Saturday, July 27, 2024
Homeदेश-समाजदिल्ली: 356 कोरोना संक्रमितों में से 325 तबलीगी जमात से, पिछले 24 घंटों का...

दिल्ली: 356 कोरोना संक्रमितों में से 325 तबलीगी जमात से, पिछले 24 घंटों का आँकड़ा, कुल 1510 में 1071 मरकज से

दिल्ली सरकार के अनुसार, राजधानी में अभी तक 15032 लोगों की कोरोना टेस्टिंग हुई है। इसमें से 1510 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं जबकि 12283 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव रही है। फिलहाल 1008 सैंपल के रिजल्ट आने बाकी हैं। इसके अलावा सरकार ने 2,456 लोगों को दिल्ली के 16 सेंटर्स में क्वारंटाइन किया है।

दिल्ली में मरकज़ का भंडाफोड़ होने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमितों की तादाद अचानक बढ़ी है। अब इसी कड़ी में हर दिन आँकड़ों में इजाफा हो रहा है। पिछले 24 घंटों की यदि बात करें तो दिल्ली में 356 नए मामले आए हैं। इन नए मामलों में 325 लोगों का संबंध निजामुद्दीन स्थिति मरकज़ से है। बता दें, इन नए मामलों के साथ दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1510 तक पहुँच गई है। जिनमें से 1071 मामले तबलीगी जमात से संबंध रखते हैं।

हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक बीते 24 घंटे में 4 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। इसके साथ ही अबतक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 28 हो गई है। वहीं 30 लोग कोविड-19 से ठीक भी हुए हैं। हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, 1510 में से 377 मामलों की या तो ट्रेवल हिस्ट्री रही है या वे किसी कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आकर संक्रमित हुए हैं। वहीं 62 लोग इस बीमारी की चपेट में कैसे आए हैं, इसकी अभी जाँच चल रही है।

दिल्ली सरकार के अनुसार, राजधानी में अभी तक 15032 लोगों की कोरोना टेस्टिंग हुई है। इसमें से 1510 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं जबकि 12283 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव रही है। फिलहाल 1008 सैंपल के रिजल्ट आने बाकी हैं। इसके अलावा सरकार ने 2,456 लोगों को दिल्ली के 16 सेंटर्स में क्वारंटाइन किया है। जानकारी के अनुसार दिल्ली सरकार प्रति 10 लाख व्यक्ति 744 लोगों की कोरोना टेस्ट कर रही है।

यहाँ बता दें कि दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रस्तुत आँकड़ों के अनुसार, कई निजी अस्पतालों के अलावा, 8451 सरकारी अस्पतालों में 1,451 कोविड-19 रोगियों का इलाज किया जा रहा है। इनमें से 49 रोगियों की गहन देखभाल की जा रही है, जबकि 5 वेंटिलेटर पर हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन अस्पतालों की निगरानी की कुल क्षमता 2,406 है।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली के 11 जिलों में से 9 जिले कोरोना वायरस के संक्रमण के नजरिए से बेहद संवेदनशील हैं। जिसके कारण इनके 47 इलाकों को कंटेनमेंट घोषित करने के साथ सील कर दिया गया है। बीते 24 घंटे में कंटेनमेंट की संख्या चार बढ़ी है। इनमें से तीन पश्चिमी जिले में और एक मध्य जिले में आता है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘तुम कोटा के हो ब#$द… कोटा में रहना है या नहीं तुम्हें?’: राजस्थान विधानसभा में कॉन्ग्रेस विधायक ने सभापति और अधिकारियों को दी गाली,...

राजस्थान कॉन्ग्रेस के नेता शांति धारीवाल ने विधानसभा में गालियों की बौछार कर दी। इतना ही नहीं, उन्होंने सदन में सभापति को भी धमकी दे दी।

अग्निवीरों को पुलिस एवं अन्य सेवाओं की भर्ती में देंगे आरक्षण: CM योगी ने की घोषणा, मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ सरकारों ने भी रिजर्वेशन...

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी और एमपी एवं छत्तीसगढ़ की सरकार ने अग्निवीरों को राज्य पुलिस भर्ती में आरक्षण देने की घोषणा की है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -