Friday, November 15, 2024
Homeविविध विषयमनोरंजनऑस्कर जीत चुके हॉलीवुड हीरो की कॉपी कर रहा था पाकिस्तानी एक्टर, हो गई...

ऑस्कर जीत चुके हॉलीवुड हीरो की कॉपी कर रहा था पाकिस्तानी एक्टर, हो गई किडनी खराब: 10 दिन अस्पताल में भर्ती

फवाद का मानना है कि जो कुछ भी हुआ उसके पीछे उनकी सोच थी। वह क्रिश्चियन बेल और आमिर खान की नकल करना चाहते थे। जिस तरह दोनों स्टार्स अपनी फिल्म के लिए बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन करते हैं वैसा ही फवाद भी करना चाह रहे थे। लेकिन, उनका यह सोचना उन पर भारी पड़ गया।

पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान (Fawad Khan) अपनी आगामी फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। फवाद ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि वह क्रिश्चियन बेल (Christian Bale) और आमिर खान (Aamir Khan) को कॉपी कर बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन (शारीरिक बदलाव) करना चाह रहे थे। हालाँकि, ऐसा करना उन्हें बहुत भारी पड़ा और उन्हें हॉस्पिटल तक में भर्ती होना पड़ा।

समथिंग हॉत (Something Haute) को दिए एक इंटरव्यू में फवाद ने खुलासा किया कि बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन ने उन्हें उनकी आगामी फ़िल्म ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ में काफी मदद की। लेकिन, अब वह दोबारा कभी भी इस बारे में नहीं सोचेंगे। उन्होंने कहा, “मैंने अपने साथ जो किया वह सही नहीं था। अब मैं कभी भी ऐसा नहीं करूँगा। मैंने कुछ ऐसी चीजें कीं जिनका मुझ पर बुरा प्रभाव पड़ा।”

उन्होंने यह भी कहा, “लोगों को पता होना चाहिए जब कोई भी बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन करने का प्रयास करता है तब इसके साइड इफेक्ट्स होते हैं। मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ। मेरी किडनी ने काम करना बंद कर दिया था। जिसके बाद मुझे 10 दिन के लिए हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़ा।”

फवाद ने यह भी बताया है कि उन्हें हॉस्पिटल से जल्दी ही छुट्टी मिल गई थी। लेकिन, पूरी तरह ठीक होने में उन्हें 3 महीने लग गए थे। उन्होंने यह भी कहा, “मुझे डायबिटीज था इसलिए वजन बढ़ाने की मेरी प्लानिंग ने मुझे बुरी तरह से बीमार कर दिया। फिल्म से पहले मेरा वजन लगभग 73-75 किलोग्राम था लेकिन फिर मेरा वजन 100 किलोग्राम हो गया था।”

फवाद का मानना है कि जो कुछ भी हुआ उसके पीछे उनकी सोच थी। वह क्रिश्चियन बेल और आमिर खान की नकल करना चाहते थे। जिस तरह दोनों स्टार्स अपनी फिल्म के लिए बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन करते हैं वैसा ही फवाद भी करना चाह रहे थे। लेकिन, उनका यह सोचना उन पर भारी पड़ गया।

उन्होंने आगे कहा, “मुझे कम चलने और टेंशन फ्री रहने के लिए कहा गया था। जिस तरह से मैंने किया वह सही तरीका नहीं था। चूँकि मेरे पास टाइम बहुत कम था इसलिए जो कुछ भी हुआ परिस्थितियों के कारण हुआ। मैं क्रिश्चियन बेल या आमिर खान नहीं हूँ। लेकिन मैंने कोशिश की है कि उन्होंने जैसा किया वैसा मैं भी करूँ। जैसा मैंने किया है इस तरह किसी को भी नहीं करना चाहिए।”

गौरतलब है कि, ब्रिटिश एक्टर क्रिश्चियन बेल ने अपनी फिल्म ‘वाइस’ में डिक चेनी का रोल निभाने के लिए करीब 18 किलो (40 पाउंड) वजन बढ़ाया था। यही नहीं, वह अपने रोल के लिए मेकअप रूम में घंटों वयस्त रहते थे। इस फिल्म में उनकी बेहतरीन एक्टिंग के लिए उन्हें ऑस्कर अवार्ड दिया गया था। वहीं, आमिर खान ने ‘दंगल’ के लिए 30 किलोग्राम वजन बढ़ाया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जिनके पति का हुआ निधन, उनको कहा – मुस्लिम से निकाह करो, धर्मांतरण के लिए प्रोफेसर ने ही दी रेप की धमकी: जामिया में...

'कॉल फॉर जस्टिस' की रिपोर्ट में भेदभाव से जुड़े इन 27 मामलों में कई घटनाएँ गैर मुस्लिमों के धर्मांतरण या धर्मांतरण के लिए डाले गए दबाव से ही जुड़े हैं।

‘गालीबाज’ देवदत्त पटनायक का संस्कृति मंत्रालय वाला सेमिनार कैंसिल: पहले बनाया गया था मेहमान, विरोध के बाद पलटा फैसला

साहित्य अकादमी ने देवदत्त पटनायक को भारतीय पुराणों पर सेमिनार के उद्घाटन भाषण के लिए आमंत्रित किया था, जिसका महिलाओं को गालियाँ देने का लंबा अतीत रहा है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -