भारत में स्वच्छ भारत अभियान चलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अमेरिका में बिल और मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन ने बुधवार तड़के प्रतिष्ठित ‘ग्लोबल गोलकीपर अवार्ड’ से सम्मानित किया। प्रधानमंत्री को मोदी को यह अवार्ड स्वयं माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने प्रदान किया।
New York: Prime Minister Narendra Modi receives ‘Global Goalkeeper Award’ for the ‘Swachh Bharat Abhiyan’, from the Bill and Melinda Gates Foundation. Award presented by Bill Gates. pic.twitter.com/Ty1vn92ADg
— ANI (@ANI) September 25, 2019
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, “ये सम्मान मेरा नहीं बल्कि उन करोड़ों भारतीयों का हैं, जिन्होंने स्वच्छ भारत के संकल्प को न केवल सिद्ध किया बल्कि अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में ढाला भी है। महात्मा गाँधी की 150वीं जयंती पर मुझे ये अवार्ड दिया जाना मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से भी बहुत महत्वपूर्ण है। ये इस बात का प्रमाण है कि अगर 130 करोड़ लोगों की जनशक्ति, किसी एक संकल्प को पूरा करने में जुट जाए, तो किसी भी चुनौती पर जीत हासिल की जा सकती है।“
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी को मिला ये सम्मान, हर साल तय किए गए 17 लक्ष्यों में से किसी भी एक पर अच्छा काम करने वाले शख्स को दिया जाता है। अब चूँकि देश में स्वच्छता अभियान चलाकर प्रधानमंत्री मोदी ने हर ओर साफ-सफाई को लेकर जागरुकता फैलाई है, तो वह इसके हकदार हैं।
24 सितंबर को फाउंडेशन ने चौथे वार्षिक ‘गोलकीपर्स ग्लोबल गोल्स अवार्ड्स’ का आयोजन करते हुए कहा, “इस पुरस्कार का उद्देश्य ऐसे राजनीतिक नेता को विशेष सम्मान प्रदान करना है, जिन्होंने अपने देश में या विश्व स्तर पर प्रभावशाली कार्यों के माध्यम से ‘ग्लोबल गोल्स के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की है। “
यहाँ बता दें कि प्रधानमंत्री को यह अवार्ड देश में स्वच्छता अभियान चलाने और उसको सफल बनाने के लिए किए गए अथक प्रयासों के लिए दिया गया है। आज उनकी नीतियों के कारण ही भारत के अधिकांश गाँवों तक शौचालय की सुविधा पहुँची हैं और स्वच्छता को केंद्र में रख कर चलाए गए कई अभियानों के कारण देश में खुले में शौच करने वालों की संख्या में भारी कमी आई है। जिसका लोहा खुद गेट्स फाउंडेशन ने भी माना है।
फाउंडेशन ने पीएम मोदी को अवार्ड दिए जाने पर विरोध करने वालों से एक टूक कहा था कि वह विरोध करने वालों की भावनाओं का सम्मान करते हैं, लेकिन पीएम मोदी ने 50 करोड़ लोगों तक स्वच्छता सम्बंधित सुविधाएँ पहुँचाई हैं और इसीलिए उन्हें अवॉर्ड दिया जाएगा।
Bill and Melinda Gates’ foundation will honor India Prime Minister Narendra Modi with an award despite petitioners asking it to reconsider over concerns about human rights abuses in Kashmir. https://t.co/QYQQ6Zg8i6
— AP West Region (@APWestRegion) September 16, 2019