बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में केंद्रीय जाँच ब्यूरो ने जाँच शुरू कर दी है। सीबीआई का 16 सदस्यों वाला समूह गुरूवार (20 अगस्त 2020) की शाम मुंबई पहुँचा। सीबीआई की टीम ने दिवगंत अभिनेता की मौत की जाँच के लिए एक एसआईटी का गठन भी किया है। सीबीआई की एसआईटी टीम आज सुशांत सिंह के बांद्रा स्थित आवास से जाँच शुरू करेगी। वहाँ पहुँच कर सीबीआई की टीम पूरा क्राइम सीन रीक्रियेट करेगी।
सीबीआई की टीम ने इस मामले पर योजना बनाने के लिए रात के लगभग 12 बजे तक बैठक की। सीबीआई द्वारा अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक़ गवाहों से पूछताछ शुरू हो चुकी है। इसके अलावा मुंबई पुलिस के पास इस मामले से संबंधित जितने भी दस्तावेज़ हैं वह इकट्ठा किए जाएँगे। ख़बरों के मुताबिक़ सीबीआई की टीम सुशांत सिंह राजपूत के कुक/बावर्ची नीरज को पूछताछ के लिए DRDO गेस्ट हाउस लेकर गई है। इस मामले में उससे पूछताछ शुरू भी हो चुकी है।
Sushant Singh Rajput death probe: CBI team records the statement of Sushant's cook Neeraj.
— TIMES NOW (@TimesNow) August 21, 2020
CBI team to visit Sushant's home later today.
TIMES NOW's Kajal, Aruneel & Priyank with details. | #CBISushantMurderLeads pic.twitter.com/GkwKGWgJTH
सीबीआई के अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया था कि वह इस मामले में किसी भी संदिग्ध को गिरफ्तार नहीं करेंगे। उनके खिलाफ़ तब तक कोई कार्रवाई नहीं होगी जब तक ठोस सबूत और गवाह नहीं मिल जाते हैं। इसके अलावा सीबीआई मुंबई पुलिस की उस टीम से भी पूछताछ करेगी जो घटनास्थल पर सबसे पहले पहुँची थी। इसके बाद मुंबई पुलिस के कुछ अधिकारियों, अन्य सदस्यों और सुशांत सिंह के दोस्तों के भी पूछताछ की जाएगी। इतना ही नहीं सीबीआई ऐसे संदिग्ध लोगों से भी पूछताछ करेगी जिनसे पहले पूछताछ हो चुकी है।
#Breaking | CBI teams splits into 2 teams: SP Anil Yadav to supervise team 1 who will examine the police case file & SP Nupur Yadav to supervise team 2 who will conduct forensic analysis.
— TIMES NOW (@TimesNow) August 21, 2020
Kajal, Aruneel & Siddhant with details. | #CBISushantMurderLeads pic.twitter.com/9VsyXeXaiK
वहीं बीएमसी ने इस मुद्दे पर कहा है सुशांत सिंह मामले की जाँच के पहले सीबीआई की टीम को क़्वारन्टाइन नहीं किया जाएगा। बीएमसी के मुताबिक़ केंद्रीय जाँच ब्यूरो ने पहले ही इस मामले में छूट देने की माँग की थी नतीजतन वह अपनी कार्रवाई जारी रख सकते हैं। मुंबई स्थित सीबीआई की एंटी करप्शन विंग के डीआईजी सुवेज़ हक़ को नोडल अधिकारी बनाया गया है। वह सीबीआई की जाँच के दौरान मुंबई पुलिस और सीबीआई के बीच संवाद और समन्वय बनाने का काम करेंगे। मुंबई पुलिस के पास मौजूद सुशांत सिंह की जाँच से जुड़े दस्तावेज़ सीबीआई को दिलाने में भी उनकी भूमिका अहम होगी।
सीबीआई की एसआईटी टीम की कमान वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी मनोज शशिधर संभालेंगे। इसके अलावा डीआईजी गगनदीप गंभीर, एसपी नुपुर प्रसाद और डीएसपी अनिल कुमार यादव भी शामिल हैं। वहीं एसआईटी की टीम को दो हिस्सों में बाँटा गया है। पहली टीम मामले से जुड़े अहम लोगों से पूछताछ करेगी। दूसरी टीम फोरेंसिक सबूत इकट्ठा करेगी और पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर्स से भी मुलाक़ात करेगी। सबसे महत्वपूर्ण सीबीआई की टीम मुंबई पुलिस द्वारा की गई जाँच का गहन विश्लेषण भी करेगी।