कोरोना के बढ़ते हुए प्रभाव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सार्क (SAARC/दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन) देशों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से संबोधित कर रहे हैं। भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, मालदीव, नेपाल और श्रीलंका सार्क (SAARC) के सदस्य हैं। पीएम मोदी ने कोविड-19 के लिए एक इमर्जेंसी फंड बनाने का प्रस्ताव रखते हुए कहा कि भारत इसके लिए 10 मिलियन अमेरिकी डॉलर की मदद का प्रस्ताव देता है। इसका इस्तेमाल कोई भी कर सकता है।
Chalking out a plan to combat the COVID-19 Novel Coronavirus with SAARC leaders. https://t.co/l9H0Nidn6a
— Narendra Modi (@narendramodi) March 15, 2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें कोरोना वायरस से मिलकर लड़ना होगा, सबको चौकन्ना रहने की जरूरत है। प्रधानमंत्री ने सभी मेहमानों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि डब्लूएचओ ने कोरोना को महामारी घोषित किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि सबको मिलकर लड़ना है, घबराने की जरूरत नहीं है, विकासशील देशों के सामने बड़ी चुनौती है।
वीडियो कॉन्फ्रेंस की शुरुआत में पीएम मोदी ने कहा- “जैसा कि हम जानते हैं कोविड-19 को हाल ही में महामारी घोषित किया गया है। हमारे क्षेत्र में अब तक लगभग 150 केस सामने आए हैं, हमें सतर्क रहने की जरूरत है।”
कोरोना पर सार्क देशों के साथ चर्चा में पीएम मोदी ने इस वायरस के फैलने को लेकर भारत के अनुभव के बारे में बताते हुए कहा कि ‘तैयार रहें, लेकिन घबराएँ नहीं’ ही हमारे मार्गदर्शन का मंत्र है।
इस पर मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने भारत का आभार व्यक्त करते हुए कहा- “मैं पीएम मोदी को धन्यवाद कहना चाहता हूँ। संकट के समय में हम साथ आते हैं। 2003 में सार्स के खतरे के वक्त मालदीव ने सार्क के स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक आयोजित की थी। कोई देश अकेले इस वायरस से नहीं निपट सकता है, इसमें सबकी मदद चाहिए।”
Maldives President Ibrahim Mohamed Solih at video conference of all SAARC member countries: I too will begin by thanking PM Modi for this timely call for regional initiative to combat the increasing threat of #Coronavirus. No country on its own can succeed in combating the virus. pic.twitter.com/2HyNZGAs2z
— ANI (@ANI) March 15, 2020
उन्होंने कहा, “मालदीव भाग्यशाली है कि उसे भारत की सहायता मिली है, इसके लिए मैं पीएम मोदी और भारत के लोगों को शुभकामनाएँ देता हूँ, उन्होंने हमारे लिए दवाएँ और मेडिकल टीम भेजी।”
वहीं, अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने कहा कि चीन, अमेरिका या फिर ईरान आदि की चीजें उनके लिए उपयुक्त नहीं है। उन्होंने कहा कि भारत शंघाई को-ऑपरेशन का सदस्य है और चीन का उपाय उनके लिए कितना कारगर है, यह देखने की जरूरत है।
President of Afghanistan Ashraf Ghani: We should create a common framework for tele-medicine to combat #Coronavirus. The closing of borders will result in a significant problem of availability of food, medicines & basic goods. pic.twitter.com/voRB6wFVuC
— ANI (@ANI) March 15, 2020
इस चर्चा में शामिल बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने भी भारत द्वारा मदद करने पर पीएम मोदी को शुक्रिया कहा। उन्होंने कहा कि वुहान से बांग्लादेश के 23 छात्रों को निकालने के लिए वो पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहती हैं।
Sheikh Hasina, Prime Minister of Bangladesh: I thank PM Modi for taking this initiative. I also thank him for bringing and hosting 23 of our students from Wuhan (China) along with Indian students. #COVID19 pic.twitter.com/v9CzYS5H50
— ANI (@ANI) March 15, 2020
वीडियो कॉन्फ्रेन्स में पीएम मोदी ने #COVID19 फंड का प्रस्ताव रखते हुए भारत की तरफ़ से शुरुआती 10 मिलियन डॉलर की रक़म देने की बात भी कही।
पीएम मोदी ने #COVID19 फंड का प्रस्ताव रखा। भारत ने अपनी तरफ़ से शुरुआती 10 million की रक़म दी। https://t.co/a9qnnvkDlv
— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) March 15, 2020
प्रधानमंत्री मोदी ने सार्क देशों को संबोधित करते हुए कहा कि सार्क देशों में 150 से कम मामले सामने आए हैं, इसे लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। डॉक्टर्स और नर्सों को कोरोना से लड़ने की ट्रेनिंग दी जा रही है। सार्क देशों को मेडिकल टीम को पुख्ता ट्रेनिंग देने की जरूरत है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि भारत में जनवरी में ही कोरोना की स्क्रीनिंग शुरू कर दी गई थी।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस का संक्रमण दिन प्रति दिन बढ़ता जा रहा है। दुनियाभर में 150,000 से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। बेहद पुख्ता सुरक्षा के बावजूद भी भारत में भी इससे संक्रमित होने वालों की संख्या 93 पहुँच गई है। इस बीच महाराष्ट्र में कोरोना का एक और पॉजिटिव मामला सामने आया है। इसी के साथ राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 32 हो गई है।
PM मोदी के मुरीद हुए सभी देश: कोरोना की चपेट में आए ईरान, इजरायल, ऑस्ट्रेलिया देख रहे भारत की ओर