पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक की घटना को बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने शर्मनाक और लोकतंत्र पर हमला बताया है। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, “पंजाब में जो हुआ, वो शर्मनाक है। आदरणीय प्रधानमंत्री लोकतांत्रिक तरीके से चुने गए नेता/प्रतिनिधि और 140 करोड़ जनता की आवाज हैं। उन पर हमले का मतलब है, देश के हर नागरिक पर हमला। यह हमारे लोकतंत्र पर भी हमला है। पंजाब आतंकी गतिविधियों का अड्डा बनता जा रहा है। अगर हम इसे अभी नहीं रोकते हैं तो देश को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।” इसके साथ ही कंगना ने हैशटैग लिखा- “भारत स्टैंड विद मोदी जी।”
इस घटना पर अभिनेता अनुपम खेर ने भी चिंता व्यक्त की। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सिक्युरिटी के साथ जो खिलवाड़ हुआ है, वो पंजाब पुलिस और सरकार के लिए अफ़सोसजनक और शर्मनाक था। इस मामले में देश के प्रधानमंत्री के प्रति कुछ लोगों की नफरत उनकी कायरता की निशानी है। पर याद रखिए- जाको राखे साइँया, मार सके ना कोय!”
आज भारत के प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की सिक्युरिटी के साथ जो खिलवाड़ हुआ है वो पंजाब पुलिस और सरकार के लिए अफ़सोसजनक और शर्मनाक था।इस मामले में देश के प्रधानमंत्री के प्रति कुछ लोगों की नफ़रत उनकी कायरता की निशानी है।पर याद रखिये – जाको राखे साइँया, मार सके ना कोय!🙏
— Anupam Kher (@AnupamPKher) January 5, 2022
वहीं, बीजेपी के पूर्व सांसद और अभिनेता परेश रावल ने ट्विटर पर लिखा, “पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक पूरी तरह अस्वीकार्य, अक्षम्य और हैरान करने वाली है। यह कहने की जरूरत नहीं है, लेकिन वो और ताकतवर, लोकप्रिय और कृतसंकल्प होकर उभरेंगे।”
Playing footsie with fire !!!Absolutely unacceptable unpardonable and shocking lapses in the security of our PM @narendramodi ji .Its needless to say but He will emerge more powerful more loved and more determined .
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) January 5, 2022
फिल्ममेकर अशोक पंडित ने इस चूक के लिए कॉन्ग्रेस को निशाने पर लेते हुए लिखा, “कॉन्ग्रेस ने आतंकवाद को समर्थन देने की वजह से दो प्रधानमंत्री खो दिए, फिर भी सबक नहीं सीखा। पंजाब दुखद रूप से उन्हीं स्थितियों की ओर बढ़ रहा है।”
Congress lost 2 PM because of their support to terrorism and yet have not learnt any lesson .
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) January 5, 2022
Sadly heading towards a similar situation in Punjab. #securitybreach .
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार (5 जनवरी 2022) को पंजाब के फिरोजपुर में एक रैली को संबोधित करने जा रहे थे, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी चूक के चलते इसे रद्द कर दिया गया। गृह मंत्रालय के अनुसार, पंजाब के हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक से करीब 30 किलोमीटर दूर जब प्रधानमंत्री का काफिला फ्लाईओवर पर पहुँचा तो पाया कि कुछ प्रदर्शनकारियों ने सड़क को ब्लॉक कर दिया था। करीब 15-20 मिनट तक प्रधानमंत्री फ्लाईओवर पर फँसे रहे। फिर वापस आ गए।
बता दें कि कुछ वक्त पहले कंगना रनौत भी इन ‘प्रदर्शनकारियों’ की भीड़ का शिकार हो चुकी है। पंजाब के कीरतपुर साहिब के बूंगा साहिब में किसानों ने कंगना की कार को घेर कर हमला कर दिया था। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी थी और लाइव वीडियो भी दिखाया था। उन्होंने बताया था कि मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस होने के बावजूद तथाकथित किसानों ने उनकी गाड़ी को रोका और हमला किया।