ऑस्ट्रेलिया के मेलबॉर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए टी20 विश्व कप फाइनल मुकाबले (T20 world cup final) में इंग्लैंड की जीत हुई है। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने टी20 विश्व कप का खिताब दूसरी बार अपने नाम कर लिया है। बेन स्टोक्स ने शानदार 52 रन की पारी खेली।
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने पाकिस्तान को 137 के स्कोर पर ही रोक दिया। 138 रनों का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और पहले ही ओवर में एलेक्स हेल्स को शाहीन शाह अफरीदी ने क्लीन बोल्ड कर दिया।
उसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे फिलिप साल्ट (Philip Salt) भी कुछ खास नहीं कर सके और 10 रन बनाकर चलते बने। उन्हें हारिस रऊफ ने अपने पहले ही ओवर में फिलिप सॉल्ट को इफ्तिखार अहमद के हाथों कैच कराया। अंग्रेजी टीम को बड़ा झटका तब लगा जब पावर प्ले के दौरान 45 रन के स्कोर पर इंग्लैंड का तीसरा विकेट कप्तान जोस बटलर के रूप में गिरा।
13 वें ओवर में खेल का रुख तब बदल गया जब शादाब खान ने हैरी ब्रुक को आउट कर दिया। ब्रुक ने 23 गेंदों में 20 रनों की धीमी पारी खेली।
मैच के 16 वें ओवर की पहली गेंद फेकने के बाद शाहीन अफरीदी चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए। गेंद इफ्तिखार अहमद को थमाई गई। बेन स्टोक्स और मोईन अली क्रीज पर मौजूद थे। उन्होंने गियर बदलते हुए पाकिस्तानी गेंदबाजों पर प्रहार करना शुरु किया और अपनी टीम की जीत सुनिश्चित करवा दी।
Pakistan are announcing themselves in this #T20WorldCupFinal!
— ICC (@ICC) November 13, 2022
They pick up their third wicket inside the Powerplay overs.#T20WorldCupFinal | #PAKvENG | 📝 https://t.co/HdpneOINqo pic.twitter.com/fLKVpvaDwY
पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत औसत रही। कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने पारी की शुरुआत की। पांचवें ओवर में 29 के स्कोर पर पाकिस्तान ने अपना पहला विकेट गंवाया। सैम करन ने मोहम्मद रिजवान को बोल्ड किया।
आठवें ओवर में पाकिस्तान को दूसरा झटका लगा। पाकिस्तान का स्कोर 45 तक पहुंचा ही था कि लेग स्पिनर आदिल रशीद ने पाकिस्तान के इन फॉर्म बल्लेबाज मोहम्मद हारिस भी पवेलियन लौट गए। हारिस 12 गेंदों में आठ ही रन बना सके। कप्तान बाबर आज़म ने भी पाकिस्तानी फैन्स को निराश किया और 28 गेंदों में 32 रन बनाकर आदिल रशीद का शिकार बन गए। 13 वें ओवर में पाकिस्तान को चौथा झटका लगा तब तक टीम का स्कोर 85 रन था।
At the halfway point of their innings, Pakistan are 68/2.
— ICC (@ICC) November 13, 2022
How much will they get in their last 10 overs?#T20WorldCupFinal | #PAKvENG | 📝 https://t.co/HdpneOrcyQ pic.twitter.com/oIsijTrvVp
इंग्लैंड के गेंदबाज़ों के सामने टेके घुटने
पाकिस्तान की तरफ से एक भी अर्धशतकीय पारी देखने को नहीं मिली। इंग्लैंड के गेंदबाज़ों के सामने सभी पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए। शान मसूद ने भले ही 28 गेंदो पर 38 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली लेकिन टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में नाकाम रही। पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खो कर 137 रन बनाए।
Brilliant spells by Sam Curran and Adil Rashid help England restrict Pakistan to 137/8 in their 20 overs.
— ICC (@ICC) November 13, 2022
Can Babar Azam’s team defend this modest total? 👀#T20WorldCupFinal | #PAKvENG | 📝 https://t.co/HdpneOrcyQ pic.twitter.com/aEOft0JblC
इंग्लैंड की गेंदबाज़ी की बात करें तो सैम करन (Sam Curran) ने अपने 4 ओवरों में 3 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा। उन्होंने सिर्फ 12 रन खर्च किए। आदिल रशीद और क्रिस जॉर्डन को 2-2 सफलता मिली।