बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अपने बेबाक अंदाज के चलते लगातार सुर्खियों में बनी रहती हैं। अब उन्होंने करण जौहर का एक पुराना वीडियो शेयर कर उन पर हमला बोला है। दरअसल, करण जौहर ने कहा था कि उन्हें कंगना के साथ काम करने में कोई दिलचस्पी नहीं है। इसको लेकर कंगना ने कहा है कि जब वह अपना नाम बना लेंगी तब करण के इन्हीं शब्दों को उनके मुँह पर पोत देंगी।
कंगना रनौत द्वारा शेयर किए वीडियो में करण जौहर कहते हैं, “जब कंगना ‘मूवी माफिया’ कहती हैं तो उनका क्या मतलब होता है? वह क्या सोचती हैं कि हम क्या कर रहे हैं, बैठे हैं और उन्हें काम नहीं दे रहे हैं? क्या यही हमें माफिया बनाता है? नहीं, हम अपना काम अपनी मर्जी से करते हैं। मैं ऐसा इसलिए करता हूँ क्योंकि शायद मुझे उनके साथ काम करने में कोई दिलचस्पी नहीं है।”
वहीं, करण जौहर के इस बयान के बाद कंगना रनौत कहती हैं, “करण ने आईफा के मंच पर मेरा मजाक उड़ाया। उन्होंने कहा था कि मैं बेरोजगार हूँ और काम की तलाश में हूँ और मैं उनके पास काम माँगने गई थी। क्या वह वाकई में ऐसा सोचते हैं? मेरा मतलब है कि क्या उन्हें ऐसा लगता है कि मैं उनकी फिल्मों में काम करना पसंद करूँगी? मेरा टैलेंट देखिए और अपनी फिल्में देखिए।”
कंगना रनौत ने जो वीडियो शेयर किया है वह एक एडिट किया हुआ वीडियो है। यह वीडियो दो अलग-अलग कार्यक्रमों का है। इस वीडियो को कंगना रनौत के फैंन अकाउंट द्वारा शेयर किया जा रहा था। वीडियो वायरल होने के बाद कंगना ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा है, “चाचा चौधरी, आपके इन घटिया शब्दों के लिए धन्यवाद। जब मैं एक फिल्ममेकर और प्रोड्यूसर की तरह खुद का नाम बना लूँगी, तब इन्हीं शब्दों को आपके मुँह पर पोतूँगी।”
कंगना पहले भी लगा चुकी हैं करण जौहर की क्लास
बता दें कि इससे पहले कंगना रनौत ने करण जौहर पर प्रियंका चोपड़ा का करियर बर्बाद करने का आरोप लगाया था। इसके बाद करण जौहर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा था।इस पोस्ट में उन्होंने कहा था, “लगा लो इल्जाम, हम झुकने वालों में से नहीं हैं… झूठ के गुलाम बन जाओ, हम बोलने वालों में से नहीं… जितना नीचा दिखाओगे, जितने आरोप लगाओगे हम गिरने वालों में से नहीं… हमारा करम हमारी विजय है… आप उठा लो तलवार… हम मरने वालों में से नहीं हैं।”
कंगना ने इस पोस्ट को देखने के बाद लिखा था, “एक वक्त था जब चाचा चौधरी इलाइट नेपो माफिया वालों के साथ नेशनल टेलीविजन पर मुझे शर्मिंदा करता था क्योंकि मुझे इंग्लिश नहीं आती थी। आज इनकी हिंदी देखकर ख्याल आया, अभी तो तुम्हारी हिंदी सुधरी है। आगे-आगे देखो होता क्या है।”