ट्विटर के सीईओ जैक डोरसी का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट शुक्रवार (अगस्त 30, 2019) दोपहर को हैक कर लिया गया। जिसके बाद उनके आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक के बाद एक कई ट्वीट किए गए, जिनमें से कई पोस्ट में नस्लवाद, धमकी और जबरन वसूली की माँग शामिल है। इसके साथ ही हैकर्स ने कुछ ऐसे पोस्ट को भी रीट्वीट किया जिसमें लिखा था कि नाजी जर्मनी ने कुछ भी गलत नहीं किया है। कई ट्वीट्स आधे घंटे से ज्यादा समय तक उनकी प्रोफाइल पर ही दिखते रहे। बाद में ट्विटर की टेक टीम ने उनके अकाउंट को रिकवर कर लिया। डोर्सी के करीब 42 लाख फॉलोअर्स हैं।
Twitter CEO Jack Dorsey’s account hacked, flooded with racist messages https://t.co/w4BKYRHHZW #FoxBusiness
— Beth (@Boytbab) August 31, 2019
ट्विटर का कहना है कि वो इस घटना की जाँच कर रहा है। कंपनी ने उन अकाउंट्स को सस्पेंड कर दिया, जिन्हें डोर्सी के हैक अकाउंट से रीट्वीट किया गया था। इसके अलावा कुछ अन्य अकाउंट्स को भी शक के आधार पर बंद कर दिया गया। चकल स्क्वाड नाम के एक ग्रुप ने हैकिंग की जिम्मेदारी ली है। जैक का अकाउंट हैक होने के बाद उससे हिटलर के समर्थन और नाजी जर्मनी पर ट्वीट किए गए। इसके अलावा खुद जैक पर नस्लीय टिप्पणी करते हुए मैसेज भी पोस्ट किए गए। एक और ट्वीट में हैकर्स ने ट्विटर के हेडक्वार्टर में बम होने की अफवाह भी उड़ाई। ट्विटर ने बाद में इन सभी मैसेज को डिलीट कर दिया।
We’re aware that @jack was compromised and investigating what happened.
— Twitter Comms (@TwitterComms) August 30, 2019
ट्विटर पर यह ऑनलाइन हमला डोर्सी के यूजर्स से उस वादे के बाद हुआ है, जिसमें उन्होंने सोशल मीडिया से जल्द से जल्द हेट स्पीच खत्म करने की बात कही थी। बता दें कि इससे पहले 2016 में भी डोर्सी का अकाउंट हैक हो चुका है। तब अवरमाइन नाम के एक हैकर ग्रुप ने उनके अकाउंट से कई पोस्ट किए थे।