क्रिकेट विश्व कप 2019 में विजयी रथ पर सवार भारत को बड़ा झटका लगा है। शक्तिशाली ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ शतक जड़ने वाले शिखर धवन तीन हफ़्तों के लिए टीम से बाहर हो गए हैं। अर्थात, सलामी बल्लेबाज़ ‘गब्बर’ अब इस विश्व कप में नहीं खेल पाएँगे। फॉर्म में चल रहे धवन का बाहर जाना टीम के लिए बड़ा झटका है। अंगूठे में चोट के कारण धवन टीम से बाहर हुए हैं। उन्हें यह चोट रविवार (जून 9, 2019) को ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध मैच में लगी थी। इसके बावजूद उन्होंने 117 रन बना कर एक विजयी पारी खेली।
#TeamIndia suffered a huge jolt as opener #ShikharDhawan was ruled out of the remaining part of the #WorldCup2019 with a fractured thumb. Dhawan was hit by a ball from #NathanCoulterNile during his brilliant century against #Australia at The Oval on June 9. pic.twitter.com/tyPBF9zCjc
— IANS Tweets (@ians_india) June 11, 2019
वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच 9 जुलाई और 11 जुलाई को होने वाला है, ऐसे में यह देखना होगा कि धवन उन मैचों में खेल पाते हैं या नहीं। रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओपनर शिखर धवन को तेज गेंदबाज नाथन कुल्टर नाइल की उछाल लेती गेंद लगी थी। सोशल मीडिया पर लोगों ने ऋषभ पन्त को उनकी जगह टीम में बुलाने की माँग तेज़ कर दी है।