Monday, June 16, 2025
Homeविविध विषयमनोरंजनतुम्हारे शब्द तुम्हारे ही चेहरे पर पोत दूँगी... करण जौहर पर कंगना का प्रहार,...

तुम्हारे शब्द तुम्हारे ही चेहरे पर पोत दूँगी… करण जौहर पर कंगना का प्रहार, निर्देशक ने कहा था – उसके साथ काम करने में कोई रुचि नहीं

कंगना रनौत ने जो वीडियो शेयर किया है वह एक एडिट किया हुआ वीडियो है। यह वीडियो दो अलग-अलग कार्यक्रमों का है। इस वीडियो को कंगना रनौत के फैंन अकाउंट द्वारा शेयर किया जा रहा था।

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अपने बेबाक अंदाज के चलते लगातार सुर्खियों में बनी रहती हैं। अब उन्होंने करण जौहर का एक पुराना वीडियो शेयर कर उन पर हमला बोला है। दरअसल, करण जौहर ने कहा था कि उन्हें कंगना के साथ काम करने में कोई दिलचस्पी नहीं है। इसको लेकर कंगना ने कहा है कि जब वह अपना नाम बना लेंगी तब करण के इन्हीं शब्दों को उनके मुँह पर पोत देंगी।

कंगना रनौत द्वारा शेयर किए वीडियो में करण जौहर कहते हैं, “जब कंगना ‘मूवी माफिया’ कहती हैं तो उनका क्या मतलब होता है? वह क्या सोचती हैं कि हम क्या कर रहे हैं, बैठे हैं और उन्हें काम नहीं दे रहे हैं? क्या यही हमें माफिया बनाता है? नहीं, हम अपना काम अपनी मर्जी से करते हैं। मैं ऐसा इसलिए करता हूँ क्योंकि शायद मुझे उनके साथ काम करने में कोई दिलचस्पी नहीं है।”

वहीं, करण जौहर के इस बयान के बाद कंगना रनौत कहती हैं, “करण ने आईफा के मंच पर मेरा मजाक उड़ाया। उन्होंने कहा था कि मैं बेरोजगार हूँ और काम की तलाश में हूँ और मैं उनके पास काम माँगने गई थी। क्या वह वाकई में ऐसा सोचते हैं? मेरा मतलब है कि क्या उन्हें ऐसा लगता है कि मैं उनकी फिल्मों में काम करना पसंद करूँगी? मेरा टैलेंट देखिए और अपनी फिल्में देखिए।”

कंगना रनौत ने जो वीडियो शेयर किया है वह एक एडिट किया हुआ वीडियो है। यह वीडियो दो अलग-अलग कार्यक्रमों का है। इस वीडियो को कंगना रनौत के फैंन अकाउंट द्वारा शेयर किया जा रहा था। वीडियो वायरल होने के बाद कंगना ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा है, “चाचा चौधरी, आपके इन घटिया शब्दों के लिए धन्यवाद। जब मैं एक फिल्ममेकर और प्रोड्यूसर की तरह खुद का नाम बना लूँगी, तब इन्हीं शब्दों को आपके मुँह पर पोतूँगी।”

कंगना पहले भी लगा चुकी हैं करण जौहर की क्लास

बता दें कि इससे पहले कंगना रनौत ने करण जौहर पर प्रियंका चोपड़ा का करियर बर्बाद करने का आरोप लगाया था। इसके बाद करण जौहर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा था।इस पोस्ट में उन्होंने कहा था, “लगा लो इल्जाम, हम झुकने वालों में से नहीं हैं… झूठ के गुलाम बन जाओ, हम बोलने वालों में से नहीं… जितना नीचा दिखाओगे, जितने आरोप लगाओगे हम गिरने वालों में से नहीं… हमारा करम हमारी विजय है… आप उठा लो तलवार… हम मरने वालों में से नहीं हैं।”

कंगना ने इस पोस्ट को देखने के बाद लिखा था, “एक वक्त था जब चाचा चौधरी इलाइट नेपो माफिया वालों के साथ नेशनल टेलीविजन पर मुझे शर्मिंदा करता था क्योंकि मुझे इंग्लिश नहीं आती थी। आज इनकी हिंदी देखकर ख्याल आया, अभी तो तुम्हारी हिंदी सुधरी है। आगे-आगे देखो होता क्या है।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

बांग्लादेश में 24 घंटे में 6 मंदिरों में लूट, देवी-देवताओं के आभूषण-बर्तन लूटे: घर खाली करवा लगाया मदरसे का साइन बोर्ड, पीड़ितों ने सुनाई...

बांग्लादेश में मंदिरों को लूटा जा रहा है। पिछले एक दिन में 6 मंदिरों को निशाना बनाया गया। इस दौरान देवी-देवताओं के आभूषण और पूजा के बरतन भी लूट लिए गए

कभी मुहम्मद गौरी, कभी सुल्तान महमूद और कभी औरंगजेब… मुगल आक्रांताओं ने कई बार गिराना चाहा विश्वनाथ धाम, हिंदू शासक कराते रहे जीर्णोद्धार: आज...

वाराणसी का काशी विश्वनाथ मंदिर भगवान शिव को समर्पित है। हिंदू धर्म के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है ये मंदिर। मान्यता है कि मंदिर के दर्शन से मोक्ष की प्राप्ति होती है।
- विज्ञापन -