Saturday, November 16, 2024
Homeदेश-समाज'केवल दो नर ना अघाते थे, धृतराष्ट्र-विदुर सुख पाते थे': बाढ़ से 29 की...

‘केवल दो नर ना अघाते थे, धृतराष्ट्र-विदुर सुख पाते थे’: बाढ़ से 29 की मौत, 1.3 लाख छात्रों की परीक्षाएँ रद्द

केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि गृह मंत्रालय सभी बाढ़ प्रभावित राज्यों से संपर्क में है और बिहार की माँग के बाद राज्य में एनडीआरएफ की अतिरिक्त टीमें भेजी जा रही हैं। कुल मिला कर एनडीआरएफ की 19 टीमें बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगी हुई हैं।

पटना में बाढ़ से हालात विकट होते जा रहे है। स्थिति यह है कि अधिकतर मंत्रियों के घर में पानी घुस चुका है। केंद्रीय मंत्री और पटना साहिब से सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि एक हेलीकॉप्टर दिल्ली से और एक गोरखपुर से पटना भेजा गया है। इनका इस्तेमाल रहत सामग्री के वितरण में किया जाएगा। पानी बाहर निकालने के लिए बिहार आपदा प्रबंधन विभाग ने कोल इंडिया से 2 हाई-पॉवर पम्पिंग मशीन की माँग की है। साथ ही विभाग ने कहा है कि बाढ़ प्रभावित इलाक़ों में बिजली सप्लाई बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

इस बीच, अब लोगों को गुस्सा भी फूटने लगा है। पटना के कदमकुआँ-नाला रोड जाम कर पीने का पानी और बिजली के लिए विरोध-प्रदर्शन किया गया। बिहार सरकार के अधिकारियों ने कहा है कि उन्होंने 1975 के बाद से ही पटना में बाढ़ के ऐसे हालात नहीं देखे। भारी बारिश के कारण मगध यूनिवर्सिटी की परीक्षाएँ भी रद्द कर दी गई हैं। इस परीक्षा से क़रीब 1.33 लाख छात्र जुड़े हुए हैं, जिनकी परीक्षाएँ अब दुर्गा पूजा ख़त्म होने के बाद ही पूरी हो पाएँगी। स्थिति पर लगातार नज़र बनाए रखने के लिए गया में आपदा प्रबंधन विभाग ने एक कण्ट्रोल रूम स्थापित किया है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि यह प्रकृति का प्रकोप है, जिसके आगे मनुष्य अक्सर असहाय हो जाता है। नीतीश ने कहा, “सबसे बड़ी समस्या तो यह है कि किसी को इस बारे में कुछ नहीं पता कि यह मूसलाधार बारिश कब तक जारी रहेगी?” सीएम ने कहा कि मौसम विभाग भी ऐसी स्थिति में असहाय है। नीतीश ने बताया कि मौसम विभाग समय के साथ अलग-अलग अनुमान लगा रहा है और कोई सटीक निष्कर्ष सामने नहीं आ रहा। गंडक, कोशी, गंगा, बागमती और महानंदा- इन सभी नदियों का जलस्तर तेज़ी से आगे की तरफ़ बढ़ रहा है।

सोशल मीडिया पर एक फोटो भी वायरल हो रहा है, जिसमें नीतीश कुमार और सुशील मोदी का पोस्टर डूबता हुआ दिख रहा है। लोगों ने इस फोटो को लेकर तंज कसा। लोगों ने राज्य सरकार के कर्ता-धर्ता की निष्क्रियता पर सवाल खड़े किए और इसके लिए लोगों को इस पोस्टर से अच्छा उदाहरण क्या मिल सकता था? इसके लिए लोगों ने दिनकर रचित ‘रश्मिरथी’ की इन पंक्तियों का इस्तेमाल किया:

थी सभा सन्न, सब लोग डरे,
चुप थे या थे बेहोश पड़े।
केवल दो नर ना अघाते थे,
धृतराष्ट्र-विदुर सुख पाते थे।

केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि गृह मंत्रालय सभी बाढ़ प्रभावित राज्यों से संपर्क में है और बिहार की माँग के बाद राज्य में एनडीआरएफ की अतिरिक्त टीमें भेजी जा रही हैं। कुल मिला कर एनडीआरएफ की 19 टीमें बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगी हुई हैं। पिछले 2 दिनों में 29 लोगों के मौत की ख़बर है। अन्य शहरों में भी स्थिति भयावह है। जहाँ गया में एक घर ढहने से 6 लोग मारे गए, वहीं नालंदा में बाढ़ में 3 लोग बाह गए।

ट्रेनों का परिचालन ठप्प पड़ा हुआ है। कुल 26 ट्रेनें रद्द की जा चुकी हैं। इसके अलावा 20 अन्य ट्रेनों का रूट बदला गया है। पटना के अधिकतर इलाक़ों में लोगों के छाती की ऊँचाई तक पानी भरा पड़ा है। लाचार बिहार सरकार और लचर इंफ्रास्ट्रक्चर के कारण यहाँ का प्रशासन अब भारतीय वायुसेना से मदद की आस में बैठा है। कॉन्ग्रेस सांसद अखिलेश सिंह ने नीतीश कुमार के इस्तीफे की माँग करते हुए कहा कि वह लोगों के लिए उचित व्यवस्था करने में विफल साबित हुए हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

PM मोदी ने कार्यकर्ताओं से बातचीत में दिया जीत का ‘महामंत्र’, बताया कैसे फतह होगा महाराष्ट्र का किला: लोगों से संवाद से लेकर बूथ...

पीएम नरेन्द्र मोदी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश के कार्यकर्ताओं से बातचीत की और उनको चुनाव को लेकर निर्देश दिए हैं।

‘पिता का सिर तेजाब से जलाया, सदमे में आई माँ ने किया था आत्महत्या का प्रयास’: गोधरा दंगों के पीड़ित ने बताई आपबीती

गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस में आग लगाने और 59 हिंदू तीर्थयात्रियों के नरसंहार के 22 वर्षों बाद एक पीड़ित ने अपनी आपबीती कैमरे पर सुनाई है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -