प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम ‘हाउडी मोदी’ का रंगारंग आगाज हुआ। इस कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप का स्वागत करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “आज हमारे साथ एक महत्वपूर्ण शख्स मौजूद हैं, इन्हें किसी पहचान की जरूरत नहीं है। इनका नाम धरती का हर व्यक्ति जानता है।”
पीएम मोदी ने इस दौरान विश्व की एनर्जी कैपिटल कहे जाने वाले ह्यूस्टन में अमेरिकी कॉन्ग्रेस के कई नेताओं से मुलाक़ात की। कार्यक्रम में 50,000 लोगों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम को अमेरिका के बड़े नेता और अमेरिका के ‘हाउस मेजोरिटी लीडर’ स्टेनी होयर ने भी सम्बोधित किया। होयर ने इस दौरान राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की बात की और पीएम मोदी की प्रशंसा करते हुए भारत-अमेरिका संबंधों के बारे में बात की।
ह्यूस्टन के बाढ़ पीड़ितों से संवेदना जताते हुए अपने सम्बोधन की शुरुआत करते हुए मेरीलैंड से पोलिटिकल रिप्रेजेन्टेटिव स्टेनी होयर ने कहा कि वे भारत और अमेरिका के बीच लगातार बढ़ रही साझीदारी को सेलिब्रेट करने के लिए आए। उन्होंने कहा कि दोनों देशों को अंग्रेजों से ही आज़ादी मिली और भविष्य को लेकर दोनों देशों के सपने एक ही हैं। उन्होंने कहा कि दोनों देशों का संविधान समान शब्दों से ही शुरू होता है- “We The People” से।
स्टेनी होयर ने कहा कि अमेरिका के दोनों राजनीतिक पार्टियों रिपब्लिकन और डेमोक्रेट्स, भारत से संबंधों को मजबूत करने के लिए आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने राष्ट्रपति बुश का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने जो भारत-अमेरिका संबंधों की नीव रखी थी, ओबामा उसी पर आगे बढ़े और आज ट्रम्प भी इसी दिशा में जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय मूल के लोग अमेरिका में अभूतपूर्व योगदान दे रहे हैं और इसके लिए वह उनका धन्यवाद करते हैं।
होयर ने कहा कि भारतीय मूल के लोगों के कारण ही आज अमेरिकन लोग न सिर्फ़ एक पार्टनर बल्कि एक साझीदार और दोस्त के रूप में देखते हैं। उन्होंने बताया कि भारतीय मूल के लोग अमेरिका के हर सेक्टर में काम कर रहे हैं, यहाँ तक कि सेना में भी। उन्होंने कहा कि भारत एक असाधारण देश है और वहाँ की जनता भी बहुत अच्छी है।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करते हुए कहा कि दोनों देशों का इतिहास अलग है लेकिन दोनों के सपने समान हैं। अमेरिका के हाउस मेजोरिटी लीडर ने कहा कि भारत महात्मा गाँधी और नेहरू के सपनों को पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के कारण आज अमेरिका के लोग भारत को एक विश्वासी दोस्त के रूप में देखते हैं।