Sunday, September 1, 2024
Homeविविध विषयअन्य4 मई को खुलेगा देश का सबसे बड़ा IPO, ₹902-949 होगा प्राइस बैंड: जानिए...

4 मई को खुलेगा देश का सबसे बड़ा IPO, ₹902-949 होगा प्राइस बैंड: जानिए LIC आईपीओ में निवेश के लिए क्या है जरूरी

कुमार के मुताबिक प्राइज बैंड 902-949 रुपए रखा गया है, जिसमें पॉलिसी धारकों को 60 रुपए की छूट मिलेगी, जबकि खुदरा निवेशकों और कर्मचारियों के लिए 45 रुपए की छूट का प्रावधान है।

शेयर मार्किट में भारतीय जीवन बीमा निगम लिमिटेड (LIC) के आईपीओ को लेकर निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव तुहिन कांत पांडे ने बुधवार (27 अप्रैल, 2022) को इसके बारे में जानकारी दी। इसमें कहा गया है कि सरकार की इस बीमा कंपनी में 3.5 फीसदी हिस्सेदारी बेचने और करीब 20,557.23 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है। यहाँ बता दें कि पहले इसका आकार 65 हजार करोड़ रुपए रखने का निर्णय किया गया था, जिसे अब बदल दिया गया है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद दीपम के सचिव तुहिन कांता पांडे ने कहा, “एलआईसी का आईपीओ देश का सबसे बड़ा आईपीओ होगा भले ही इसका इश्यू साइज घटाकर दिया गया है। लाॅन्ग टर्म में यह इश्यू निवेशकों के लिए फायदेमंद साबित होगा।” दीपम सचिव तुहिन कांत पांडे ने आगे बताया, “एलआईसी आईपीओ के लिए प्रति शेयर 902 रुपए से 949 रुपए पर प्राइस बैंड निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि हम इसे एलआईसी 3.0 चरण कहेंगे।”

LIC के अध्यक्ष एम. आर. कुमार ने कहा, “एंकर इंवेस्टर्स के लिए 2 मई, 2022 को आईपीओ खुलेगा, जबकि 4 से 9 मई तक आम जनता के लिए ये खुलेगा। इसके अलावा ये बाजार में 17 मई को लिस्ट हो सकता है।” मीडिया से बात करते हुए उन्होंने इसे भारत का सबसे बड़ा आईपीओ भी बताया। कुमार के मुताबिक प्राइज बैंड 902-949 रुपए रखा गया है, जिसमें पॉलिसी धारकों को 60 रुपए की छूट मिलेगी, जबकि खुदरा निवेशकों और कर्मचारियों के लिए 45 रुपए की छूट का प्रावधान है। इस आईपीओ में निवेशक एक लाॅट में कम से कम 15 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं।

तुहिन कांत पांडे ने बताया, “कैपिटल मार्किट के प्रतिकूल हालात के मद्देनजर एलआईसी आईपीओ का आकार बिल्कुल सही है। इससे कैपिटल की कमी नहीं होगी और मॉनेटरी सप्लाई भी बाधित नहीं होगी। एलआईसी का आईपीओ पूरी तरह से ऑफर ऑन सेल होगा। कंपनी इसके जरिए एंकर निवेशकों के लिए 5.929 करोड़ शेयर जारी करेगी। कर्मचारियों के लिए 15.8 करोड़ शेयर और पॉलिसी धारकों के लिए 2.214 करोड़ शेयर रिजर्व रखे गए हैं। इसके अलावा क्यूआईबी के लिए 9.883 शेयर निर्धारित किए गए हैं।

बता दें कि एलआईसी आईपीओ को लेकर पहले केंद्र सरकार की योजना 5 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की थी। इसके तहत कंपनी 31.6 करोड़ शेयर जारी करने वाली थी। लेकिन रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण बाजार में आई उथल-पुथल के मद्देनजर इसका आकार छोटा कर दिया गया। लेकिन सरकार ने भले ही आईपीओ का आकार 65 हजार करोड़ रुपए से घटाकर 21 हजार करोड़ रुपए कर दिया है, फिर भी ये सबसे बड़ा आईपीओ होगा।

गौरतलब है कि देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) में सरकार की 100 फीसदी हिस्सेदारी है। यानी सरकार के पास कंपनी के 632.49 करोड़ शेयर हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जनता की समस्याएँ सुन रहे थे गिरिराज सिंह, AAP पार्षद शहज़ादुम्मा सैफी ने कर दिया हमला: दाढ़ी-टोपी का नाम ले बोले केंद्रीय मंत्री –...

शहजादुम्मा मूल रूप से बेगूसराय के लखमिनिया का रहने वाला है। वह आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता है जो वर्तमान में लखमिनिया से वार्ड पार्षद भी है।

चुनाव आयोग ने मानी बिश्नोई समाज की माँग, आगे बढ़ाई मतदान और काउंटिंग की तारीखें: जानिए क्यों राजस्थान में हर वर्ष जमा होते हैं...

बिश्नोई समाज के लोग हर वर्ष गुरु जम्भेश्वर को याद करते हुए आसोज अमावस्या मनाते है। राजस्थान के बीकानेर में वार्षिक उत्सव में भाग लेते हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -