सैनिटरी पैड पर भगवान श्रीकृष्ण को दिखाए जाने कोई लेकर फिल्म ‘मासूम सवाल’ (Masoom Sawal) विवादों में है। हिन्दुओं की भावनाओं को आहत करने के लिए उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में ‘हिंदू राष्ट्र नवनिर्माण सेना’ के संस्थापक अमित राठौड़ ने इस फिल्म के निर्माता-निर्देशकों पर FIR भी दर्ज कराई है। फिल्म के डायरेक्टर संतोष उपाध्याय (Santosh Upadhyay) ने इसका बचाव किया है।
‘News18.com’ से बात करते हुए उपाध्याय ने बताया कि यह फिल्म इसलिए बनाई है ताकि मासिक धर्म और आस्था से जुड़ी भ्रांतियों के बारे में लोग जागरुक हो सकें। ‘मासूम सवाल’ के बायकॉट और उसके पोस्टर पर कंट्रोवर्सी से बौखलाए उपाध्याय ने कहा, “अभिव्यक्ति की आजादी को लेकर हमारे देश में बड़ा ही हो-हल्ला होता है। हम बॉलीवुड वालों और फिल्म बनाने वालों को अक्सर टारगेट किया जाता है। लोग अभिव्यक्ति की आजादी का नाजायज फायदा उठा रहे हैं। अगर कोई पोस्टर को जूम करके देखेगा तो उसे साफ़ नजर आ जाएगा कि फिल्म की मुख्य किरदार ‘नियती’ (नितांशी गोयल) ने कान्हा को अपने हाथों में पकड़ रखा है। सैनिटरी पैड बैकग्राउंड में है। न कि पैड पर कान्हा को दिखाया गया है।”
उन्होंने कहा, “पोस्टर में सैनिटरी पैड दिखाना इसलिए जरूरी है, क्योंकि यही फिल्म का विषय है। हम इसके इतर नहीं जा सकते, यदि हम ऐसा करते हैं तो फिल्म अपने विषय से भटक जाती।” इससे पहले उपाध्याय ने कहा था कि वे किसी भी कीमत पर माफ़ी नहीं माँगेंगे। भले ही उन्हें फाँसी पर क्यों न लटका दिया जाए।
बता दें कि सोशल मीडिया पर हाल में लोगों ने कहा था कि बॉलीवुड अपनी दुर्गति के बावजूद हिन्दू विरोध में डूबा हुआ है। इस पर फिल्म के निर्देशक संतोष उपाध्याय और अभिनेत्री एकावली खन्ना ने विरोध जताते हुए कहा था कि सैनिटरी पैड को दिखाने के पीछे वाजिब कारण है।