पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज और टीम के कप्तान रहे वसीम अकरम ने पाकिस्तानी टीम के प्रदर्शन की जम कर आलोचना की है। चेन्नई में विश्व कप टूर्नामेंट के तहत आयोजित मुकाबले में पाकिस्तान की अफगानिस्तान से हार के बाद उन्होंने पाकिस्तानी टीम की फिटनेस पर सवाल उठाए।
इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान को 283 रन का लक्ष्य दिया जो कि अफगानिस्तान ने मात्र 2 विकेट खो कर 1 ओवर शेष रहते हुए पा लिया। इस मैच के बाद पाकिस्तानी टीम के प्रदर्शन की चारों तरफ आलोचना हो रही है।
मैच के बाद एक प्रोग्राम के दौरान पूर्व गेंदबाज वसीम अकरम ने कहा, “आज का यह मैच बड़ा शर्मनाक था। 280-90 का बड़ा स्कोर होता है। फिटनेस लेवल आप देखें, हम चीखें मार रहे हैं तीन हफ्ते से। अब मैं लड़कों के इंडिविजुअली नाम लूँ, इतने-इतने इनके मुँह हो गए हैं, लगता है रोज कोई आठ-आठ किलो कढ़ाइयाँ खा रहे हैं, निहारियाँ खा रहे हैं।”
Legendary pacer @wasimakramlive lashes out at the Pakistan cricket team following their upset defeat against Afghanistan.#ASportsHD #ARYZAP #ThePavilion #CWC23 #ShoaibMalik #MoinKhan #FakhreAlam #MisbahUlHaq #PAKvAFG pic.twitter.com/RZSaVDSXIS
— ASports (@asportstvpk) October 23, 2023
गौरतलब है कि पाकिस्तानी टीम की शारीरिक क्षमताओं पर लगातार प्रश्न उठते आए हैं। टीम की फील्डिंग की भी आलोचना हुई है। अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले के दौरान पाकिस्तानी गेंदबाज अफगान बल्लेबाजों के सामने बेबस नजर आए और ऐसे कोई मौके नहीं निकाल सके जिससे मैच में वो दबदबा बना पाएँ।
वसीम अकरम ने पाकिस्तानी टीम में फिटनेस को लेकर होने वाली लापरवाही को भी इंगित किया। उन्होंने कहा, “कोई टेस्ट होना चाहिए, आप अपने देश के लिए खेल रहे हैं। कोई क्राइटेरिया तो होना चाहिए। इस मामले में मैं मिस्बाह (मिस्बाह-उल-हक) के साथ हूँ, जब वो कोच था तब उसने क्राइटेरिया रखा था।”
इसी प्रोग्राम के दौरान पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर मोईन खान ने भी पाकिस्ताई टीम और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की आलोचना की। उन्होंने कहा कि क्रिकेट बोर्ड में आने वालों को क्रिकेट का कुछ नहीं पता होता। उन्होंने पाकिस्तान के श्रीलंका में हाइब्रिड मॉडल में एशिया कप खेलने की आलोचना की। पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने बाबर आजम से कप्तानी छोड़ने की अपील की।
पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी पाकिस्तानी टीम की आलोचना की। उन्होंने पाकिस्तान की हार को शर्मनाक बताया। उन्होंने कहा कि उनके पास पाकिस्तान की हार को बताने के लिए उनके पास शब्द नहीं है।
I have nothing to say today. pic.twitter.com/aQYDyG21vv
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) October 23, 2023
अफगानिस्तान से पाकिस्तान की हार के बाद सोशल मीडिया पर भी लोगों का गुस्सा फूटा। पाकिस्तानियों ने कहा कि इस कप्तान (बाबर आजम) को जेल भेज दो और इसकी जगह जेल में बंद कप्तान (पूर्व क्रिकेटर इमरान खान) को लेकर आओ।
3. Tactical Meltdown pic.twitter.com/PKR8tPkv4C
— Sensei Kraken Zero (@YearOfTheKraken) October 23, 2023
एक ने भारतीय क्रिकेट फैन्स के सामने स्वीकार किया कि पाकिस्तानी टीम लूजर है।
14. The Meltdown we have all been waiting for pic.twitter.com/uMciAx6thZ
— Sensei Kraken Zero (@YearOfTheKraken) October 23, 2023