आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) और अक्षय कुमार की रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) गुरुवार (11 अगस्त 2022) को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। सोशल मीडिया में दोनों फिल्मों के बायकॉट की बात हो रही थी। पहले दिन दोनों ही फिल्मों की शुरुआत बेहद धीमी रही है।
बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक ‘लाल सिंह चड्ढा’ को 15-20 फीसदी की ही शुरुआत मिली है। रक्षाबंधन का और भी बुरा हाल है। उसे 12-15 फीसदी की शुरुआत मिली है। शमशेरा के बुरी तरह फ्लॉप होने के बाद से बॉलीवुड ने दोनों फिल्मों से काफी उम्मीद लगा रखी है। शुरुआती ट्रेंड बता रहे हैं कि उम्मीदों पर पानी फिर सकता है।
इंडस्ट्री को इस फिल्म से 25-30 करोड़ की नेट ओपनिंग डे की उम्मीद थी। कुछ रिपोर्टों में कहा जा रहा था कि लाल सिंह चड्ढा 17-20 करोड़ की ओपनिंग करेगी, लेकिन अब इसके 10-15 करोड़ तक ही अटकने की बात कही जा रही है। रक्षाबंधन की छुट्टी और लंबे वीकएंड की वजह से दोनों फिल्मों ने एडवांस बुकिंग से भी काफी आस लगा रखी थी। लेकिन वहाँ भी निराशा ही हाथ लगी।
If we haven’t been able to breach *Day 1* or *opening weekend* biz of #Sooryavanshi yet – even after 10 months [plus 100% occupancy across #India] – it’s time for some serious introspection… No point coming up with lame excuses for the non-performance of our films.
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 10, 2022
लाल सिंह चड्ढा की एडवांस बुकिंग फिल्म 83 और भूल भूलैया 2 से भी कम रही है। एडवांस बुकिंग सोमवार के बाद से ही रूक गई है। ऐनालिस्ट तरण आदर्श ने कहा है कि अगर हम 10 महीने बाद भी ‘सूर्यवंशी’ के ओपनिंग डे के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाए हैं, तो वास्तव में हमें गंभीर आत्मनिरीक्षण की जरूरत है। अपनी फिल्मों के बेहतर न कर पाने की वजह के लिए फिजूल के बहाने बनाने का अब कोई मतलब नहीं है।
इन फिल्मों को लेकर दर्शकों की बेरुखी का अंदाज इस बात से भी लगाया जा सकता है कि रक्षाबंधन और लाल सिंह चड्ढा देखने के लिए ट्वीट करने पर अभिनेत्री स्वरा भास्कर को भारी फजीहत झेलनी पड़ी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “फिल्म का मजा तो बड़े पर्दे पर होता है। व्हाट्सएप अफवाहें छोड़ें, सपरिवार फिल्म बड़े पर्दे पर देखें। ‘लाल सिंह चड्ढा’ और ‘रक्षाबंधन’ 11 अगस्त से थिएटर में… इन्हें थिएटर में ही देखें। ऑल द बेस्ट आनंद एल राय और आमिर खान।” स्वरा ने अपने ट्वीट के साथ दोनों ही फिल्मों के पोस्टर भी साझा किए हैं। इसके बाद उन्हें नेटिजन्स की नाराजगी झेलनी पड़ी है।
फ़िल्म का मज़ा तो बड़े पर्दे पर होता है!
— Swara Bhasker (@ReallySwara) August 10, 2022
whats app अफ़वाएँ छोड़ें,
सपरिवार पिक्चर बड़े पर्दे पर देखें! 💛🤗✨#LaalSinghChaddha & #RakshaBandhan in theatres on Aug 11.
Watch them in the theatres! All the best @aanandlrai @AKPPL_Official #BollywoodForever pic.twitter.com/PGHVr9ul3C
जिस तरह की शुरुआती रिपोर्टें आ रही हैं उससे जाहिर है कि लाल सिंह चड्ढा के प्रमोशन के लिए आमिर खान ने जो भी नुस्खे आजमाए, वह दर्शकों पर असर नहीं छोड़ पाई। लिहाजा थिएटर खाली पड़े हैं।