Friday, October 18, 2024
Homeविविध विषयअन्यलाल किले से PM मोदी ने गिनाए काम: गाँवों में 2 करोड़ 'लखपति दीदी'...

लाल किले से PM मोदी ने गिनाए काम: गाँवों में 2 करोड़ ‘लखपति दीदी’ का दिखाया सपना, 75 हजार अमृत सरोवर का संकल्प

"25 साल से चर्चा हो रही थी कि देश में नई संसद बने। ये मोदी है समय से पहले नई संसद बना दिया। यह नया भारत है। आत्मविश्वास से भरा भारत है। यह भारत ना रुकता है, ये भारत ना थकता है, ना हाँफता है और ना ही ये भारत हारता है।"

77वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से देश की जनता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बीते 9 साल में अपनी सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों और उपलब्धियों पर बात की। पीएम मोदी ने कहा है कि 2014 में देश अर्थव्यवस्था के मामले में 10वें नंबर पर था। अब 5वें नंबर पर आ गया है। देश को दुनिया की तीन बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में शामिल करने का वादा करते हुए उन्होंने कहा कि साल 2047 में जब देश आजादी के 100 साल मनाएगा उस समय दुनिया में विकसित भारत का तिरंगा झंडा होना चाहिए।

प्रधानमंत्री ने कहा, “साल 2014 में जनता ने मजबूत सरकार बनाई। इसके बाद साल 2019 में आपने सरकार फॉर्म की, तो मोदी को रिफॉर्म करने की हिम्मत मिली। जब मोदी ने रिफॉर्म किए, तो ब्योरोक्रेसी ने ट्रांसफोर्म करने के लिए परफॉर्म करने की जिम्मेदारी बखूबी निभाई। इससे ट्रांसफॉर्म भी नजर आ रहा है। देश के हर तबके के लिए काम हो रहा है। अगली बार 15 अगस्त को इसी लाल किले से देश की उपलब्धियाँ आपके सामर्थ्य, संकल्प, उसकी सफलता के गौरव गान उससे भी अधिक आत्मविश्वास के साथ आपके सामने प्रस्तुत करूँगा।”

उन्होंने कहा, “किसान भाइयों को यूरिया सस्ती कीमत पर मिले, इसके लिए देश की सरकार यूरिया पर 10 लाख करोड़ रुपए की सब्सिडी दे रही है। हमने पीएम किसान सम्मान निधि के माध्यम से ढाई लाख करोड़ रुपए किसानों के खातों में जमा किए। हर घर में शुद्ध पानी पहुँचाने के लिए हमने जल जीवन मिशन पर 2 लाख करोड़ रुपए खर्च किए हैं। मुद्रा योजना 20 लाख करोड़ रुपए युवाओं को अपने कारोबार के लिए दिए हैं, जिससे बदलाव नजर आ रहा है।”

देश की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था को लेकर PM मोदी ने कहा है, “2014 में जब हम सत्ता में आए तो वैश्विक आर्थिक व्यवस्था में हम 10वें स्थान पर थे। आज 140 करोड़ भारतीयों के प्रयास से हम वैश्विक आर्थिक व्यवस्था में पाँचवे स्थान पर पहुँच गए हैं। यह ऐसे ही नहीं हुआ, जब भ्रष्टाचार के राक्षस ने देश को अपनी गिरफ्त में ले लिया था। तब हमने इसे रोका और एक मजबूत अर्थव्यवस्था बनाई। आने वाले 5 सालों में देश दुनिया की टॉप 3 वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं में एक होगा। आज देश के हर तबके के लिए काम हो रहा है।”

उन्होंने आगे कहा है, “देशभर में खोले गए जन औषधि केंद्रों से लोगों को बेहद सस्‍ती दरों पर दवाइयाँ मिल रही हैं। इन जन औषधि केंद्रों की संख्‍या 10 हजार से बढ़ाकर 25 हजार होने जा रही है। आयुष्मान भारत योजना के तहत हमने 70 हजार करोड़ रुपए खर्च किए हैं, ताकि गरीब को दवाई मिले, उनका अच्छे से इलाज हो। हमने पशुधन को बचाने के लिए करीब 15 हजार करोड़ रुपए टीकाकरण पर लगाए हैं। साल 2047 में जब देश आजादी के 100 साल मनाएगा उस समय दुनिया में भारत का तिरंगा झंडा होना चाहिए। विकसित भारत का तिरंगा झंडा होना चाहिए। रत्ती भर भी हमें रुकना नहीं है।”

PM ने कहा है कि पाँच साल के कार्यकाल में 13.5 करोड़ गरीब भाई-बहन गरीबी की जंजीर तोड़कर उससे बाहर आए हैं। आवास योजना, रेहड़ी-पटरी वालों के साथ ही सुनार, राजमिस्त्री, बाल काटने वाले, औजारों-हाथों से काम करने वाले वर्ग को हम नई ताकत देने जा रहे हैं। हम इस बार विश्वकर्मा जयंती पर विश्वकर्मा योजना शुरू करेंगे। 13-15 हजार करोड़ रुपए से इस योजना की शुरुआत होगी। पीएम मोदी ने 2024 के लिए संदेश देते हुए कहा है कि वह जिन योजनाओं का शिलान्यास करते हैं, उनका उद्घाटन भी करते हैं। इन दिनों जिन योजनाओं का शिलान्यास हुआ है उसका उद्घाटन भी वही करेंगे।

देश में हुए तेजी से विकास को लेकर PM ने कहा है, “आजादी के अमृत महोत्सव में 75 हजार अमृत सरोवर बनाने का संकल्प किया है। यह अपने आप में बहुत बड़ा काम हो रहा है। 18 हजार गाँवों तक बिजली पहुँचाना सारे काम समय से पहले पूरे किए गए हैं। 200 करोड़ वैक्सिनेशन का काम किया गया। दुनिया की आँखें फट जाती है। यह मेरे देश का सामर्थ्य है। सबसे तेजी से 5जी रोलआउट करने वाले में भारत सबसे आगे है। अब 6जी की भी तैयारी हो रही है। रिन्यूबल एनर्जी टारगेट से आगे चल रहे हैं। 2030 के टारगेट को 2022 में पूरा कर दिया। 500 बिलियन एक्सपोर्ट की बात समय से पहले कर दिया। 25 साल से चर्चा हो रही थी कि देश में नई संसद बने। ये मोदी है समय से पहले नई संसद बना दिया। यह नया भारत है। आत्मविश्वास से भरा भारत है। यह भारत ना रुकता है, ये भारत ना थकता है, ना हाँफता है और ना ही ये भारत हारता है।”

अपनी विदेश यात्रा के अनुभव का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “मैंने अभी एक देश का दौरा किया। वहाँ एक वरिष्ठ मंत्री ने मुझसे पूछा कि आपके यहाँ बेटियाँ विज्ञान और इंजीनियरिंग की पढ़ाई करती हैं क्या? मैंने कहा कि आज मेरे देश में बेटियाँ बेटों से ज्यादा साइंस, इंजीनियरिंग, मैथ्स में भाग ले रही हैं। आज 10 करोड़ महिलाएँ स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हैं। गाँव में जाएँगे तो बैंक वाली, आँगनबाड़ी, दवाई देने वाली दीदियाँ मिलेंगी। गाँव में दो करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा है। हम नई योजना सोच रहे हैं। एग्री-टेक को बल मिले, इसलिए हम महिला स्वयं सहायता समूह को हम ड्रोन चलाने और ड्रोन की मरम्मत करने की ट्रेनिंग देंगे। भारत सरकार उन्हें ड्रोन और ट्रेनिंग देगी। 15 हजार स्वयं सहायता समूहों के द्वारा हम ड्रोन की उड़ान का आरंभ कर रहे हैं।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

गुजरात के गिर-सोमनाथ में तोड़े जो इस्लामिक ढाँचे (दरगाह+मस्जिद) वे अवैध: सुप्रीम कोर्ट को प्रशासन ने बताया क्यों चला बुलडोजर, मुस्लिम बता रहे थे...

गिर-सोमनाथ में मस्जिद-दरगाह गिराने में सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवमानना नहीं हुई है, यह वहाँ के कलेक्टर ने कहा है।

‘बहराइच के दरिंदों का हो गया इलाज’: जिस अब्दुल हमीद के घर हुई रामगोपाल मिश्रा की हत्या, उसके 2 बेटों का नेपाल बॉर्डर पर...

बहराइच पुलिस ने रामगोपाल मिश्रा की गोली मारकर हत्या करने के आरोपित रिंकू उर्फ सरफराज खान और तालिब उर्फ सबलू का एनकाउंटर कर दिया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -