भारतीय क्रिकेट टीम ने 7वीं बार एशिया कप अपने नाम किया है। अबकी हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में ये सफलता मिली है। फाइनल में भारत ने श्रीलंका को मात दी। ये टूर्नामेंट T20 फॉर्मेट में हुआ। टॉस श्रीलंका की टीम ने जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन 20 ओवरों में वो मात्र 69 रन ही बना सकी। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मात्र 8.3 ओवर में सिर्फ 2 विकेट खो कर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।
भारतीय टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज स्मृति मंदना ने 51 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने मात्र 25 गेंदों पर 6 चौके और 3 छक्कों की बरसात करते हुए श्रीलंकाई गेंदबाजी की धज्जियाँ उड़ा दी। वो अंत तक नाबाद भी रहीं। अंत में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 14 गेंदों पर नाबाद 11 रन बना कर उनका साथ दिया। एक अन्य सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा मात्र 5 रन ही बना सकीं, जबकि तीसरे नंबर पर उत्तरी जेमिमा रोड्रिगेज मात्र 2 रन बना कर चलती बनीं।
वहीं पहले गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा। 11 में से श्रीलंका की 9 बल्लेबाज दहाई अंकों के आँकड़े तक पहुँचने में विफल रहीं। रेणुका सिंह ने 3 ओवर में मात्र 5 रन देकर 3 विकेट झटक लिए, वहीं राजेश्वरी गायकवाड़ और स्नेह राणा ने 4-4 ओवरों फेंके। दोनों को दो-दो विकेट मिले। हेमलता को कोई विकेट नहीं मिला, लेकिन उन्होंने 3 ओवरों में मात्र 8 रन देकर किफायती गेंदबाजी की। श्रीलंका की तरफ से 10वें नंबर पर उतरीं इनोका रणवीरा ने सर्वाधिक 18 रनों की पारी खेली।
🏆 𝐂𝐇𝐀𝐌𝐏𝐈𝐎𝐍𝐒! We lift the Women's Asia Cup for the seventh time. This is the third time in the T20I format.
— The Bharat Army (@thebharatarmy) October 15, 2022
📸 Pics belong to the respective owners • #INDvSL #INDWvSLW #WomensAsiaCup #AsiaCup2022 #AsiaCup #TeamIndia #BharatArmy pic.twitter.com/jiSFKnNn2r
हरमनप्रीत कौर ने गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण को जीत का क्रेडिट देते हुए कहा कि भारत के लिए पहली गेंद से ही ये दोनों अच्छा रहा। उन्होंने कहा कि हम उन्हें एक भी अतिरिक्त रन नहीं देना चाहते थे और हर एक गेंद हमारे लिए महत्वपूर्ण था। दीप्ति शर्मा ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ और रेणुका सिंह ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुनी गईं। श्रीलंका की कप्तान चमारा अट्टापट्टू ने कहा कि अपनी टीम की बल्लेबाजी से वो खासी हताश हैं, जबकि गेंदबाजी अच्छी रही।