Friday, November 15, 2024
Homeविविध विषयमनोरंजनआ रहा हूँ मैं, न्याय के 2 पैरों से अन्याय के 10 सिर कुचलने......

आ रहा हूँ मैं, न्याय के 2 पैरों से अन्याय के 10 सिर कुचलने… अयोध्या में रिलीज हुआ प्रभास की ‘आदिपुरुष’ का टीजर, हजारों की संख्या में पहुँचे लोग

इसके बाद वह बर्फ के पहाड़ में बैठे हुए दिखाई देते हैं। दस सिर वाले लुक के साथ सैफ अली खान दिखाई दे रहे हैं। माता जानकी (कृति सेनन) को झूले में चित्रित किया गया है।

‘बाहुबली’ से पैन इंडिया स्टार बन चुके साउथ इंडियन स्टार प्रभास (Prabhas) की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘आदिपुरुष’ का टीजर रविवार (2 अक्टूबर, 2022) को रिलीज (Adipurush Teaser Released) हो गया है। रामायण की कहानी पर आधारित इस फिल्म के टीजर रिलीज की खास बात यह है कि इसे प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में रिलीज किया गया है।

प्रभास, सैफ अली खान (Saif Ali Khan), कृति सेनन (Kriti Sanon) और सनी सिंह स्टारर ‘आदिपुरुष’ का इन स्टार्स के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ‘आदिपुरुष’ को बॉलीवुड फिल्म ‘तानाजी’ के डायरेक्टर ओम राउत ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में प्रभास को भगवान श्री राम के रूप में जबकि कृति सेनन को माता जानकी के रूप में और सैफ अली खान को दशानन के रूप में दिखाया गया है।

फिल्म के टीजर के लिए ‘आदिपुरुष’ के मेकर्स ने भव्य तैयारियाँ की थीं। टीजर रिलीज से पहले अयोध्या में सरयू नदी के बीचो-बीच फिल्म का खास पोस्टर लॉन्च किया गया। इस दौरान पोस्टर पानी से निकलता हुआ ऊपर आया, जिसमें ‘आदिपुरुष’ का अवतार देखने को मिला। टीजर देखने के लिए हजारों की संख्या में दर्शक पहुँचे थे। चूँकि यह एक बड़ा आयोजन था, इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से 250 से अधिक सुरक्षाकर्मियों और 200 से अधिक बाउंसर्स की तैनाती की गई थी।

फिल्म के 1 मिनट 46 सेकंड के टीजर में भगवान राम (प्रभास) समुद्र की गहराई में ध्यान लगाए बैठे हुए हैं। इसके बाद दशानन (सैफ अली खान) को बर्फ में बैठे देखा जाता है। वह एक बड़े पक्षी को अपना वाहन बनाए कहीं जाते हुए दिखाई देते हैं। इसके बाद वह बर्फ के पहाड़ में बैठे हुए दिखाई देते हैं। दस सिर वाले लुक के साथ सैफ अली खान दिखाई दे रहे हैं। माता जानकी (कृति सेनन) को झूले में चित्रित किया गया है।

टीजर में भगवान राम के आने के साथ ही “धस जाए ये धरती या चटक जाए आकाश, न्याय के हाथों होकर रहेगा अन्याय का सर्वनाश। आ रहा हूँ मैं…आ रहा हूँ मैं न्याय के दो पैरों से अन्याय के दस सिर कुचलने। आ रहा हूँ अधर्म का विध्वंस करने” सुनाई देता है। इसके बाद, इसमें ‘जय श्री राम…जय श्री राम…जय श्री राम राजाराम’ बैकग्राउंड म्यूजिक चल रहा है।

इस फिल्म के बजट की बात करें तो कहा जा रहा है कि इसका बजट ‘बाहुबली’ से भी अधिक होगा। हालाँकि, कुल बजट का आकलन पूरी फिल्म बनने के बाद ही सामने आएगा। ‘आदिपुरुष’ को अगले साल जनवरी में, यानी 12 जनवरी, 2023 को एक साथ देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जिनके पति का हुआ निधन, उनको कहा – मुस्लिम से निकाह करो, धर्मांतरण के लिए प्रोफेसर ने ही दी रेप की धमकी: जामिया में...

'कॉल फॉर जस्टिस' की रिपोर्ट में भेदभाव से जुड़े इन 27 मामलों में कई घटनाएँ गैर मुस्लिमों के धर्मांतरण या धर्मांतरण के लिए डाले गए दबाव से ही जुड़े हैं।

‘गालीबाज’ देवदत्त पटनायक का संस्कृति मंत्रालय वाला सेमिनार कैंसिल: पहले बनाया गया था मेहमान, विरोध के बाद पलटा फैसला

साहित्य अकादमी ने देवदत्त पटनायक को भारतीय पुराणों पर सेमिनार के उद्घाटन भाषण के लिए आमंत्रित किया था, जिसका महिलाओं को गालियाँ देने का लंबा अतीत रहा है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -