बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) इन दिनों ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस को लेकर परेशानियों में घिरी हुई हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उन्हें 215 करोड़ रुपए की जबरन वसूली के मामले में आरोपित बनाया है। ऐसे समय में वह परेशानियों से बाहर आने के लिए आध्यात्म का सहारा ले रहीं हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जैकलीन फर्नांडिस गुरु मंत्र का जाप कर रही है हैं। उन्होंने गुरुजी निर्मल सिंह का एक कंगन भी धारण किया है। रिपोर्ट के अनुसार हाल ही में जैकलीन ने दिल्ली के छतरपुर स्थित गुरुजी द्वारा स्थापित मंदिर में दर्शन भी किए थे।
22 अगस्त को उन्होंने मुंबई के जुहू स्थित मुक्तेश्वर मंदिर में भी भगवान भोलेनाथ के दर्शन किए थे। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया था। जैकलीन फर्नांडिस के एक करीबी सूत्र ने पिंकविला को बताया कि उन्होंने जुलाई महीने में गुरुजी के आश्रम का दौरा किया था। गुरुजी द्वारा स्थापित भगवान शिव के मंदिर में आशीर्वाद भी लिया। अभिनेत्री को उनके एक करीबी ने छतरपुर में गुरुजी के आश्रम जाने की सलाह दी थी।
बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने जैकलीन फर्नांडिस के कई फिक्स्ड डिपॉजिट जब्त किए हैं। उनके द्वारा किए गए निवेशों को भी जाँच एजेंसी ने अटैच किया है। जाँच एजेंसी को जैकलीन फर्नांडिस ने बताया है कि इन फिक्स्ड डिपॉजिट का किसी भी अपराध से कोई लेनादेना नहीं है और न ही इन्हें अवैध तरीके से खोला गया है। उन्होंने कहा कि ये मेरी तभी की कमाई से खोला गया था, जब उन्हें पता भी नहीं था कि इस दुनिया में सुकेश चंद्रशेखर नाम का कोई व्यक्ति अस्तित्व में भी है। बताया जाता है कि जैकलीन को इस बात की जानकारी थी कि सुकेश एक अपराधी और वह जबरन वसूली करने वाला है। एक्ट्रेस को कॉनमैन ने 10 करोड़ रुपए का सामान गिफ्ट किया था।