Wednesday, September 11, 2024
Homeविविध विषयमनोरंजन'आदिपुरुष' पर सिने वर्कर्स का PM मोदी को पत्र, कहा- बैन करें फिल्म, डायरेक्टर-लेखक...

‘आदिपुरुष’ पर सिने वर्कर्स का PM मोदी को पत्र, कहा- बैन करें फिल्म, डायरेक्टर-लेखक पर हो FIR: नेहा सिंह राठौर ने गाया ‘राइटर मउगा’

"हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध करते हैं कि इस फिल्म की स्क्रीनिंग बंद करने का आदेश दें। साथ ही सिनेमाघरों और ओटीटी प्लेटफार्मों पर आदिपुरुष की स्क्रीनिंग पर रोक लगाई जाए। निर्देशक ओम राउत, लेखक मनोज मुंतशिर शुक्ला और फिल्म के निर्माताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए।"

फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) के विरोध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा गया है। ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने पत्र में फिल्म को बैन करने की माँग की है। कहा है कि डायरेक्टर ओम राउत, लेखक मनोज मुंतशिर और फिल्म मेकर्स के खिलाफ FIR दर्ज की जानी चाहिए। वहीं, ‘का बा’ फेम नेहा सिंह राठौर ने अपना नया गाना इसी फिल्म के विरोध में जारी किया है।

AICWA ने पत्र में कहा है, इस फिल्म की कहानी और डायलॉग स्पष्ट रूप से भगवान राम और भगवान हनुमान जी की छवि को बदनाम कर रहे हैं। आदिपुरुष मूवी हिंदुओं और सनातन धर्म की धार्मिक भावनाओं को आहत कर रही है। प्रभु श्री राम भारत में सभी के लिए अराध्य हैं। लेकिन इस फिल्म में भगवान राम और यहाँ तक ​​कि रावण को भी एक वीडियो गेम कैरेक्टर की तरह दिखाया गया है। फिल्म के डायलॉग देश और दुनिया भर में हर भारतीय को आहत कर रहे हैं।”

सिने एसोसिएशन ने कहा है, “हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध करते हैं कि इस फिल्म की स्क्रीनिंग बंद करने का आदेश दें। साथ ही सिनेमाघरों और ओटीटी प्लेटफार्मों पर आदिपुरुष की स्क्रीनिंग पर रोक लगाई जाए। निर्देशक ओम राउत, लेखक मनोज मुंतशिर शुक्ला और फिल्म के निर्माताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए। इन लोगों ने हिंदू भावनाओं को ठेस पहुँचाई है और हमारे भगवान श्री राम, माता सीता और रामसेवक भगवान हनुमान की छवि को नुकसान पहुँचाने की कोशिश की है।” पत्र में फिल्म के कलाकारों की भी आलोचना की गई है। कहा गया है कि प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान को भारतीय सिनेमा के इतिहास में बनी इस तरह की शर्मनाक फिल्म का हिस्सा नहीं होना चाहिए था।

नेहा सिंह राठौर ने गाने से मनोज मुंतशिर पर साधा निशाना

वहीं नेहा सिंह राठौर ने ‘धत्त तेरी की राइटर मऊगा’ गाने के जरिए आदिपुरुष फिल्म के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्विटर पर गाने का वीडियो शेयर करते हुए मनोज मुंतशिर को टैग भी किया है। गाने में नेहा ने कहा है कि राम नाम को गिरवी रखकर खूब पैसा कमाया जा रहा है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘अजान से 5 मिनट पहले बंद करो पूजा-पाठ, वरना जाओ जेल’: बांग्लादेश में दुर्गा पूजा से पहले हिन्दुओं को सरकार का फरमान, कहा –...

बांग्लादेश में नई सरकार ने अपने राष्ट्रगान को भारत द्वारा थोपा बताते हुए हिन्दुओं को अज़ान से 5 मिनट पहले पूजा-पाठ बंद करने का फरमान सुनाया।

‘सनातनियों की सुनेंगे, सनातनियों को चुनेंगे’: 2 दिन में कॉन्ग्रेस में शामिल होने के फैसले से पलटे भजन गायक कन्हैया मित्तल, लोगों से माँगी...

उन्होंने गलती का एहसास करवाने के लिए लोगों को धन्यवाद किया और आशा जताई है कि उनसे सब ऐसे ही जुड़े रहेंगे। बोले - "मैं नहीं चाहता कि किसी भी सनातनी का भरोसा टूटे।"

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -