Friday, April 26, 2024
Homeविविध विषयमनोरंजन₹257 करोड़ की ओपनिंग! पहले दिन सबसे ज्यादा कमाने वाली भारतीय फिल्म बनी राजामौली...

₹257 करोड़ की ओपनिंग! पहले दिन सबसे ज्यादा कमाने वाली भारतीय फिल्म बनी राजामौली की ‘RRR’, टूटा ‘बाहुबली 2’ का रिकॉर्ड

गौरतलब है कि RRR एक फिक्शनल स्टोरी है जो तेलुगु स्वतंत्रता सेनानियों, अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम के जीवन पर आधारित है।

फिल्म निर्माता एसएस राजामौली की फिल्म RRR ने पर्दे पर रिलीज होने के बाद पहले ही इतिहास रच दिया है। फिल्म ने एक ही दिन में कमाई के सारे रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए वर्ल्डवाइड 257.15 करोड़ रुपए की कमाई की है। फिल्म समीक्षक इसे एक दिन में इतनी बड़ी कमाई करने वाली पहली भारतीय फिल्म करार दे रहे हैं।

जूनियर एनटीआर और राम चरण-स्टारर आरआरआर के हिंदी डब संस्करण ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के हिंदी-डब संस्करण ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 18 करोड़ रुपए की कमाई की है। इसे अमेरिका में भी काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। 25 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और आलिया भट्ट भी हैं। RRR को फिल्म समीक्षकों ने शानदार रेटिंग दी है।

आरआरआर ने पहले ही दिन इतिहास रचा

फिल्म उद्योग पर नजर रखने वाले समीक्षक मनोबाला विजयबलन के मुताबिक, इस फिल्म ने पहले ही दिन 257.15 करोड़ रुपए की कमाई की है और ये वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ा रिकॉर्ड है। उन्होंने ट्वीट किया, “पहली भारतीय फिल्म जिसने पहले दिन इतना बड़ा आँकड़ा हासिल किया।”

फिल्म समीक्षक रमेश बाला ने कहा कि आरआरआर के हिंदी-डब वर्जन ने पहले दिन यानी शुक्रवार (25 मार्च, 2022) को 18 करोड़ रुपए कमाए हैं। उन्होंने एक ट्वीट के जरिए बताया कि निज़ाम सर्किट पहले दिन ही कमाई का फिल्म ने 23.3 करोड़ रुपए का सर्वकालिक रिकॉर्ड बनाया। उनका मानना है कि तेलुगु भाषी राज्यों में फिल्म की पहले दिन की कमाई 100 करोड़ रुपए से अधिक की होनी चाहिए।

एक अन्य ट्वीट में बाला ने कहा कि इस फिल्म को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में भी अच्छी शुरुआत मिली है। उन्होंने लिखा, ” पहले दिन की ऑस्ट्रेलिया में कुल कमाई $ 702,480 (5,35,82,540 रुपए) रही, न्यूजीलैंड $ 69,741 (5,3,19,581 रुपए) की कमाई की।”

इसके अलावा तरण आदर्श के मुताबिक, अमेरिका में फिल्म की पूर्वावलोकन स्क्रीनिंग ने 3.1 मिलियन डॉलर (23,64,56,375 रुपए) से अधिक की कमाई की।

गौरतलब है कि RRR एक फिक्शनल स्टोरी है जो तेलुगु स्वतंत्रता सेनानियों, अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम के जीवन पर आधारित है। फिल्म में राम चरण अल्लूरी सीताराम राजू और जूनियर एनटीआर कोमाराम भीम की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंते हैं। आरआरआर को 450 करोड़ रुपए के भारी भरकम बजट से बनाया गया है। एसएस राजामौली फिल्म ‘बाहुबली’ ने भी इसी तरह की सफलता हासिल की थी।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

बंगाल के मेदिनीपुर में भाजपा कार्यकर्ता के बेटे की लाश लटकी हुई, TMC कार्यकर्ताओं-BJP प्रदेश अध्यक्ष के बीच तनातनी: मर चुकी है राज्य सरकार...

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के बीच बंगाल भाजपा ने आरोप लगाया है कि TMC के गुंडे चुनाव को प्रभावित कर रहे हैं।

नहीं होगा VVPAT पर्चियों का 100% मिलान, EVM से ही होगा चुनाव: सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की सारी याचिकाएँ, बैलट पेपर की माँग भी...

सुप्रीम कोर्ट ने वीवीपैट वेरिफिकेशन की माँग से जुड़ी सारी याचिकाएँ 26 अप्रैल को खारिज कर दीं। कोर्ट ने बैलट पेपर को लेकर की गई माँग वाली याचिका भी रद्द कीं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
417,000SubscribersSubscribe