रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म ’83’ का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। इसमें 1983 क्रिकेट विश्व कप की कहानी दिखाई गई है। अधिकतर लोग इसमें कपिल देव की भूमिका निभाने के लिए रणवीर सिंह की तारीफ़ कर रहे हैं। इसमें उस समय भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों सुनील गावस्कर, कीर्ति आज़ाद, कृष्णमाचारी श्रीकांत, मदन लाल और रवि शास्त्री जैसे खिलाड़ियों को भी दिखाया गया है। फिल्म के निर्देशक कबीर खान हैं, जिन्होंने ‘बजरंगी भाईजान (2015)’, ‘एक था टाइगर (2012)’ और ‘न्यूयॉर्क (2009)’ जैसी बॉक्स ऑफिस पर सफल फ़िल्में बनाई हैं।
क्या आपको पता है कि इस फिल्म के एक दृश्य में सचिन तेंदुलकर को भी दिखाया गया है, जो तब काफी छोटे थे। असल में ट्रेलर के एक दृश्य में घुँघराले बालों वाले छोटे सचिन तेंदुलकर को अपने भाई के कंधे पर बैठ कर मैच में जीत का जश्न मनाते हुए देखा गया है। कुछ फैंस ने इसे स्पॉट करने के बाद शेयर भी किया। असल में 1983 के विश्व कप में भारतीय टीम की जीत का सचिन तेंदुलकर के दिलोंदिमाग पर गहरा असर था और क्रिकेटर बनने की इच्छा भी इसी से प्रबल हुई।
No iconic moment in Indian Cricket without a reference to the God @sachin_rt . In #83Trailer A glimpse referring to young Sachin. The inspiring victory of India was said to be the driving factor for his entry into the Cricketing arena. The rest is history pic.twitter.com/EdU2oNtD7P
— VeRRRma (@Pradeep_v123) November 30, 2021
वहीं इसके एक दृश्य में इस्लामी टोपी पहने एक मुस्लिम बुजुर्ग को भी भारत की जीत का जश्न मनाते हुए दिखाया गया है। कबीर खान की इस फिल्म में उक्त मुस्लिम बुजुर्ग भारतीय क्रिकेट टीम को किस देता हुआ नजर आता है। वैसे भारतीय फिल्मों में ‘अच्छा मुस्लिम’ या ‘सच्चा मुस्लिम’ वाला कॉन्सेप्ट नया नहीं है। लेकिन, हाल के दिनों में जिस तरह मुस्लिम भीड़ ने कई जगह T20 विश्व कप में पाकिस्तान की जीत और भारत की हार का जश्न मनाया, उस माहौल में ये दृश्य चर्चा करने लायक है।
कबीर खान की #83Trailer में दिखाया गया है कि किस तरह एक 'सच्चा मुसलमान' भारतीय टीम की जीत पर जश्न मनाता है। pic.twitter.com/gTLaxpcR2m
— Anupam K Singh (@anupamnawada) November 30, 2021
इस फिल्म में उस मैच को खास कर के पेश किया जाएगा, जिसमें कपिल देव ने मात्र 138 गेंदों में 175 रनों की शानदार पारी खेली थी। 1983 क्रिकेट विश्व कप का ये 20वाँ मैच था, जिसमें भारत और जिम्बाब्वे भिड़े थे। इस मैच में भारतीय टीम को जीतना ज़रूरी है, लेकिन पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 9 रनों पर इसके 4 विकेट गिर गए थे। सुनील गावस्कर और के श्रीकांत जैसे दिग्गज ओपनर्स खाता तक नहीं खोल पाए थे। ऐसे में कपिल देव ने न सिर्फ 16 चौकों और 6 छक्कों से भरी एक आतिशी पारी खेली, बल्कि दूसरी पारी में गेंदबाजी करते हुए एक विकेट भी झटका।
#DeepikaPadukone as Romi Bhatia and #RanveerSingh as Kapil Dev in the #83Trailer.
— Filmfare (@filmfare) November 30, 2021
What do you think, folks? 🏏 pic.twitter.com/qKnWPhL0GO
कई लोगों ने कहा कि ’83’ का ट्रेलर देख कर उनके रोंगटे खड़े हो गए, तो कइयों ने कहा कि आज जब पूरे देश में क्रिकेट को लेकर इतनी दीवानगी है तो ऐसे समय में आज की पीढ़ी को 1983 विश्व कप की कहानी बताई जानी चाहिए। फिल्म समीक्षकों ने इस फिल्म की कमाई को लेकर भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि ये बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी। प्रशंसकों ने तस्वीरें शेयर कर बताया कि कैसे वास्तविक घटनाओं का इस फिल्म में सही चित्रण किया गया है और रणवीर सिंह ने अपनी अभिनय क्षमता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।
Reel vs Real, both used in the #83Trailer . Good one! #KapilDev @83thefilm @RanveerOfficial pic.twitter.com/5GWsaSpEcK
— Gulshan (@GulshanMWankar) November 30, 2021
पंकज त्रिपाठी ने इस फिल्म में पीआर मान सिंह का किरदार अदा किया है, जो उस समय टीम के मैनेजर थे। सुनील गावस्कर की भूमिका में ताहिर राज भसीन, कृष्णमाचारी श्रीकांत की भूमिका में जीवा, मोहिंदर अमरनाथ की भूमिका में साकिब सलीम, यशपाल शर्मा की भूमिका में जतिन सरना, संदीप पाटिल की भूमिका में चिराग पाटिल, मदन लाल की भूमिका में हार्डी संधू, सैयद किरमानी की भूमिका में साहिल खट्टर और फारुख इंजीनियर की भूमिका में बोमन ईरानी 24 दिसंबर, 2021 को रिलीज हो रही इस फिल्म में दिखाई देंगे।