दिल्ली में मरकज़ का भंडाफोड़ होने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमितों की तादाद अचानक बढ़ी है। अब इसी कड़ी में हर दिन आँकड़ों में इजाफा हो रहा है। पिछले 24 घंटों की यदि बात करें तो दिल्ली में 356 नए मामले आए हैं। इन नए मामलों में 325 लोगों का संबंध निजामुद्दीन स्थिति मरकज़ से है। बता दें, इन नए मामलों के साथ दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1510 तक पहुँच गई है। जिनमें से 1071 मामले तबलीगी जमात से संबंध रखते हैं।
356 new #Coronavirus positive cases reported in Delhi today, including 325 positive cases-Under Special Operations),4 deaths today. Total no.of positive cases in national capital rises to 1510(including 1071 positive cases-Under Special Operations), total death toll 28:Delhi govt pic.twitter.com/IKtUUTSxwY
— ANI (@ANI) April 13, 2020
हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक बीते 24 घंटे में 4 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। इसके साथ ही अबतक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 28 हो गई है। वहीं 30 लोग कोविड-19 से ठीक भी हुए हैं। हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, 1510 में से 377 मामलों की या तो ट्रेवल हिस्ट्री रही है या वे किसी कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आकर संक्रमित हुए हैं। वहीं 62 लोग इस बीमारी की चपेट में कैसे आए हैं, इसकी अभी जाँच चल रही है।
दिल्ली सरकार के अनुसार, राजधानी में अभी तक 15032 लोगों की कोरोना टेस्टिंग हुई है। इसमें से 1510 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं जबकि 12283 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव रही है। फिलहाल 1008 सैंपल के रिजल्ट आने बाकी हैं। इसके अलावा सरकार ने 2,456 लोगों को दिल्ली के 16 सेंटर्स में क्वारंटाइन किया है। जानकारी के अनुसार दिल्ली सरकार प्रति 10 लाख व्यक्ति 744 लोगों की कोरोना टेस्ट कर रही है।
यहाँ बता दें कि दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रस्तुत आँकड़ों के अनुसार, कई निजी अस्पतालों के अलावा, 8451 सरकारी अस्पतालों में 1,451 कोविड-19 रोगियों का इलाज किया जा रहा है। इनमें से 49 रोगियों की गहन देखभाल की जा रही है, जबकि 5 वेंटिलेटर पर हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन अस्पतालों की निगरानी की कुल क्षमता 2,406 है।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली के 11 जिलों में से 9 जिले कोरोना वायरस के संक्रमण के नजरिए से बेहद संवेदनशील हैं। जिसके कारण इनके 47 इलाकों को कंटेनमेंट घोषित करने के साथ सील कर दिया गया है। बीते 24 घंटे में कंटेनमेंट की संख्या चार बढ़ी है। इनमें से तीन पश्चिमी जिले में और एक मध्य जिले में आता है।