शाहरुख खान की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। एक तरफ शाहरुख का बेटा आर्यन ड्रग्स केस में 2 अक्टूबर से ही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की रडार पर है, वहीं आज एनसीबी ने शाहरुख के घर ‘मन्नत’ पहुँची है। तो वहीं NCB की एक टीम ने बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे के घर भी छापा मारा है। एनसीबी के अधिकारी गुरुवार (21 अक्टूबर, 2021) को अनन्या पांडे के घर ड्रग्स मामले की पूछताछ के लिए पहुँचे थे। इस दौरान अधिकारियों ने अनन्या पांडे के घर की तलाशी भी ली। दरअसल, पिछले दिनों एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि आर्यन खान बॉलीवुड हीरोइन से नशे की बात करता था।
Mumbai | A team of Narcotics Control Bureau arrives at actor Shah Rukh Khan’s residence ‘Mannat’ pic.twitter.com/W3h24x8fzs
— ANI (@ANI) October 21, 2021
शाहरुख खान के घर मीडिया में छापेमारी की खबरों को लेकर एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने कहा, “आर्यन खान से जुड़े कुछ दस्तावेज लेने शाहरुख खान के घर गई थी। ‘मन्नत’ पर कोई छापेमारी नहीं की गई।”
एनसीबी की टीम आर्यन खान से जुड़े कुछ दस्तावेज लेने शाहरुख खान के घर गई थी। ‘मन्नत’ पर कोई छापेमारी नहीं की गई: एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 21, 2021
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह माना जा रहा है कि आर्यन खान की ड्रग्स चैट में जिस बॉलीवुड अभिनेत्री के बारे में खबर आई थी, वह अनन्या पांडे ही थीं। बताया जा रहा है कि एनसीबी ने अनन्या पांडे को आज दोपहर दो बजे ड्रग्स केस में पूछताछ के लिए बुलाया है। और वो NCB दफ्तर पहुँच चुकीं है।
#WATCH | Mumbai: Actor Ananya Panday, her father Chunky Panday reach NCB office.
— ANI (@ANI) October 21, 2021
Ananya has been summoned by NCB for questioning. pic.twitter.com/SKiPf2S3P7
जिसे लेकर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो(NCB) के डीडीजी अशोक मुथा जैन ने मीडिया को बताया, “उनके(अनन्या पांडे) घर पर आज सुबह सर्च हुआ था, उनको तलब किया गया है।”
उनके(अनन्या पांडे) घर पर आज सुबह सर्च हुआ था, उनको तलब किया गया है: अशोक मुथा जैन, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो(NCB) के डीडीजी pic.twitter.com/6RflJrAV23
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 21, 2021
वहीं अब शाहरुख खान के बेटे आर्यन की जमानत पर बॉम्बे हाईकोर्ट में 26 अक्टूबर (मंगलवार) को सुनवाई होगी। यानी ड्रग्स मामले में गिरफ्तार आर्यन को अभी कम से कम 5 दिन और आर्थर रोड जेल में बिताने होंगे। दरअसल, इससे पहले एनडीपीएस के जज वीवी पाटील ने बताया था कि आखिर क्यों यह केस जमानत के लिए सही नहीं है। अपने 21 पेज के आर्डर में वीवी पाटिल ने कहा है, ”मटेरियल ऑन रिकॉर्ड दर्शाता है कि आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धामेचा प्राइमा फेसी मामले में संलिप्त है, जो कि ग्रेव और सीरियस ऑफेंस है। इसके चलते उनको बेल नहीं दी जा सकती।”
पाटिल ने साथ ही यह भी कहा कि एविडेंस को देखते हुए ऐसा नहीं कहा जा सकता कि उन्होंने क्राइम नहीं किया है और यह भी नहीं कहा जा सकता कि जमानत देने के बाद वह दोबारा इसे नहीं करेंगे। एनडीपीएस कोर्ट से जमानत खारिज होने के बाद आर्यन खान के वकीलों ने बॉम्बे हाईकोर्ट में जमानत की अर्जी दी है।
गुरुवार 21 अक्टूबर 2021 सुबह अभिनेता शाहरुख खान बेटे आर्यन खान से मिलने आर्थर जेल भी पहुँचे थे। इंस्टाग्राम पर मशहूर फोटोग्राफर विरल भयानी ने उनका वीडियो भी शेयर किया है। इस दौरान वह पत्रकारों के सवालों का जबाव देने से बचते नजर आए।