अमिताभ बच्चन, प्रभास, दीपिका पादुकोण, दिशा पटानी स्टारर साइंस-फिक्शन थ्रिलर फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ में एक और नाम जुड़ गया है। नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनने वाली इस फैंटेसी फिल्म में अब कमल हासन भी नजर आएँगें। वह फिल्म में विलेन कि भूमिका में होंगे। कमल हासन के फिल्म में शामिल होने को लेकर अमिताभ बच्चन और प्रभास ने खुशी जाहिर की है।
कलम हासन ने ‘प्रोजेक्ट के’ में शामिल होने की पुष्टि करते हुए कहा है, “50 साल पहले जब मैं डांस असिस्टेंट और असिस्टेंट डायरेक्टर था, तब प्रोडक्शन सेक्टर में अश्विनी दत्त का नाम बहुत बड़ा था। हम दोनों 50 साल बाद एक साथ आ रहे हैं। हमारी अगली पीढ़ी का एक शानदार डायरेक्टर इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहा है। मेरे को-एक्टर प्रभास और दीपिका भी उसी पीढ़ी में से हैं। मैं अमित जी के साथ पहले भी काम कर चुका हूँ। लेकिन हर बार ऐसा लगता है कि जैसा पहली बार काम करना हो। अमित जी खुद को नए रूप में ढालते रहते हैं। मैं भी उनके जैसे बनने की कोशिश में लगा हुआ हूँ। मैं प्रोजेक्ट के का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूँ।”
T 4686 – Welcome Kamal .. great working with you again .. it’s been a while !#TheKsurprise @ikamalhaasan #ProjectK @SrBachchan #Prabhas @deepikapadukone @DishPatani @nagashwin7 @Music_Santhosh @VyjayanthiFilms pic.twitter.com/nMMmWJRGM1
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) June 25, 2023
वहीं, फिल्म में शामिल होने को लेकर अमिताभ बच्चन ने कमल हासन का स्वागत किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “स्वागत है कमल, तुम्हारे साथ दोबारा काम करना काफी अच्छा होगा। वैसे भी एक अरसा हो चुका है।” प्रभास ने भी वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, “यह एक ऐसा पल होगा जो मेरे दिल में हमेशा के लिए बस जाएगा। ‘प्रोजेक्ट के’ में लीजेंड कमल हासन के साथ काम करने को लेकर मैं बहुत अधिक सम्मानित महसूस कर रहा हूँ। सिनेमा के ऐसे लीजेंड के साथ सीखने और बढ़ने का अवसर मिलना एक सपने के सच होने जैसा है।”
A moment that will be etched in my heart forever. Honored beyond words to collaborate with the legendary @iKamalHaasan sir in #ProjectK. The opportunity to learn and grow alongside such a titan of cinema is a dream come true moment – #Prabhas via Instagram.… pic.twitter.com/mKkJkWIe6F
— Prabhas (@PrabhasRaju) June 25, 2023
कश्मीर में जनमत संग्रह की माँग कर चुके हैं कमल हासन
बता दें कि साल 2019 में पुलवामा में हुए आतंकी हमले के चंद दिनों बाद ही कमल हासन ने कश्मीर में जनमत संग्रह की वकालत की थी। उन्होंने कहा था, “भारत कश्मीर में जनमत संग्रह क्यों नहीं करा रहा है? भारतीय सरकार किससे डरती है?” यही नहीं उन्होंने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को आजाद कश्मीर बताते हुए कहा था, “आजाद कश्मीर में वो ट्रेन में जिहादियों की तस्वीर का इस्तेमाल कर रहे हैं ताकि उन्हें हीरो की तरह प्रदर्शित किया जा सके। यह एक मूर्खतापूर्ण कार्य है। भारत भी इसी तरह मूर्खतापूर्ण व्यवहार कर रहा है। यदि हम यह साबित करना चाहते हैं कि भारत एक बहुत अच्छा देश है तो हमें इस तरह का व्यवहार नहीं करना चाहिए।”
भारत जोड़ो यात्रा और सिद्धारमैया के शपथ गृहण में भी दिखे थे कमल हासन
ज्ञात हो कि कमल हासन एक्टर होने के साथ राजनीति में भी उतर चुके हैं। वह ‘मक्कल निधि मय्यम’ (MYM) के अध्यक्ष भी हैं। कॉन्ग्रेस नेता राहुल गाँधी की तथाकथित ‘भारत जोड़ो’ यात्रा में भी वह राहुल के साथ चलते दिखाई दिए थे। इसके अलावा, मई 2023 में कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया के शपथ ग्रहण समारोह में जब विपक्ष अपनी ताकत दिखाने में जुटा हुआ था, तब भी कमल हासन उस मंच में मौजूद थे।
द केरल स्टोरी को बताया था प्रोपेगेंडा
यही नहीं, कमल हासन ने केरल में इस्लामिक कट्टरपंथियों का सच उजागर करती फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को प्रोपेगेंडा फिल्म बताया था। उनका कहा था, “मैं प्रोपेगेंडा वाली फिल्मों के खिलाफ हूँ। सिर्फ लोगो (Logo) के रूप में ‘सच्ची कहानी’ लिख देना पर्याप्त नहीं होता। कहानी वास्तव में सच होनी चाहिए और ये (फिल्म) सच नहीं है।”