टेलीविजन शो डांस दिवाने-3 की एक छोटी सी क्लिप वायरल होने के बाद असम मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। इस शो में राघव जुयाल ने गुवाहटी की एक बच्ची को बुलाने से पहले चाऊमीन-मोमोज शब्द का इस्तेमाल किया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग भड़क गए और देखते ही देखते उनकी क्लिप वायरल हो गई।
वीडियो में देख सकते हैं कि असम की गुंजन सिन्हा को बुलाने से पहले राघव ने कुछ बातें कहीं और फिर कहा कि ये सब सिर्फ पढ़े-लिखे लोगों को समझ आता है। राघव ने कहा, “ये भाषा जिन्हें समझ आती है उन्हें बुलाते हैं। इनकी भले ही चाइनीज नहीं समझ आती हो, लेकिन इनका डांस सबको समझ आता है।” इसके बाद माधुरी दीक्षित, रेमो डिसूजा समेत सभी जज ताली बजाने लगे और कमेंट पर किसी ने कुछ नहीं कहा।
अब इसी क्लिप को देखने के बाद कई जगह राघव को रेसिस्ट कहा गया। कुछ लोगों ने ऐसी टिप्पणी को सुन उन्हें गिरफ्तार करने को कहा और कुछ ने कहा कि केंद्रीय और दक्षिणी भारत में पले बढ़े बच्चों को बताया ही नहीं जाता कि ये नस्लवाद में आता है और ऐसे मजाक करना असंवेदनशील है। अब ऐसी घटनाओं के लिए कड़ा एक्शन लेना होगा ताकि आगे लोग ऐसा करने से डरें।
इनके अलावा असम मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा, “मेरे संज्ञान में आया है कि एक मशहूर रिएलिटी शो में होस्ट ने गुवाहटी की एक बच्ची के लिए नस्लवादी टिप्पणी की। ये बहुत ज्यादा शर्मनाक और अस्वीकार्य है। नस्लवाद की हमारे देश में कोई जगह नहीं है। हम सबको इसकी निंदा करनी चाहिए।”
It has come to my notice that a popular reality show host has used racist rhetoric against a young participant from Guwahati. This is shameful and totally unacceptable. Racism has no place in our country and we should all condem it unequivocally.
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) November 16, 2021
अब मालूम हो कि एक छोटी सी क्लिप पर हुए विवाद के बाद सोशल मीडिया पर राघव जुयाल ने अपना बयान जारी किया है। उन्होंने इसमें कहा कि पहले डांस दिवाने की सारी वीडियोज देखें उसके बाद तय करें कि उनकी टिप्पणी नस्लवादी थी या नहीं। वह कहते हैं कि गुंजन ने शुरूआत के एपिसोड में कहा था कि उन्हें चाइनीज आती है और वह गिबरिश बोलती हैं। इसके बाद ये चीज मजाक में कही जाती रही और उस शो में इसी कारण उन्होंने ऐसी बात बोली। हालाँकि उनकी सफाई का सोशल मीडिया यूजर का ज्यादा फर्क नहीं पड़ा। यूजर कह रहे हैं कि गुंजन गिबरिश बोलती है। लेकिन राघव उनकी टोन में बात तो कर रहे हैं पर मोमो और चाऊमीन जैसे शब्द बोल रहे हैं।