गौतम गंभीर के भारतीय क्रिकेट टीम का हेड कोच बनने के बाद श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है, जिस पर साफ तौर पर गौतम गंभीर का असर देखा जा सकता है। श्रीलंका दौरे के लिए भारत की टी-20 और वनडे क्रिकेट टीम का ऐलान हुआ है, जिसमें टी-20 टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है। इसके साथ ही वन-डे सीरीज के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों की वापसी भी हुई है, लेकिन जो सबसे चौंकाने वाली बात है, वो है हार्दिक पांड्या को लीडरशिप रोल से हटाना और शुभमन गिल को टी-20 के साथ ही वन-डे टीम का भी उप-कप्तान बना देना, क्योंकि हार्दिक पांड्या अभी विश्वकप जीतने वाली टीम के उप-कप्तान थे।
गौतम गंभीर का टीम इंडिया के कोच के तौर पर यह पहला दौरा होगा। श्रीलंका दौरे के लिए चुनी गई भारतीय टीम में गौतम गंभीर की छाप दिख रही है। हार्दिक पंड्या की दावेदारी को नजरअंदाज कर सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया जाना इसका सबूत है। हार्दिक पांड्या को वनडे टीम में जगह तक नहीं मिली, उन्हें सिर्फ टी-20 टीम में शामिल किया गया है।
जिम्बाब्वे में डेब्यू करने वाले 4 खिलाड़ी बाहर
विश्वकप जीत के बाद भारत की युवा टीम ने जिम्बॉब्वे का दौरा किया था। इस दौरे पर 5 खिलाड़ियों ने डेब्यू किया था, लेकिन रियान पराग को छोड़कर सभी को बाहर कर दिया गया है। इसमें चौंकाने वाला नाम बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले अभिषेक शर्मा का है, जिन्होंने न सिर्फ शतक बनाया था, बल्कि अहम मौके पर गेंदबाजी करते हुए विकेट भी लिया था। वहीं, साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल और तुषार देशपांडे को भी बाहर कर दिया गया। दरअसल, टीम में सीनियर खिलाड़ियों की वापसी हुई है, ऐसे में सभी को एक साथ जगह नहीं मिल सकती थी। संजू सैमसन, शिवम दुबे, यशस्वी जायसवाल, वाशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ियों को चुना गया है।
श्रीलंका दौरे के लिए भारत की टी20 टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद और मोहम्मद सिराज।
रोहित-विराट की वनडे टीम में वापसी, संभालेंगे कप्तानी
श्रीलंका दौरे के लिए वनडे टीम का ऐलान हुआ है। माना जा रहा था कि इस दौरे पर सीनियर खिलाड़ी नहीं जाएँगे, लेकिन गौतम गंभीर की बतौर कोच पहली सीरीज बेरंग न दिखे, इसके लिए सभी सीनियर खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है, सिवाय रविंद्र जड़ेजा और जसप्रीत बुमराह के। वहीं, केकेआर के कप्तान रहे श्रेयस अय्यर की भी वन-डे टीम में वापसी हुई है, तो लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल की भी। दोनों की गौतम गंभीर से नजदीकियाँ किसी से छिपी नहीं है, साथ ही दोनों बेहतरीन खिलाड़ी भी हैं। इस समय दोनों पूरी तरह से फिट भी हैं। वहीं, ऋषभ पंत की भी बतौर विकेटकीपर वन-डे टीम में वापसी हुई है, तो शुभमन गिल को टी20 की तरह वनडे टीम का उप कप्तान भी बना दिया गया है। टीम की कमान रोहित शर्मा संभालेंगे, तो विराट कोहली भी उनका साथ देने के लिए मौजूद रहेंगे।
भारत की वनडे टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद और हर्षित राणा।