Monday, November 25, 2024
Homeविविध विषयमनोरंजनप्रभास की अगली फिल्म 'Project K' में होंगे कमल हासन: कश्मीर पर जनमत संग्रह...

प्रभास की अगली फिल्म ‘Project K’ में होंगे कमल हासन: कश्मीर पर जनमत संग्रह की कर चुके हैं माँग, ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में राहुल गाँधी के साथ घूमे

कमल हासन एक्टर होने के साथ राजनीति में भी उतर चुके हैं। वह 'मक्कल निधि मय्यम' (MYM) के अध्यक्ष भी हैं। कॉन्ग्रेस नेता राहुल गाँधी की तथाकथित 'भारत जोड़ो' यात्रा में भी वह राहुल के साथ चलते दिखाई दिए थे।

अमिताभ बच्चन, प्रभास, दीपिका पादुकोण, दिशा पटानी स्टारर साइंस-फिक्शन थ्रिलर फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ में एक और नाम जुड़ गया है। नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनने वाली इस फैंटेसी फिल्म में अब कमल हासन भी नजर आएँगें। वह फिल्म में विलेन कि भूमिका में होंगे। कमल हासन के फिल्म में शामिल होने को लेकर अमिताभ बच्चन और प्रभास ने खुशी जाहिर की है। 

कलम हासन ने ‘प्रोजेक्ट के’ में शामिल होने की पुष्टि करते हुए कहा है, “50 साल पहले जब मैं डांस असिस्टेंट और असिस्टेंट डायरेक्टर था, तब प्रोडक्शन सेक्टर में अश्विनी दत्त का नाम बहुत बड़ा था। हम दोनों 50 साल बाद एक साथ आ रहे हैं। हमारी अगली पीढ़ी का एक शानदार डायरेक्टर इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहा है। मेरे को-एक्टर प्रभास और दीपिका भी उसी पीढ़ी में से हैं। मैं अमित जी के साथ पहले भी काम कर चुका हूँ। लेकिन हर बार ऐसा लगता है कि जैसा पहली बार काम करना हो। अमित जी खुद को नए रूप में ढालते रहते हैं। मैं भी उनके जैसे बनने की कोशिश में लगा हुआ हूँ। मैं प्रोजेक्ट के का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूँ।”

वहीं, फिल्म में शामिल होने को लेकर अमिताभ बच्चन ने कमल हासन का स्वागत किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “स्वागत है कमल, तुम्हारे साथ दोबारा काम करना काफी अच्छा होगा। वैसे भी एक अरसा हो चुका है।” प्रभास ने भी वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, “यह एक ऐसा पल होगा जो मेरे दिल में हमेशा के लिए बस जाएगा। ‘प्रोजेक्ट के’ में लीजेंड कमल हासन के साथ काम करने को लेकर मैं बहुत अधिक सम्मानित महसूस कर रहा हूँ। सिनेमा के ऐसे लीजेंड के साथ सीखने और बढ़ने का अवसर मिलना एक सपने के सच होने जैसा है।”

कश्मीर में जनमत संग्रह की माँग कर चुके हैं कमल हासन

बता दें कि साल 2019 में पुलवामा में हुए आतंकी हमले के चंद दिनों बाद ही कमल हासन ने कश्मीर में जनमत संग्रह की वकालत की थी। उन्होंने कहा था, “भारत कश्मीर में जनमत संग्रह क्यों नहीं करा रहा है? भारतीय सरकार किससे डरती है?” यही नहीं उन्होंने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को आजाद कश्मीर बताते हुए कहा था, “आजाद कश्मीर में वो ट्रेन में जिहादियों की तस्वीर का इस्तेमाल कर रहे हैं ताकि उन्हें हीरो की तरह प्रदर्शित किया जा सके। यह एक मूर्खतापूर्ण कार्य है। भारत भी इसी तरह मूर्खतापूर्ण व्यवहार कर रहा है। यदि हम यह साबित करना चाहते हैं कि भारत एक बहुत अच्छा देश है तो हमें इस तरह का व्यवहार नहीं करना चाहिए।”

भारत जोड़ो यात्रा और सिद्धारमैया के शपथ गृहण में भी दिखे थे कमल हासन

ज्ञात हो कि कमल हासन एक्टर होने के साथ राजनीति में भी उतर चुके हैं। वह ‘मक्कल निधि मय्यम’ (MYM) के अध्यक्ष भी हैं। कॉन्ग्रेस नेता राहुल गाँधी की तथाकथित ‘भारत जोड़ो’ यात्रा में भी वह राहुल के साथ चलते दिखाई दिए थे। इसके अलावा, मई 2023 में कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया के शपथ ग्रहण समारोह में जब विपक्ष अपनी ताकत दिखाने में जुटा हुआ था, तब भी कमल हासन उस मंच में मौजूद थे।

द केरल स्टोरी को बताया था प्रोपेगेंडा

यही नहीं, कमल हासन ने केरल में इस्लामिक कट्टरपंथियों का सच उजागर करती फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को प्रोपेगेंडा फिल्म बताया था। उनका कहा था, “मैं प्रोपेगेंडा वाली फिल्मों के खिलाफ हूँ। सिर्फ लोगो (Logo) के रूप में ‘सच्ची कहानी’ लिख देना पर्याप्त नहीं होता। कहानी वास्तव में सच होनी चाहिए और ये (फिल्म) सच नहीं है।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

संभल में घरों से निकले हथियार, छतों से पत्थरबाजी करने वाली औरतें भी गिरफ्तार: 2 मृतकों के शरीर में मिली वो गोलियाँ जो पुलिस...

संभल में मुस्लिम भीड़ की हिंसा में कुल 28 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं जिसमें DSP और SP के PRO भी शामिल हैं। एक कांस्टेबल के सिर में गंभीर चोट है।

60% मुस्लिम, कॉन्ग्रेस के हुसैन परिवार का दबदबा… कुंदरकी जैसी ही है सामागुरी में BJP की जीत भी: असम-मेघालय में NDA का क्लीन स्वीप

असम की सामागुरी सीट पर बीजेपी को मिली जीत खास चर्चा का विषय रही। यह सीट मुस्लिम बहुल क्षेत्र में आती है और इसे कॉन्ग्रेस का गढ़ माना जाता था।
- विज्ञापन -