भारत की ऑस्कर अवार्ड विजेता फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) एक बार फिर चर्चा में हैं। G20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने भारत आए ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इंसियो लूला डा सिल्वा (Luiz Inacio Lula da Silva) ने ‘RRR’ की तारीफ करते हुए कहा कि फिल्म ने उन्हें मंत्रमुग्ध कर दिया है। इस पर फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजमौली ने लूला डा सिल्वा को धन्यवाद दिया है।
भारत दौरे पर आए ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इंसियो लूला डा सिल्वा ने ‘फर्स्टपोस्ट’ से बातचीत की है। इस बातचीत में उनसे कहा गया कि बहुत सारे लोग नहीं जानते कि आप भारत की फिल्में देखते हैं। ऐसे में क्या आप उन्हें बता सकते हैं कि आपको कौन सी फिल्म पसंद है। इस पर इनासियो ने ‘आरआरआर’ का जिक्र करते हुए कहा, “RRR तीन घंटे की फीचर फिल्म है। इसमें अद्भुत डांस के साथ कई मजेदार सीन भी हैं। फिल्म में भारत और भारतीयों पर अंग्रेजों के नियंत्रण की आलोचना की गई है।”
#FirstpostExclusive: In an exclusive conversation with Firstpost's Managing Editor @Palkisu, Brazil's President @LulaOficial praised the Indian movie, @RRRMovie
— Firstpost (@firstpost) September 10, 2023
@ssrajamouli @tarak9999 @AlwaysRamCharan pic.twitter.com/ZZy2Wi1vyJ
उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर और एक्टर्स की तारीफ करते हुए कहा, “मेरा मानना है कि यह फिल्म पूरी दुनिया में ब्लॉकबस्टर होनी चाहिए थी। क्योंकि जब भी कोई मुझसे बात करता है तो मैं उससे कहता हूँ कि क्या आपने तीन घंटे की फिल्म में विद्रोह, बगावत और क्रांति देखी है? इसलिए, मैं फिल्म के डायरेक्टर और एक्टर्स को बधाई देता हूँ। क्योंकि इस फिल्म ने मुझे मंत्रमुग्ध कर दिया।”
ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो की इस तारीफ का वीडियो जहाँ एक ओर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजमौली ने इस तारीफ के लिए ब्राजील के राष्ट्रपति को धन्यवाद दिया। राजमौली ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “सर लुइज़ इनासियो, आपके खूबसूरत शब्दों के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। यह जानकर खुशी हुई कि आपने भारतीय सिनेमा का जिक्र किया और आरआरआर का आनंद लिया। हमारी टीम बहुत खुश है। आशा है कि आप हमारे देश में बहुत अच्छा समय बिता रहे होंगे।”
Sir… @LulaOficial 🙏🏻🙏🏻🙏🏻
— rajamouli ss (@ssrajamouli) September 10, 2023
Thank you so much for your kind words. It’s heartwarming to learn that you mentioned Indian Cinema and enjoyed RRR!! Our team is ecstatic. Hope you are having a great time in our country. https://t.co/ihvMjiMpXo
बता दें कि जूनियर एनटीआर और रामचरण स्टारर फिल्म RRR ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। फिल्म ने पूरी दुनिया में 1236 करोड़ रुपए की ताबड़तोड़ कमाई की थी। एसएस राजमौली के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अजय देवगन, आलिया भट्ट, पोसानी कृष्णा मुरली ने भी बेहतरीन भूमिका निभाई थी। फिल्म के गाने ‘नाटू-नाटू’ को ऑस्कर अवार्ड मिला था।