बॉलीवुड की ‘रंग दे बसंती’ जैसी फिल्मों में नजर आए अभिनेता सिद्धार्थ ने सोशल मीडिया पर महिलाओं को ट्रोल करने का नया काम शुरू किया है। उन्होंने एक के बाद एक कई ऐसे ट्वीट किए जिसमें न केवल वो महिला हस्तियों पर तंज कस रहे हैं बल्कि अपने विरुद्ध बोलने वाली महिलाओं को ब्लॉक भी कर रहे हैं। उन्होंने 2012 में ओलंपिक्स में कास्य पदक, 2015 की वर्ल्ड चैंपियशनशिप में रजत पदक, कॉमनवेल्थ गेम्स (2010, 2018) में गोल्ड जीतने वाली बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल पर भी भद्दी टिप्पणी की है।
अपने ट्वीट में उन्होंने न केवल सायना पर सेक्सुअल टिप्पणी करते हुए उनका मजाक उड़ाया बल्कि उनके खेल का भी उपहास उड़ाने का प्रयास किया। पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब सायना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के बाद अपने ट्विटर पर एक ट्वीट किया और घटना की निंदा की। इसी ट्वीट पर सिद्धार्थ ने उन्हें लिखा, “दुनिया की छोटी कॉक चैंपियन…ईश्वर का शुक्र है हमारे पास भारत के रक्षक हैं।” अब यहाँ मालूम हो कि ‘कॉक’ शब्द का प्रयोग अमूमन लिंग के लिए भी किया जाता है, बावजूद इसके सिद्धार्थ का इस शब्द को इस्तेमाल करना बताता है कि उनकी मंशा बदजबानी ही थी। उन्होंने कॉक शब्द का यूज नेहवाल के साथ उनके खेल का मजाक उड़ाने के लिए प्रयोग किया था।
एक्टर सिद्धार्थ के ऐसे तमाम ट्वीट हैं जिनसे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो कैसे महिलाओं के प्रति अपनी चिढ़ को व्यक्त करते रहे हैं। उन्होंने टाइम्स नाऊ की नाविका कुमार पर भी कुछ दिन पहले तंज कसा था और अभी जब बुल्ली बाई ऐप मामला खुला तो आरोपित श्वेता सिंह का बैकग्राउंड बताए जाने पर कंवल पर भी तीखी टिप्पणी की थी।
इन सबके अलावा सबसे दिलचस्प बात ये है कि खुद को लिबरल दिखाने वाले सिद्धार्थ एक ओर देश का नाम गौरवान्वित करने वाली महिला पर भद्दे कमेंट करते हैं और दूसरी ओर जब बात बुल्ली बाई ऐप पर आरजे सायमा की राय रीट्वीट करने की होती है तो वो इसमें सबसे आगे रहते हैं। इतना ही नहीं, जब कोई उनके महिला विरोधी ट्वीट को सामने लाकर उनकी आलोचना करता है जैसे कि पत्रकार स्वाति गोयल शर्मा ने किया तो वो उन्हें ब्लॉक कर देते हैं। फिलहाल, सायना पर किए गए ट्वीट के कारण सिद्धार्थ की आलोचना हो रही है। लोगों ने उन्हें फ्लॉप एक्टर बताया है और बैडमिंटन चैंपियन पर ऐसी टिप्पणी करने के लिए उन्हें चेताया है।
— Swati Goel Sharma (@swati_gs) January 10, 2022