Saturday, November 16, 2024
Homeविविध विषयअन्य'पैसों का घमंड, छोटी-छोटी कामयाबी के आदी… चैम्पियन टीम बनने से कोसों दूर' -...

‘पैसों का घमंड, छोटी-छोटी कामयाबी के आदी… चैम्पियन टीम बनने से कोसों दूर’ – टीम इंडिया को कपिल देव और वेंकटेश प्रसाद का बाउंसर

कपिल देव ने कहा, "कभी-कभी बहुत अधिक पैसा आता है तो अहंकार हो जाता है। इन क्रिकेटरों को लगता है कि वे सब कुछ जानते हैं। यही अंतर है।" जबकि वेंकटेश प्रसाद ने कहा कि चैम्पियन टीम बनने से कोसों दूर है टीम इंडिया।

भारतीय क्रिकेट टीम के प्रदर्शन और खिलाड़ियों के रवैये को लेकर पूर्व क्रिकेटरों ने टीम इंडिया पर निशाना साधा है। 1983 की विश्व कप विजेता टीम के कप्तान कपिल देव ने कहा है कि खिलाड़ियों को पैसों का घमंड हो गया है। वह सीनियर खिलाड़ियों से मदद नहीं लेना चाहते। वहीं पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने कहा है कि पैसा और पावर होने के बाद भी भारतीय टीम चैंपियन बनने से कोसों दूर है।

भारत को पहली बार विश्व कप विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले पूर्व कप्तान कपिल देव ने ‘द वीक’ से हुई बातचीत में कहा है, “इन खिलाड़ियों के बारे में एक अच्छी बात यह है कि वे आत्मविश्वास से भरे हुए हैं। लेकिन गलत बात यह है कि इन खिलाड़ियों को लगता है कि वे सब कुछ जानते हैं। वे कॉन्फिडेंट रहते हैं। इसलिए उन्हें लगता है कि उन्हें किसी से कुछ भी पूछने की ज़रूरत नहीं है। लेकिन हमारा मानना है कि एक अनुभवी व्यक्ति अच्छी मदद कर सकता है।”

कपिल देव ने आगे कहा, “कभी-कभी बहुत अधिक पैसा आता है तो अहंकार हो जाता है। इन क्रिकेटरों को लगता है कि वे सब कुछ जानते हैं। यही अंतर है। मैं कहना चाहता हूँ कि ऐसे कई क्रिकेटर हैं, जिन्हें मदद की जरूरत है। जब सुनील गावस्कर हैं तो आप बात क्यों नहीं कर सकते? अहंकार कहाँ है? ऐसा कोई अहंकार नहीं है। उन्हें लगता है कि वह अच्छे प्लेयर हैं। हो सकता है कि वे अच्छे प्लेयर हों। लेकिन 50 सीजन की क्रिकेट देखने वाले व्यक्ति से भी मदद लेनी चाहिए। वह चीजों को समझता है। कभी-कभी किसी को सुनने से भी आपके विचार बदल जाते हैं।”

कपिल के अलावा पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने भी टीम इंडिया पर निशाना साधा है। वेंकी के नाम से मशहूर पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने ट्वीट कर कहा है, “टेस्ट क्रिकेट को छोड़ दें तो बीते कुछ समय से बाकी के दो फॉर्मेट में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद सामान्य रहा है। भारत को बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा। पिछले दो टी20 वर्ल्ड कप में भी बेहद खराब प्रदर्शन रहा। न तो हम इंग्लैंड की तरह एक रोमांचक टीम हैं और न ही ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरह आक्रामक खेल पा रहे हैं।”

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, “पैसा और पावर होने के बाद भी हम छोटी-छोटी कामयाबी का जश्न मनाने के आदी हो गए हैं और चैम्पियन टीम बनने से कोसों दूर हैं। हर टीम जीतने के लिए ही खेलती है और भारत भी ऐसा ही करता है। लेकिन समय के दृष्टिकोण और रवैया भी खराब प्रदर्शन होने का बड़ा कारण है।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जिनके पति का हुआ निधन, उनको कहा – मुस्लिम से निकाह करो, धर्मांतरण के लिए प्रोफेसर ने ही दी रेप की धमकी: जामिया में...

'कॉल फॉर जस्टिस' की रिपोर्ट में भेदभाव से जुड़े इन 27 मामलों में कई घटनाएँ गैर मुस्लिमों के धर्मांतरण या धर्मांतरण के लिए डाले गए दबाव से ही जुड़े हैं।

‘गालीबाज’ देवदत्त पटनायक का संस्कृति मंत्रालय वाला सेमिनार कैंसिल: पहले बनाया गया था मेहमान, विरोध के बाद पलटा फैसला

साहित्य अकादमी ने देवदत्त पटनायक को भारतीय पुराणों पर सेमिनार के उद्घाटन भाषण के लिए आमंत्रित किया था, जिसका महिलाओं को गालियाँ देने का लंबा अतीत रहा है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -