क्रिकेट वर्ल्ड कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पाकिस्तान के बड़बोले खिलाड़ियों को सुधर जाओ का संदेश दिया है। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर की मूर्खता पर दुख जताया। उनसे वर्ल्ड कप में भारतीय गेंदबाजों को एक्स्ट्रा लेयर वाली बॉल मिलने के दावे को लेकर सवाल किया गया था।
स्पोर्ट्स फैशन ब्रांड प्यूमा (Puma) के साथ बातचीत में मोहम्मद शमी ने कहा, “मैं कई दिन से सुने जा रहा था, जब से वर्ल्ड कप चल रहा था। पहले तो मैं खेल नहीं रहा था। जब मैं खेला तो 5 विकेट लिए, नेक्स्ट मैच में 4 विकेट लिए, फिर 5 विकेट लिए। कुछ पाकिस्तान के प्लेयर्स को हजम नहीं हो रही ये बात, अब मैं क्या करूँ?”
उन्होंने कहा “उनके (पाकिस्तानी) दिमाग में ये है कि हम बेस्ट हैं, भाई बेस्ट वो होता है जो टाइम पर परफॉर्म करे। मैं उसी को मानता हूँ जो हार्ड वर्क करे, टाइम पर परफॉर्म करे और अपनी टीम के लिए खड़ा रहे। आप उसमें कंट्रोवर्सी बनाए चले जा रहे हो। तुम्हें बॉल कुछ और कलर की मिली, कुछ कम्पनी की बॉल मिल रही है, ICC ने तुम्हें अलग से दे दिया, सुधर जाओ यार, ये क्या है?” आप यह बातचीत नीचे लगे वीडियो में 38 से 45 मिनट के बीच सुन सकते हैं।
दरअसल, वर्ल्ड कप के दौरान मोहम्मद शमी और अन्य भारतीय गेंदबाजों शानदार प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी हसन रजा ने कहा था कि मोहम्मद शामी, मोहम्मद सिराज या जसप्रीत बुमराह अगर सीम या स्विंग करा पा रहे हैं तो इसकी वजह है उनको दी जाने वाली अलग तरह की गेंद। उनके अनुसार इस अलग तरह की गेंद पर कुछ एक्स्ट्रा लेयर या एक्स्ट्रा कोटिंग की गई थी।
4 मिनट के अपने जवाब में हसन रजा ने कहा कि मोहम्मद शामी, मोहम्मद सिराज या जसप्रीत बुमराह जिस तरह से बॉल फेंक रहे हैं, वो एलन डोनल्ड की याद दिला रहा और इसके पीछे वजह यह है कि इनको अलग तरह की गेंद दी जा रही है। हसन के मुताबिक इसके पीछे अंपायर या ICC या BCCI किसी का भी हाथ हो सकता है।
Former Pakistan Test cricketer Hassan Raza thinks the ICC might be giving Indian bowlers a different ball that swings and seams more than the one used by other teams. 🤔
— Tanveer Hassan (@tanveercric56_) November 3, 2023
Do you agree with this statement?pic.twitter.com/Lyq2uDhgOB
इस दावे को लेकर सवाल पूछे जाने पर मोहम्मद शमी ने पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज वसीम अकरम का भी जिक्र किया। अकरम ने भी हसन रजा और पाकिस्तानी फैन्स को इन दावों पर फटकार लगाई थी। उन्होंने बताया था कि अंतरराष्ट्रीय मैच में कैसे गेंद का चुनाव होता है।
शमी ने हसन रजा के दावे पर आश्चर्य जताते हुए कहा कि यदि आप खिलाड़ी न हो। इस स्तर पर आपने खेला नहीं हो। फिर इस तरह के दावे समझ भी आते हैं। लेकिन जब आप पूर्व खिलाड़ी होकर ऐसी बातें करेंगे तो मुझे लगता है कि लोग हँसने के अलावा कोई और काम नहीं करेंगे।
साथ ही उन्होंने दूसरों की सफलता को इंजॉय करने की सीख भी दी। उन्होंने कहा, “मैं तो किसी को ब्लेम नहीं करता हूँ, मैं तो दुआ करता हूँ कि और 10 लोग ऐसा प्रदर्शन करें। मुझे तो कभी जलन होती नहीं। यदि आप दूसरे की सफलता को इंजॉय करना सीख लोगे तो मुझे लगता है कि काफी बेहतर खिलाड़ी बनोगे।” शमी ने इंटरव्यू के दौरान पत्नी हसीन जहाँ के साथ विवाद और मानसिक तनाव पर भी बात की। अपनी क्रिकेट यात्रा के बारे में भी बताया। मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप 2023 में 24 विकेट लिए हैं। उन्हें ICC की टीम में भी शामिल किया गया है।