जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में एक बार फिर से वामपंथी और एबीवीपी के सदस्यों में झड़प की खबर सामने आई है। ये घटना राम नवमी के अवसर पर घटी। एबीवीपी ने आरोप लगाया कि वामपंथी छात्र राम नवमी की पूजा करने से लोगों को रोक रहे थे। वहीं वामपंथियों ने कहा कि एबीवीपी वालों ने उन्हें नॉन वेज खाने से रोका।
सोशल मीडिया पर इस झड़प की वीडियो सामने आई है। कई छात्रों के सिर और हाथ से खून बहता दिख रहा है। यहाँ दोनों ही गुट अपने-अपने पक्ष रख रहे हैं।
वामपंथियों ने डाला पूजा में विघ्न: ABVP का आरोप
एबीवीपी के छात्रों ने आरोप लगाया है कि कावेरी हॉस्टल में रहने वाले छात्रों ने राम नवमी के दिन पूजा का आयोजन किया था जिसकी सूचना तीन दिन पहले ही पोस्टर लगाकर दी गई थी। बावजूद इसके वामपंथियों द्वारा पूजा के दौरान विघ्न डालने का काम हुआ। जिसके चलते जो पूजा 3:30 पर शुरू होनी थी वो 5 बजे हुई।
एबीवीपी का आरोप है कि नॉन-वेज को मुद्दा बनाना वामपंथियों की साजिश थी। वह लोग हॉस्टल में राम नवमी मना रहे थे और उसी समय इफ्तार का कार्यक्रम भी यूनिवर्सिटी में चल रहा था। हालाँकि, ये वामपंथियों से बर्दाश्त नहीं हुआ और उन्होंने नॉन वेज को मुद्दा बनाकर माहौल बिगाड़ दिया।
छात्रों को नॉन वेज खाने से रोका- जेएनयू हिंसा पर वामपंथी दल का पक्ष
बता दें कि जेएनयू में हुई हिंसा पर वामपंथी छात्र अपना पक्ष रख रहे हैं। JNU स्टूडेंट यूनियन की अध्यक्ष आयशी ने एबीवीपी पर इल्जाम लगाते हुए दावा किया कि एबीवीपी ने पहले कावेरी हॉस्टल में नॉन वेज प्रतिबंधित करने का प्रयास किया, मगर जब बाकी छात्र इसके विरोध में खड़े हुए तो ‘संघी गुंडों’ ने हिंसा भड़का दी और छात्रों को गंभीर चोटे आई। उन्होंने अपने दावे के साथ कई तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें छात्रों के सिर से खून निकल रहा है। आयशी ने दावा किया कि एबीवीपी ने मेस कर्मचारियों पर भी हमला किया।
#SOSJNU
— Aishe (ঐশী) (@aishe_ghosh) April 10, 2022
Friends, ABVP does it again. First they tried to impose non veg ban to everybody in Kaveri Hostel, and when common students stood up against #FoodFascism, the Sanghi goons resorted to all out violence. Students are facing serious wounds. https://t.co/OYpslzf46N
इस बीच एबीवीपी ने भी एक वीडियो शेयर की है जिसमें उनके कार्यकर्ता के हाथ से खून बह रहा है। एबीवीपी जेएनयू का कहना है, “वामपंथियों ने एबीवीपी कार्यकर्ताओं और सामान्य छात्रों पर हमला किया जिसमें एबीवीपी सदस्य रवि राज गंभीर रूप से घायल हो गए।”
Leftists, Communists have attacked ABVP activists and common students of JNU. ABVP Activist Ravi Raj severely injured this Naxali attack #CommunistViolenceDownDown pic.twitter.com/d3Z0rq8Z9z
— ABVP JNU (@abvpjnu) April 10, 2022