देश कोरोना वायरस की दूसरी लहर से जूझ रहा है। इस संकट से निपटने के लिए कई मंत्रालय, निगम और संगठन एक साथ आए हैं। इस बीच रेल मंत्रालय की तरफ से लगभग 64,000 बेड और 4000 कोविड केयर कोच विभिन्न राज्यों के उपयोग के लिए उपलब्ध कराए गए हैं।
169 Covid Care Coaches in use in different parts of India now
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) April 27, 2021
Nearly 64000 beds kept ready by Railways for utilisation by Stateshttps://t.co/aXCDGQArii pic.twitter.com/XxvqIzQ3cV
रेल मंत्रालय की एक विज्ञप्ति के अनुसार, लगभग 169 कोच पहले ही कोविड केयर के लिए विभिन्न राज्यों को सौंप दिए गए हैं। रेलवे को अब नागपुर से कोविड केयर की डिमांड हुई है, जहाँ लगभग 6000 नए कोरोना वायरस के मामले रोजाना सामने आ रहे हैं।
समझौते को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए मंडल रेल प्रबंधक, नागपुर और नागपुर नगर निगम के आयुक्त के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं। रेलवे 11 कोचों के साथ एक कोविड केयर रेक तैनात करने के लिए तैयार है, जिसमें प्रत्येक कोच में कम से कम 16 मरीजों को समायोजित करने की क्षमता वाले संशोधित स्लीपर्स शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, कोच में राज्य स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा प्रदान की जाने वाली सभी आवश्यक चिकित्सा बुनियादी सुविधाएँ उपलब्ध होंगी। महाराष्ट्र राज्य ने भी अजनी ICD क्षेत्र में अलगाव के कोच जुटाने की माँग रखी है।
नंदुरबार में अप्रैल के मध्य में लगभग 94 कोचों के साथ रेलवे कोविड केयर फैसिलिटी उपलब्ध कराई गई थी, जहाँ वर्तमान में 57 मरीजों के लिए सुविधा उपलब्ध है।
Railways has started operating isolation coaches in Nandurbar, Maharashtra with extensive provisions for COVID-19 patients
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) April 19, 2021
This will ensure:
🚑 Ease of movement of ambulances
🏥 Complete medical facilities
🔂 Independent isolation wards
💧Temperature controlled coaches pic.twitter.com/brs10dkWWT
राज्यों की माँग के अनुसार, नागपुर, भोपाल, अजनी ICD, तिवारी (निकट इंदौर) में कोविड केयर कोच की भी व्यवस्था की गई है।
इंदौर के पास टिही में 20 कोविड केयर कोच में ऑक्सीजन सिलेंडरों से सुसज्जित लगभग 320 बिस्तरों की व्यवस्था भारतीय रेलवे द्वारा की गई है।
At the Tihi station in Indore, 320 beds have been arranged by the Indian Railways in 20 Covid Care Coaches. These coaches are equipped with other facilities including oxygen cylinders for patients.@RailMinIndia pic.twitter.com/agIG8vbM6P
— Prasar Bharati News Services पी.बी.एन.एस. (@PBNS_India) April 27, 2021
कोविड -19 उपचार की आवश्यकता वाले रोगियों के प्रबंधन के लिए दिल्ली की क्षमता को बढ़ाते हुए, रेलवे ने दिल्ली के सरकार की 75 कोविड केयर कोचों की माँग को पूरा किया है, जिसमें शकूरबस्ती में 50 कोच और आनंद विहार स्टेशनों पर 25 कोच लगाकर 1200 बेड की क्षमता है।
Govt under PM @NarendraModi leading the fight against COVID-19: 50 COVID-19 isolation coaches with 800 beds ready at Shakur Basti Station & 25 coaches will be available at Anand Vihar Station in Delhi. Railways can setup >3 lakh isolation beds across the country on States’ demand pic.twitter.com/b9ehFnEgfI
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) April 18, 2021