Sunday, April 28, 2024
Homeदेश-समाजजिसने मनोहर को 8 टुकड़ों में काटा, उसके अब्बा मोहम्मद शरीफ का 100 बीघा...

जिसने मनोहर को 8 टुकड़ों में काटा, उसके अब्बा मोहम्मद शरीफ का 100 बीघा जमीन पर कब्जा: हिमाचल के पूर्व CM का खुलासा, कहा- नरमी बरत रही कॉन्ग्रेस सरकार

मनोहर हत्याकांड के आरोपित मोहम्मद शरीफ के बारे में आगे बोलते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि वो हर साल 200 बकरियाँ और भेड़ें बेचता है जबकि उसके पास महज 100 बकरियाँ ही होती हैं।

हिमाचल प्रदेश के चंबा में मुस्लिम लड़की से प्रेम करने वाले दलित युवक मनोहर की हत्या के मामले में भाजपा ने प्रदेश की कॉन्ग्रेस सरकार पर सवाल उठाए हैं। राज्य में कानून-व्यवस्था को ध्वस्त बताते हुए पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू पर मुस्लिम तुष्टिकरण का आरोप लगाया है। पूर्व CM ने आरोपितों पर सरकारी जमीन को कब्ज़ा करने और अवैध कमाई का आरोप लगाया है। 18 जून (रविवार) को किए गए ट्वीट में उन्होंने मामले की जाँच NIA से कराने की माँग की।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने 19 जून (सोमवार) को एक प्रेस कांफ्रेस के दौरान मनोहर हत्याकांड के आरोपित मोहम्मद शरीफ द्वारा कई संदिग्ध आर्थिक लेन-देन का दावा किया है। उन्होंने बताया कि नोटबंदी के दौरान मोहम्मद शरीफ ने बैंकों से न सिर्फ 95 लाख रुपए की अदला-बदली की है बल्कि 2 करोड़ रुपए उसके खाते में भी जमा हुए थे। पूर्व CM के अनुसार, आरोपितों के पास कुल जमीन महज 3 बीघे है लेकिन उन्होंने सरकार की 100 बीघे जमीन पर अवैध कब्ज़ा कर रखा है।

मनोहर हत्याकांड के आरोपित मोहम्मद शरीफ के बारे में आगे बोलते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि वो हर साल 200 बकरियाँ और भेड़ें बेचता है जबकि उसके पास महज 100 बकरियाँ ही होती हैं। ठाकुर ने मनोहर के कातिलों के आपराधिक रिकार्ड और आतंकियों से रिश्तों का भी दावा किया। उदाहरण के तौर पर उन्होंने साल 1998 में चंबा में सतरंडी आतंकी हमले का जिक्र किया जिसमें 35 लोगों की जान गई थी। जयराम ठाकुर का दावा है कि मनोहर केस के आरोपित उस घटना में शामिल थे।

पीड़ित परिवार से मिलने जाने के दौरान खुद को प्रशसन द्वारा रोके जाने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने राज्य सरकार पर मनोहर के हत्यारों का साथ देने का भी आरोप लगाया। जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू से सवाल किया है कि सरकार की तरफ से कोई पीड़ित परिवार से मिलने क्यों नहीं गया। बाद में उन्होंने इसे प्रदेश सरकार द्वारा किया जा रहा तुष्टिकरण बताया। मनोहर हत्याकांड की NIA जाँच माँगते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर इस तरह से अपराध होते रहे तो उनकी पार्टी चुप नहीं बैठेगी।

पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा लगाए गए इन आरोपों पर DC (उपयुक्त) अपूर्व देवगन का बयान सामने आया है। उन्होंने मीडिया से कहा कि आरोपितों के खातों में जमा हुए पैसों की जाँच इनकम टैक्स विभाग से करवाई जाएगी। साथ ही आरोपितों द्वारा संचुरी क्षेत्र में निजी व वन विभाग की जमीन कब्ज़ा कर के मकान बनवाने के आरोपों की भी जाँच करवाई जा रही है। इस बावत उन्होंने राजस्व विभाग को भी निर्देश जारी किए जाने की बात कही।

बताते चलें कि हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में 21 वर्षीय मनोहर 6 जून 2023 से लापता मनोहर का शव पुलिस ने 9 जून 2023 को सलूनी इलाके के एक नाले से बरामद किया। शव के 8 टुकड़े किए गए थे। आरोप है कि रुखसाना नाम की लड़की से प्यार करने की वजह से मोहम्मद शरीफ और उसके साथियों ने पहले मनोहर को बेरहमी से पीटा और बाद में लाश को टुकड़ों में काट कर नाले में फेंक दिया। इस मामले में अभी तक कुल 11 गिरफ्तारियाँ की गईं हैं। घटना से नाराज लोगों ने आरोपितों के घर में आग भी लगा दी थी।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘हम तुष्टिकरण नहीं, संतुष्टिकरण के लिए काम करते हैं’: गोवा में बोले PM मोदी – ये 2 विचारधाराओं के बीच का चुनाव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मोदी कभी चैन से नहीं बैठता है, मोदी मौज करने के लिए पैदा नहीं हुआ है। मोदी दिन-रात आपके सपनों को जीता है। आपके सपने ही मोदी के संकल्प हैं। इसलिए मेरा पल-पल आपके नाम, मेरा पल-पल देश के नाम।

बेटा सनातन को मिटाने की बात करता है, माँ जाती है मंदिर: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की पत्नी दुर्गा स्टालिन ने की श्री...

दुर्गा स्टालिन ने केरल में भगवान गुरुवायुरप्पन के दर्शन कर उन्हें 32 सिक्कों के वजन वाली टोपी अर्पित की थी, तो अब वो आँध्र प्रदेश के तिरुपति के श्री वेंकटेश्वर मंदिर पहुँची हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
417,000SubscribersSubscribe