मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की नेतृत्व वाली तृणमूल कॉन्ग्रेस (TMC) के शासन में पश्चिम बंगाल महिलाओं के लिए कत्लगाह बनता नजर आ रहा है। कोलकाता में महिला डॉक्टर की रेप के बाद वीभत्स तरीके से हत्या का मामला अभी थमा नहीं था कि पूर्वी बर्दवान जिले में एक युवती का गला कटा हुआ शव मिला है। इसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।
युवती की पहचान 22 साल की प्रियंका हंसदा के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को जब्त करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बंगाल पुलिस ने इस संबंध में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज करके जाँच शुरू कर दी है। मृतका के परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह बेंगलुरु के एक शॉपिंग मॉल में काम करती थी। वह 12 अगस्त 2024 को छुट्टी लेकर घर आई थी।
मृतका प्रियंका के परिजनों ने आगे बताया कि बुधवार (14 अगस्त 2024) की देर शाम को वह किसी से मोबाइल पर बात करते हुए घर से निकली थी। इसके बाद से वह लापता हो गई थी। घरवालों ने उसे बहुत खोजने की कोशिश की थी, लेकिन उसका पता नहीं चल पाया था। आखिरकार उसका गला कटा शव उसके घर से एक किलोमीटर दूर एक सुनसान जगह पर मिला है।
Priyanka Hansda,a student of Burdwan university had come out at midnight to take part in ‘Claim the night’ midnight march to protest against the heinous rape and murder of the female resident doctor
— एक भारतीय 😎😎 (@Vinay69455286) August 15, 2024
She was brutally murdered last night.
Horrific would be an understatement. pic.twitter.com/2R9wiM92bC
पीड़िता के परिजनों ने इसे हत्या बताया है। उन्होंने बताया कि किसी का फोन आने के बाद वह घर से गई थी। जब वह काफी देर तक वह घर नहीं लौटी तो उसके मोबाइल पर कॉल किया गया, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। परिजनों का कहना है कि आखिरकार उसका गला रेता हुआ शव बरामद बरामद हुआ है। उसके साथ दुष्कर्म हुआ है या नहीं, उसकी जानकारी सामने नहीं आई है।
वहीं, जिला पुलिस का कहना है कि घर से निकलते समय आखिरी बार वह जिस मोबाइल नंबर पर बात कर रही थी, उसका पता लगाया जा रहा है। पुलिस का यह भी मानना है कि मृतका के परिजनों के बयान से ऐसा लगता है कि मृतका किसी ऐसे व्यक्ति का फोन आने पर अपने घर से गई थी, जिसे वह अच्छी तरह जानती थी।
बंगाल के आसनसोल दक्षिण से भाजपा विधायक अग्निमित्र पॉल का कहना है कि टीएमसी सरकार की निगरानी में महिलाओं के प्रति ये अपराध हो रहे हैं। उन्होंने कहा, “सरकार कब तक ऐसे जघन्य कृत्यों पर आँखें मूँदे रहेगी? अराजकता कब खत्म होगी? हम इस बर्बर कृत्य के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ त्वरित न्याय और सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं। महिलाओं सुरक्षा से अब और समझौता नहीं।”
A shocking incident has shaken the Nadur Jhapanatala Adivasi Para area of Shaktigarh, where the beheaded body of a young woman was discovered. On Wednesday night, around 7:45 PM, the Shaktigarh and Burdwan police rushed to the scene upon receiving the news. The deceased,… pic.twitter.com/NMOs8TGWcG
— Agnimitra Paul BJP (@paulagnimitra1) August 15, 2024
इस घटना को लेकर पॉल ने सोशल मीडिया साइट X (पूर्व में ट्विटर) पर कहा, “शक्तिगढ़ के नादुर झापनतला आदिवासी पारा इलाके में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहाँ एक युवती का सिर कटा शव बरामद हुआ है। बुधवार रात करीब 7:45 बजे खबर मिलते ही शक्तिगढ़ और बर्दवान पुलिस मौके पर पहुँची। मृतका की पहचान 25 वर्षीय प्रियंका हांसदा के रूप में हुई है।”
उन्होंने आगे कहा, “अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्का बनर्जी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। प्रियंका नादुर गाँव की रहने वाली थी। उसके पिता सुकांत हंसदा ने बताया कि इलाके में उनकी एक टेलरिंग की दुकान है। बुधवार की शाम को उसने अपने परिवार को बताया कि वह बाथरूम जा रही है। जब वह काफी देर तक वापस नहीं लौटी तो उसकी माँ ने जाकर देखा तो बाथरूम खाली था।”
पश्चिम बंगाल भाजपा के महासचिव अग्निमित्र ने आगे कहा, “काफी खोजबीन के बाद खेत में उसका खून से लथपथ, सिर कटा शव मिला। इस वीभत्स घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। एडिशनल एसपी अर्का बनर्जी ने बताया कि जांच अभी शुरुआती चरण में है और समय आने पर और जानकारी सामने आएगी।”