Monday, December 23, 2024
Homeविविध विषयमनोरंजनबॉलीवुड की पार्टी में पार्टनर बदलने से ले कर ड्रग्स लेना आम बात है:...

बॉलीवुड की पार्टी में पार्टनर बदलने से ले कर ड्रग्स लेना आम बात है: पत्रकार रेनिल का वीडियो में खुलासा

एक ही रात में एक पार्टनर से दूसरे पार्टनर के साथ (शादीशुदा वाले भी), ड्रग्स इतना ज्यादा कि एक बड़े स्टार का बेटा सेंटर टेबल पर चढ़कर लड़ाई करता है। घमंड ऐसा कि फीमेल ब्लॉगर और मॉडल्स अगर सोने से मना कर दे तो एक स्टार एक्टर का बेटा...

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद जब कंगना रनौत बॉलीवुड का काला सच दुनिया के सामने लेकर आईं, तब उनकी आलोचना कई बड़े अभिनेताओं से लेकर राजनेताओं ने की। हालाँकि, इस बीच कई कलाकार उनके समर्थन में आवाज उठाते रहे।

अब सोशल मीडिया पर बॉलीवुड की काली दुनिया का सच उजागर करते एक ऐसे पत्रकार की पुरानी वीडियो सामने आई है, जिसने पहले ही एक शो में बात करते हुए बता दिया था कि बॉलीवुड की पार्टियों में न केवल ड्रग्स लेना आम बात है बल्कि एक ही रात में एक पार्टनर को बदलकर दूसरे पार्टनर के साथ जाना भी आम बात है।

सोशल मीडिया पर वायरल होती यह वीडियो जर्नलिस्ट रेनिल अब्राहिम की है। उन्होंने पिछले साल द रणवीर शो में इन बातों का खुलासा किया था। यूट्यूब पर यह वीडियो 6 सितंबर 2019 को ‘बीयर बाइसेप्स’ चैनल पर अपलोड हुई थी।

इसमें एक जगह रेनिल कहते सुने जा सकते हैं कि उनके लिए बॉलीवुड पार्टियों में यह सब देखना बेहद आम बात है। वो कहते हैं कि ऐसी पार्टियाँ कभी घर में तो कभी क्लब में होती हैं। और उनके कई ऐसे जानकार हैं, जो ऐसी पार्टियों में एक रात में ही एक पार्टनर से दूसरे पार्टनर पर शिफ्ट हो जाते हैं।

रेनिल इन सब चीजों को सामान्य बताते हैं और कहते हैं कि ये सब वो हस्तियाँ भी करती हैं, जिनकी शादी हो चुकी है या वह एक 5-6 साल की मजबूत रिलेनशिप में हैं। वो आगे ऐसी पार्टियों में ड्रग्स सेवन पर भी खुलासा करते हैं। वह कहते हैं कि ऐसा होता जरूर है। लेकिन इसे हर कोई नहीं करता। मगर कुछ लोग हैं, जो ऐसा जरूर करते हैं।

इसके बाद वह एक वाकये का जिक्र करते हुए कहते हैं कि एक पार्टी में बहुत ज्यादा कोकिन शामिल की गई थी। उस पार्टी के लिए महिला यूएस से आई थी और उसने उनके साथ बैठी एक महिला एक्टर को देखकर यह कह दिया था कि तुम एक्टर क्यों हो? तुम और भी ‘बहुत कुछ’ कर सकती थी।

वह इस शो में एक बड़े स्टार के बेटे का नाम लिए बिना कहते हैं कि एक बार उन्होंने सेंटर टेबल पर चढ़कर लड़ाई शुरू कर दी थी। जिसे देख कर पत्रकार को भी लगा था कि आखिर ये सब क्या हो रहा है।

वीडियो जर्नलिस्ट रेनिल अब्राहिम बताते हैं कि बॉलीवुड की युवा जेनरेशन सोशल मीडिया पर अपनी छवि को लेकर बहुत सजग रहती है। एक तरह से उन्हें डर रहता है कि सोशल मीडिया के जरिए कुछ भी बाहर जा सकता है, इसलिए वह सार्वजनिक तौर पर कुछ नहीं करते।

शो में वह एक एक्टर के लड़के का जिक्र करते हैं और बताते हैं कि उन्हें ये बात कई लोगों से सुनने को मिली है कि कोई पहचान न होने के बावजूद भी उस एक्टर का लड़का फीमेल ब्लॉगर और मॉडल्स को मैसेज करता है और जब कोई उसके साथ सोने से मना कर देता है तो वो इस बात को अपने अपमान की तरह लेता है।

सोशल मीडिया पर इस क्लिप को शेयर करके दावा किया जा रहा है कि वह लड़का जरूर अनिल कपूर का बेटा और सोनम कपूर का भाई हर्षवर्धन ही है।

यहाँ बता दें कि इस पूरे शो को सुनकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि बॉलीवुड में यह सब इतना आम है कि एक पत्रकार अब इन चीजों को लेकर सहज हो गया है। वह ड्रग्स सेवन को आम बताता है और पार्टनर बदलने को उनकी चॉइस कहता है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -