‘द कश्मीर फाइल्स’ और ‘कार्तिकेय 2’ के निर्माता अभिषेक अग्रवाल की अगली फिल्म ‘टाइगर नागेश्वर राव (Tiger Nageswara Rao)’ का फर्स्ट लुक वीडियो जारी कर दिया गया है। आंध्र प्रदेश के गोदावरी जिले के राजमुंद्री में स्थित हैवलॉक ब्रिज पर हुए एक भव्य कार्यक्रम में ‘टाइगर नागेश्वर राव’ के फर्स्ट लुक जारी किया, जिसमें रवि तेजा (Ravi Teja) को अलग अवतार में देखा जा सकता है। ये फिल्म सच्ची कहनियों पर आधारित है। इसे तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज किया जाएगा।
ये रवि तेजा की पहली पैन-इंडिया फिल्म है, ऐसे में अभिषेक अग्रवाल वामसी द्वारा निर्देशित इस फिल्म को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहते। हिंदी में जॉन अब्राहम ने फर्स्ट लुक वीडियो को आवाज दी है। इसमें वो कहते सुनाई देते हैं, “दक्षिण भारत के गुनाहों की राजधानी”। बता दें कि स्टुअर्टपुरम नामक गाँव के लिए इस वाक्य का इस्तेमाल किया गया है। वीडियो में मुख्यतः अँधेरे के दृश्य दिखाई दे रहे हैं और ट्रेन में भी स्टंट के दृश्य होंगे।
वीडियो में दृश्यों के साथ बैकग्राउंड में जॉन अब्राहम कहते हैं, “70 का दशक। बंगाल की खाड़ी के तटवर्ती इलाके में एक गाँव। दुनिया को डराने वाला अँधेरा भी वहाँ के लोगों को देख कर डरता है। थर-थर काँपने वाली रेलगाड़ी भी इस इलाके के नजदीक पहुँचते ही थर-थर काँपने लगती है। इस गाँव के मील पत्थर को देखते ही कदम लड़खड़ाने लगते हैं।” आगे वो कहते हैं, “स्टुअर्टपुराम, इस इलाके का एक नाम और भी है – टाइगर जोन, द जोन ऑफ टाइगर नागेश्वर राव।”
रवि तेजा के लुक को इंट्रोड्यूस करते हुए कहा गया है, ” भेड़ों का शिकार करने वाले बहुत को देखा होगा, कभी बाघ का शिकार करने वाले बाघ को देखा है क्या।” इसके बाद दाढ़ी में रवि तेजा का लुक दिखता है। ‘टाइगर नागेश्वर राव’ स्टुअर्टपुराम के ही एक चोर की कहानी है, जो चेन्नई जेल से भी भागने में कामयाब रहा था। अभिषेक अग्रवाल आने वाली फिल्म ‘द दिल्ली फाइल्स’ और ‘द वैक्सीन वॉर’ के निर्माता भी हैं। दोनों फिल्मों का निर्देशन विवेक अग्निहोत्री कर रहे हैं।