Monday, October 21, 2024
Homeविविध विषयमनोरंजन'आदिपुरुष' पर माफी माँगने से मनोज मुंतशिर का इनकार, बोले- 'मुझसे मत करो सवाल,...

‘आदिपुरुष’ पर माफी माँगने से मनोज मुंतशिर का इनकार, बोले- ‘मुझसे मत करो सवाल, ओम राउत से पूछो’

मनोज मुंतशिर, "मैं माफी बिलकुल नहीं माँगता। माफी से भी बड़ा कुछ होता है... जब आप माफी माँगते हैं तो आप अगली गलती की तैयारी शुरू कर देते हैं। मैं क्षमा माँगने की बजाय इसे एक्शन में बदल रहा हूँ।"

आदिपुरुष में लिखे गए डॉयलाग्स के कारण ट्रोल हो रहे मनोज मुंतशिर ने संवाद के साथ की गई छेड़छाड़ के लिए माफी माँगने से इनकार कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने कहा कि वो माफी नहीं माँगेंगे बल्कि फिल्म में जिन डॉयलाग्स पर विवाद हुआ है, उसको बदलेंगे।

उन्होंने जी न्यूज को दिए इंटरव्यू में कहा, “मैं माफी बिलकुल नहीं माँगता। माफी से भी बड़ा कुछ होता है… जब आप माफी माँगते हैं तो आप अगली गलती की तैयारी शुरू कर देते हैं। मैं क्षमा माँगने की बजाय इसे एक्शन (डॉयलाग) में बदल रहा हूँ।”

उनसे जब एंकर राम शर्मा ने पूछा कि आखिर लक्ष्मण को जब शक्ति लगती है तो वो उन्हें संजीवनी बूटी की जानकारी विभीषण की पत्नी देती है… ऐसा किस जगह से रेफरेंस लेकर दिखाया गया है?

इस पर मनोज ने कहा, “इन किरदारों के लिए आपको ओम राउत से बात करनी होगी। हमारी कहानी रामायण से प्रेरित है। हमारी कहानी रामयण के कुछ हिस्से से है। पूरी रामायण नहीं दिखाई गई है। स्क्रीनप्ले के अडॉप्शन के लिए मुझसे सवाल नहीं होना चाहिए। आपको तो खुली बांह से स्वागत करना चाहिए कि लेखक-निर्माता इस बात को कह रहे हैं कि फिल्म के वो संवाद बदल दिए गए जो आपको पसंद नहीं थे।”

मनोज मुंतशिर ने सवालों का जवाब देने की जगह एंकर को कहा- “आप मुद्दे से भटक रहे हैं।” वो कहते हैं कि वो फिल्म के डॉयलाग्स के लिए जिम्मेदार है अगर स्क्रीनप्ले या किरदारों पर बात करनी है तो फिर इसके लिए ओम राउत से बात करनी चाहिए। जब एंकर ने पूछा कि क्या ऐसे किरदारों का भी डॉयलाग आप लिखते हैं जो होते ही नहीं। इस पर मनोज ने कहा कि आपके सवालों का जवाब आपको अच्छे से ओम राउत देंगे। एक एक चीज का रेफरेंस वो आपको देंगे, लेकिन इसके लिए आपको बात उन्हीं से करनी होगी। उन्होंने सिर्फ कथानक पर यकीन किया और उनके लिखे चरित्रों पर भी संवाद को लिखा।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

भारत में इस्लामी आतंक फैलाने के लिए सिंगापुर-खाड़ी देशों में 13000 लोगों का नेटवर्क, बना रहे थे जिहादी फौज: PFI पर ED डोजियर की...

अब तक PFI के 26 प्रमुख सदस्यों को गिरफ्तार किया जा चुका है और 94 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि जब्त की गई है।

‘आस्था हो तो भगवान निकाल देते हैं रास्ता’: CJI चंद्रचूड़ ने बताया रामजन्मभूमि विवाद के समय कैसे खोजा समाधान, बोले- मैं रोज करता हूँ...

चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा है कि अयोध्या राम जन्मभूमि पर चले मुकदमे में रास्ता निकालने के लिए उन्होंने भगवान का सहारा लिया।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -