Friday, September 20, 2024
Homeविविध विषयमनोरंजनकपड़े बदलती हिरोइन की नंगी वीडियो के लिए कैमरा, ‘हिरोइन नाम’ का ही फोल्डर:...

कपड़े बदलती हिरोइन की नंगी वीडियो के लिए कैमरा, ‘हिरोइन नाम’ का ही फोल्डर: राधिका शरतकुमार ने बताया मलयालम फिल्म इंडस्ट्री का एक और सच

रिकॉर्ड किए गए वीडियो को उसी हिरोइन के नाम से बने फोल्डर में सेव किया जाता है। इसके बाद उस मलयालम फिल्म के सेट पर मौजूद लोगों के फोन पर वीडियो शेयर किया जाता है। हिरोइन राधिका ने खुद लोगों को ऐसे वीडियो देखते हुए रंगे हाथ पकड़ा है।

केरल की फिल्म इंडस्ट्री चर्चा में है। इसलिए नहीं कि किसी मलयालम फिल्म ने झंडे गाड़ दिए हैं बल्कि गंदी हरकतों के लिए। हाल-फिलहाल में यौन शोषण के आरोपों से घिरी इस इंडस्ट्री पर लेटेस्ट आरोप लगाया है मलयालम फिल्मों में काम कर चुकीं हिरोइन राधिका सरथकुमार ने। इनके अनुसार कपड़े बदलती हिरोइनों की वीडियो रिकॉर्डिंग की जाती है, फिल्म के सेट पर उस वीडियो को फिर सभी लोग अपने मोबाइल में देखते हैं।

राधिका सरथकुमार (Radhika Sarathkumar) ने बताया कि मलयालम फिल्मों के सेट पर जो कैरावैन (बड़ी सी गाड़ी, जिसमें हीरो-हिरोइन कपड़े बदलने से लेकर मेकअप आदि तक करते हैं, आराम करने के लिए भी जगह होती है) होते हैं, उसमें छिपा कर कैमरा लगा दिया जाता है। जब हिरोइन लोग इसमें अपने कपड़े बदलने जाती हैं तो उनकी नंगी वीडियो रिकॉर्ड कर ली जाती है।

रिकॉर्ड किए गए वीडियो को उसी हिरोइन के नाम से बने फोल्डर में सेव किया जाता है। इसके बाद उस मलयालम फिल्म के सेट पर मौजूद लोगों के फोन पर वीडियो शेयर किया जाता है। राधिका के अनुसार उन्होंने खुद लोगों को ऐसे वीडियो देखते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। इन वीडियो में कपड़े बदलती हिरोइने थीं। इस घटना के बाद राधिका कैरावैन के बजाय किसी कमरे में कपड़े बदलती थीं या मेकअप करती थीं।

मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में सिर्फ हिरोइन लोगों का ही यौन शोषण होता है, ऐसा नहीं है। मलयाली फिल्मों के डायरेक्टर रंजीत (Malayalam director Ranjith) के खिलाफ एक हीरो ने भी अपने साथ किए गए यौन अपराधों के लिए FIR दर्ज करवाई है।

FIR दर्ज करवाने वाले हीरो ने बताया कि फिल्म में काम दिलवाने के बहाने रंजीत ने उन्हें एक फाइव स्टार होटल में बुलाया था। यहाँ उन्होंने पीड़ित हीरो को पूरी तरह से नंगा करवाया। शिकायत के अनुसार, इसके बाद उनके साथ अमानवीय तरीके से यौन शोषण किया गया, जिसका जिक्र भी वो नहीं कर सकते। पीड़ित हीरो के अनुसार उनकी नंगी तस्वीर डायरेक्टर रंजीत ने एक हिरोइन को भी भेजी थी।

आपको बता दें कि मलयालम सिनेमा में जो गंदगी है, उसको लेकर हेमा कमिटी ने एक रिपोर्ट जारी की है। इसके अनुसार वहाँ 15 मर्दों का एक ‘माफिया’ है, जो सब कुछ तय करता है। यह जानना भी जरूरी है कि हेमा कमिटी रिपोर्ट 5 साल पहले ही केरल सरकार के पास पहुँच गई थी, लेकिन इसे अब जाकर सार्वजनिक किया गया है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

चंदन कुमार
चंदन कुमारhttps://hindi.opindia.com/
परफेक्शन को कैसे इम्प्रूव करें :)

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

मनी लॉन्ड्रिंग-टेरर फंडिंग से मोदी सरकार की लड़ाई का मुरीद हुआ FATF, कहा- ED-NIA के काम शानदार: बताया इस्लामी हो या वामपंथी आतंकवाद, सबसे...

रिपोर्ट में भारत के आतंकवाद से निपटने के प्रयासों की प्रशंसा की गई है, खासकर आतंकवादी नेटवर्क को बाधित करने और रोकने के लिए।

‘100 करोड़ लोगों ने खाया बीफ वाला लड्डू, मजा आ गया’: तिरुपति के प्रसाद पर कॉन्ग्रेस समर्थक ने हिंदुओं का उड़ाया मजाक, कहा- अब...

पीयूष मानुष ने अपनी वीडियो में कहा कि कम से कम 100 करोड़ लोग तो तिरुपति गए ही होंगे, क्या उन्हें बीफ पसंद आया।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -