Friday, November 15, 2024
Homeविविध विषयमनोरंजन'83' के ट्रेलर में भारत की जीत पर जश्न मनाते 'सच्चा मुस्लिम' देखा क्या?...

’83’ के ट्रेलर में भारत की जीत पर जश्न मनाते ‘सच्चा मुस्लिम’ देखा क्या? लोगों ने ‘सचिन’ को भी पहचाना: इनकी भूमिका में हैं दीपिका

वहीं इसके एक दृश्य में इस्लामी टोपी पहने एक मुस्लिम बुजुर्ग को भी भारत की जीत का जश्न मनाते हुए दिखाया गया है। कबीर खान की इस फिल्म में उक्त मुस्लिम बुजुर्ग भारतीय क्रिकेट टीम को किस देता हुआ नजर आता है।

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म ’83’ का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। इसमें 1983 क्रिकेट विश्व कप की कहानी दिखाई गई है। अधिकतर लोग इसमें कपिल देव की भूमिका निभाने के लिए रणवीर सिंह की तारीफ़ कर रहे हैं। इसमें उस समय भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों सुनील गावस्कर, कीर्ति आज़ाद, कृष्णमाचारी श्रीकांत, मदन लाल और रवि शास्त्री जैसे खिलाड़ियों को भी दिखाया गया है। फिल्म के निर्देशक कबीर खान हैं, जिन्होंने ‘बजरंगी भाईजान (2015)’, ‘एक था टाइगर (2012)’ और ‘न्यूयॉर्क (2009)’ जैसी बॉक्स ऑफिस पर सफल फ़िल्में बनाई हैं।

क्या आपको पता है कि इस फिल्म के एक दृश्य में सचिन तेंदुलकर को भी दिखाया गया है, जो तब काफी छोटे थे। असल में ट्रेलर के एक दृश्य में घुँघराले बालों वाले छोटे सचिन तेंदुलकर को अपने भाई के कंधे पर बैठ कर मैच में जीत का जश्न मनाते हुए देखा गया है। कुछ फैंस ने इसे स्पॉट करने के बाद शेयर भी किया। असल में 1983 के विश्व कप में भारतीय टीम की जीत का सचिन तेंदुलकर के दिलोंदिमाग पर गहरा असर था और क्रिकेटर बनने की इच्छा भी इसी से प्रबल हुई।

वहीं इसके एक दृश्य में इस्लामी टोपी पहने एक मुस्लिम बुजुर्ग को भी भारत की जीत का जश्न मनाते हुए दिखाया गया है। कबीर खान की इस फिल्म में उक्त मुस्लिम बुजुर्ग भारतीय क्रिकेट टीम को किस देता हुआ नजर आता है। वैसे भारतीय फिल्मों में ‘अच्छा मुस्लिम’ या ‘सच्चा मुस्लिम’ वाला कॉन्सेप्ट नया नहीं है। लेकिन, हाल के दिनों में जिस तरह मुस्लिम भीड़ ने कई जगह T20 विश्व कप में पाकिस्तान की जीत और भारत की हार का जश्न मनाया, उस माहौल में ये दृश्य चर्चा करने लायक है।

इस फिल्म में उस मैच को खास कर के पेश किया जाएगा, जिसमें कपिल देव ने मात्र 138 गेंदों में 175 रनों की शानदार पारी खेली थी। 1983 क्रिकेट विश्व कप का ये 20वाँ मैच था, जिसमें भारत और जिम्बाब्वे भिड़े थे। इस मैच में भारतीय टीम को जीतना ज़रूरी है, लेकिन पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 9 रनों पर इसके 4 विकेट गिर गए थे। सुनील गावस्कर और के श्रीकांत जैसे दिग्गज ओपनर्स खाता तक नहीं खोल पाए थे। ऐसे में कपिल देव ने न सिर्फ 16 चौकों और 6 छक्कों से भरी एक आतिशी पारी खेली, बल्कि दूसरी पारी में गेंदबाजी करते हुए एक विकेट भी झटका।

कई लोगों ने कहा कि ’83’ का ट्रेलर देख कर उनके रोंगटे खड़े हो गए, तो कइयों ने कहा कि आज जब पूरे देश में क्रिकेट को लेकर इतनी दीवानगी है तो ऐसे समय में आज की पीढ़ी को 1983 विश्व कप की कहानी बताई जानी चाहिए। फिल्म समीक्षकों ने इस फिल्म की कमाई को लेकर भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि ये बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी। प्रशंसकों ने तस्वीरें शेयर कर बताया कि कैसे वास्तविक घटनाओं का इस फिल्म में सही चित्रण किया गया है और रणवीर सिंह ने अपनी अभिनय क्षमता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।

पंकज त्रिपाठी ने इस फिल्म में पीआर मान सिंह का किरदार अदा किया है, जो उस समय टीम के मैनेजर थे। सुनील गावस्कर की भूमिका में ताहिर राज भसीन, कृष्णमाचारी श्रीकांत की भूमिका में जीवा, मोहिंदर अमरनाथ की भूमिका में साकिब सलीम, यशपाल शर्मा की भूमिका में जतिन सरना, संदीप पाटिल की भूमिका में चिराग पाटिल, मदन लाल की भूमिका में हार्डी संधू, सैयद किरमानी की भूमिका में साहिल खट्टर और फारुख इंजीनियर की भूमिका में बोमन ईरानी 24 दिसंबर, 2021 को रिलीज हो रही इस फिल्म में दिखाई देंगे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कश्मीर को बनाया विवाद का मुद्दा, पाकिस्तान से PoK भी नहीं लेना चाहते थे नेहरू: अमेरिकी दस्तावेजों से खुलासा, अब 370 की वापसी चाहता...

प्रधानमंत्री नेहरू पाकिस्तान के साथ सीमा विवाद सुलझाने के लिए पाक अधिकृत कश्मीर सौंपने को तैयार थे, यह खुलासा अमेरिकी दस्तावेज से हुआ है।

‘छिछोरे’ कन्हैया कुमार की ढाल बनी कॉन्ग्रेस, कहा- उन्होंने किसी का अपमान नहीं किया: चुनावी सभा में देवेंद्र फडणवीस की पत्नी को लेकर की...

कन्हैया ने फडणवीस पर तंज कसते हुए कहा, "हम धर्म बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं और डेप्युटी सीएम की पत्नी इंस्टाग्राम पर रील बना रही हैं।"

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -