Sunday, October 13, 2024
Homeविविध विषयमनोरंजन'फिर से छूआ तो सिर फोड़ दूँगी': अफसाना खान के इल्जाम पर बोलीं शमिता...

‘फिर से छूआ तो सिर फोड़ दूँगी’: अफसाना खान के इल्जाम पर बोलीं शमिता शेट्टी- टीशर्ट में नारियल छिपा नहीं खेल सकती वुमन कार्ड

प्रतीक की बातों से टूटे करन रोने लग जाते हैं और तब शमिता उन्हें चुप कराती हैं। इस बीच तेजस्वी प्रकाश ने करण कुंद्रा से नाराज होकर उनसे शिल्पा शेट्टी के बारे में सवाल किया।

‘बिग बॉस 15’ (Bigg Boss 15) के लेटेस्ट एपिसोड में टास्क के दौरान खूब हंगामा देखने को मिला। एक तरफ जहाँ सिंबा नागपाल और उमर रियाज का झगड़ा हो गया, वहीं दूसरी ओर अफसाना ने प्रतीक और सिंबा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। अफसाना ने प्रतीक और सिंबा पर गलत तरीके से छूने के आरोप लगाए। अफसाना ने सिंबा से कहा कि अगर उन्होंने फिर से उन्हें छूआ तो वह उनका सिर फोड़ देंगी।

अफसाना की ऐसी बात सुनकर प्रतीक बुरी तरह भड़क गए। वहीं सिंबा ने भी अफसाना को फटकारते हुए कहा, “कोई शौक नहीं है तुम्हें हाथ लगाने का। तेरे मुँह भी नहीं लगना चाहता हूँ। तू जा यहाँ से।” इसके बाद बात और आगे बढ़ गई। तब शमिता और जय ने बचाव किया। शमिता ने प्रतीक और सिंबा का पक्ष लेते हुए अफसाना के लिए कहा कि उन्होंने नारियल अपनी टी-शर्ट के अंदर छिपाए हुए हैं और इस तरह वह खुद को डिफेंड नहीं कर सकतीं। यह उनकी चॉइस है पर वह इस तरह वुमन कार्ड नहीं खेल सकतीं।

करन, अफसाना की साइड लेते हुए शमिता से कहते हैं, “अगर एक लड़की खतरनाक इलाके में जाती है और वहाँ उसका रेप हो जाता है तो लड़की की गलती नहीं है।” यह सुनकर शमिता और प्रतीक भड़क जाते हैं। प्रतीक यह सोचकर आपा खो देते हैं कि जिस इंसान ने उन्हें कभी मेंटॉर किया था, वहीं उनके लिए इस तरह का उदाहरण दे रहा है। वह जाकर करन कुंद्रा पर खूब बरसते हैं और कहते हैं, “आप कभी मेरे मेंटॉर रहे थे। लेकिन आपने इस सिचुएशन को एक बहुत ही बुरे उदाहरण से कंपेयर किया है जो एकदम बकवास है।”

प्रतीक का गुस्सा देख करन उनसे कहते हैं कि अगर एक लड़की कह रही है कि उसे नहीं छू सकते तो आप उसे नजरअंदाज नहीं कर सकते। हालाँकि बाद में वह अफसाना के पास जाते हैं और उनसे कहते हैं कि वह वुमन कार्ड न खेलें। शमिता भी करन पर गुस्सा निकालती हैं। प्रतीक की बातों से टूटे करन रोने लग जाते हैं और तब शमिता उन्हें चुप कराती हैं। वह प्रतीक और करन के बीच में सुलह करवाने की कोशिश करती हैं, लेकिन दुखी प्रतीक वहाँ से चले जाते हैं। इस बीच तेजस्वी प्रकाश ने करण कुंद्रा से नाराज होकर उनसे शिल्पा शेट्टी के बारे में सवाल किया।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जिनकी इफ्तार पार्टी ने कराया शाहरुख-सलमान का ‘मिलन’, पटाखों के शोर के बीच मुंबई में उनकी गोली मारकर हत्या: आ रहा लॉरेंस बिश्नोई गैंग...

खबरों में कहा जा रहा है कि इस हत्या के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ था। पुलिस ने अभी तक दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है।

महाराष्ट्र के रत्नागिरी में तनाव: दशहरा के मौके पर RSS का निकला ‘पथ संचालन’, इस्लामी कट्टरपंथियों की भीड़ की भड़काऊ नारेबाजी पर FIR दर्ज

रत्नागिरी में इस्लामी कट्टरपंथियों की भीड़ को नारेबाजी करते हुए देखा जा सकता है, जबकि आरएसएस के कार्यकर्ता शांति से अपना मार्च निकाल रहे थे।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -