बीती रात (2-3 सितंबर) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एकाउंट हैक कर लिया गया था। फ़िलहाल इसे रिकवर यानी हैकर्स की पहुँच से बाहर निकाला जा चुका है। इस मामले पर ट्विटर की तरफ से भी प्रक्रिया आई है। ट्विटर ने अपना पक्ष रखते हुए यह बात स्वीकारी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्विटर एकाउंट हैक किया गया था।
ट्विटर ने अपनी तरफ से जारी किए गए आधिकारिक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्विटर एकाउंट हैक किया गया था। फ़िलहाल वो इस मामले की जाँच कर रहे हैं। कुछ समय पहले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और एलन मस्क जैसी कई नामी हस्तियों के एकाउंट हैक किए गए थे। उसके बाद बिटकॉइन की माँग की गई थी।
समाचार एजेंसी रॉयटर्स से बात करते हुए ट्विटर ने इस मुद्दे पर जानकारी दी। ट्विटर ने कहा है कि उन्हें पता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एकाउंट के साथ क्या हुआ है। और वो इस मामले को पूरी तरह सुधारने में लगे हुए हैं। हालाँकि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि किसी अन्य ट्विटर एकाउंट के साथ भी ऐसा हुआ है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्विटर एकाउंट पर तमाम तरह की जानकारी साझा की जाती है। विशेष रूप से प्रधानमंत्री मोदी की निजी वेबसाईट narendramodi.in और NaMo App से जुड़े अपडेट्स भी साझा किए जाते हैं। इस पर ट्विटर का साफ़ तौर पर कहना है कि वह इस मामले की पड़ताल में लगे हुए हैं और जल्द ही उन्हें नतीजे हासिल होंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पर्सनल वेबसाइट (www.narendramodi.in) का टि्वटर अकाउंट रात में हैक हो गया था। जॉन विक (John Wick) नाम के हैकर ने अकाउंट हैक करने के बाद कोविड-19 रिलीफ फंड के लिए बिटक्वॉइन में डोनेशन की माँग की।
2-3 सितंबर की रात में 3 बजकर 9 मिनट से 3 बजकर 16 मिनट तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पर्सनल वेबसाइट का टि्वटर अकाउंट हैक रहा। इस दौरान हैकर ने कुल चार ट्वीट किए। इनमें से तीन ट्वीट कोविड-19 रिलीफ फंड के लिए पैसे की माँग को लेकर थी।
रात के 3 बजकर 16 मिनट पर हैकर जॉन विक ने यह बताया कि उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पर्सनल वेबसाइट का ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया है। पेटीएम मॉल की डेटा चोरी में भी इसी हैकर ग्रुप जॉन विक का नाम आया था। साइबर सिक्योरिटी फर्म साइबल ने तब इस बात का दावा किया था। लेकिन PM मोदी के पर्सनल ट्विटर अकाउंट को हैक करने वाले ने अपने आखिरी ट्वीट में इस बात से इनकार किया है।