, दिहाड़ी मजदूर की बेटी कर रही ओलम्पिक की तैयारी: गोल्ड मेडल जीतने वाले UP के बच्चों...

10 साल से छोटी एक गोल्ड-मेडलिस्ट बच्ची के पिता परचून की दुकान चलाते हैं। वहीं एक अन्य जिम्नास्ट बच्ची के पिता प्राइवेट कम्पनी में काम करते हैं।

कॉन्ग्रेसी दानिश अली ने बुलाए AAP , सपा, कॉन्ग्रेस के कार्यकर्ता… सबकी आपसे में हो गई फैटम-फैट: लोग बोले- ये चलाएँगे सरकार!

इंडी गठबंधन द्वारा उतारे गए प्रत्याशी दानिश अली की जनसभा में कॉन्ग्रेस और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
417,000SubscribersSubscribe