Wednesday, September 18, 2024
Homeविविध विषयअन्य25 गेंदों में शतक: 11 चौके, 8 छक्के, एक ओवर में 6 छक्के भी

25 गेंदों में शतक: 11 चौके, 8 छक्के, एक ओवर में 6 छक्के भी

हालाँकि, क्रिकेट के जिस रूप में विल ने यह शतक बनाया है उसे आधिकारिक रूप से पहचान नहीं मिली है, लेकिन अगर ऐसा होता तो वह क्रिस गेल के सबसे तेज़ रिकॉर्ड शतक (2013 आईपीएल में 30 गेंदों पर) के विश्व रिकॉर्ड को पछाड़ देते।

गुरुवार (मार्च 21, 2019) को भारत में जब लोग होली के उत्साह में डूबे हुए थे तब दुबई में विल जैक्स नामक खिलाड़ी क्रिकेट में धुआँधार बल्लेबाजी करके रिकॉर्ड बना रहा था। जिस तरह क्रिकेट के इतिहास में युवराज सिंह और हर्शल गिब्स जैसे खिलाड़ियों ने 6 बॉल पर 6 छक्कों मारकर सबको हैरान कर दिया था बिल्कुल वैसा ही विल जैक्स नामक युवक ने भी कर दिखाया है।

इंग्लैंड की ‘सरे’ टीम के लिए दुबई में T-10 लीग में विल ने जबरदस्त पारी खेलते हुए 30 गेंदों में 105 रन बनाए। इस बीच विल ने 6 गेंदों पर 6 छक्के भी लगाए और पूरी पारी में उनके नाम 8 चौके और 11 छक्के शामिल हुए। विल की मदद से सरे ने 10 ओवरों में 176 रनों की शानदार पारी खेली। जाहिर है जीत ‘सरे’ टीम की ही होनी थी क्योंकि ‘लैंकाशायर’ टीम चाहकर भी इस लक्ष्य तक नहीं पहुँच पाई और 9 विकेट खोकर उसने सिर्फ 81 रन बनाए।

अपनी पारी पर जैक्स का कहना है, “जब तक मैं 98 पर खेल रहा था, तब मुझे विश्वास नहीं था कि मैं 100 रन पूरे कर लूँगा।” उन्होंने कहा कि उन्हें यकीन नहीं था कि 6 बॉल पर 6 छक्के उनसे लग सकते हैं। जब चार छक्के लगे तब उनके दिमाग में चल रहा था कि उन्हें दो और ट्राई करने चाहिए। लेकिन जैसा ही पाँचवा छक्का लगा तो उन्होंने सोच लिया कि उन्हें छठा छक्का भी किसी भी कीमत पर लगाना है और अंत में वह अपना लक्ष्य प्राप्त करने में कामयाब हुए।

20 साल के विल जैक्स की इस पारी को देखकर निश्चित लगता है कि वह आने वाले समय में इंग्लैंड की नेशनल टीम में अपनी जगह बनाएँगे और हर लीग में खेलते नज़र आएँगे। हालाँकि, क्रिकेट के जिस रूप में विल ने यह शतक बनाया है उसे आधिकारिक रूप से पहचान नहीं मिली है, लेकिन अगर ऐसा होता तो वह क्रिस गेल के सबसे तेज़ रिकॉर्ड शतक (2013 आईपीएल में 30 गेंदों पर) के विश्व रिकॉर्ड को पछाड़ देते।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

2800+ घायल, कई मरे…. लेबनान में हिज्बुल्ला सदस्यों के पेजर में एक-एक कर हुए धमाके, ईरानी राजदूत भी लपेटे में आए

लेबनान में हुए सीरियल ब्लास्ट में 8 लोगों की मौत के साथ ईरानी राजदूत सहित 2800 लोग घायल हो गए हैं। हिजबुल्लाह ने इसे इजरायल का हमला बताया है

मम्मी-पापा अफजल गुरु के लिए मरते हैं, जीजा वाले चैनल ने AAP के लिए पहुँचाए ₹17 करोड़: शराब घोटाले का खुलासा होते ही हो...

सिर्फ अरविंद कुमार सिंह ही नहीं, 'इंडिया अहेड न्यूज़' चैनल के सेल्स-मार्केटिंग हेड रहे अर्जुन पांडेय का नाम भी शराब घोटाले की FIR में शामिल है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -